Assembly Election 2023 Live: राजस्थान में आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी दलों ने झोंकी ताकत

Rajasthan Election: राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इस बार चुनाव में कांग्रेस और BJP के बीच कड़ा मुकाबला है. 2018 में हुए चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिला था.

एबीपी लाइव Last Updated: 23 Nov 2023 02:45 PM
Chhattisgarh Election 2023: 15 सीटों से आगे नहीं बढ़ेगी बीजेपी - भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने चुनाव परिणाम को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा, "बीजेपी 15 सीटों से ज्यादा पर जीत दर्ज नहीं कर पाएगी." 





Kolkata Politics: महुआ मोइत्रा को लोकसभा से हटाना चाहती है बीजेपी - ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का कहना है कि, "बीजेपी की योजना महुआ मोइत्रा को लोकसभा से हटाने की है. इससे उन्हें चुनाव से पहले और अधिक लोकप्रिय होने में मदद मिलेगी. वह जो संसद के अंदर बोलती थीं, अब वह बाहर बोलेंगी."





Telangana Election 2023: केसीआर कर रहे तुष्टीकरण की राजनीति - जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार (23 नवंबर) को एक जनसभा में कहा, ''पीएम मोदी जो पैसा यहां भेजते हैं, केसीआर की भ्रष्ट सरकार ने उसे लोगों तक पहुंचने नहीं देती है. हमें इस सरकार को बदलना है और यहां बीजेपी को चुनना है. आज तेलंगाना में सबसे ज्यादा महंगाई है. केसीआर यहां तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. पीएम मोदी संतुष्टि की राजनीति कर रहे हैं."





Telangana Election 2023: कांग्रेस तेलंगाना में हजारों मौत के लिए जिम्मेदार - केटीआर

तेलंगाना के मंत्री और बीआरएस के नेता केटीआर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, "मैं मल्लिकार्जुन खरगे जी से यह कहना चाहता हूं कि उन्हें राज्य के इतिहास को समझना चाहिए. कांग्रेस 1956 से लेकर 2014 तक हजारों लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार है. कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना के युवाओं की हत्या की है. उनके हाथ उनके खून से रंगे हैं. भले ही खरगे जी इसे स्वीकार करें या न करें, लेकिन तेलंगाना के लोग इसे अच्छी तरह से जानते हैं."





Rajasthan Election 2023: मोदी का गहलोत सरकार पर हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (23 नवंबर) को राजस्थान के देवगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा. लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने जनसभा में मौजूद भीड़ को देखकर कहा, “आज मैं इस जनसभा में पुरुष और महिलाओं की इतनी भीड़ देखकर आश्चर्यचकित हूं. मैं इतनी बड़ी तादात में हम सबको आशीर्वाद देने के लिए आने वालों को आभार और माताओं व बहनों को प्रणाम करता हूं.

Rajasthan Election 2023: 25 के बाद बीजेपी यहां नहीं दिखाएगी मुंह

राजस्थान में मतदान से पहले सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, "25 तारीख के बाद बीजेपी यहां मुंह नहीं दिखाएगी."





Rajasthan Election 2023: विफल और नाकाम है राजस्थान की कांग्रेस सरकार, बीजेपी की वापसी तय है - अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार (23 नवंबर) को जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरा उन्होंने कांग्रेस और राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा, “राजस्थान की कांग्रेस सरकार विफल और नाकाम है. मैं विश्वास के साथ कह रहा हूं कि राजस्थान में अगली सरकार बीजेपी की बननी तय है.”

Rajasthan Election 2023: दिव्यांग मतदाता के लिए भी खास इंतजाम

राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए चुनाव आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी खास व्यवस्था की है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक दिव्यांग मतदाता बूथ बनाया जाएगा. इन मतदान केंद्रों पर वोटिंग कराने की जिम्मेदारी भी दिव्यांग कर्मचारियों के ऊपर ही होगी. 


Rajasthan Election 2023: हर विधानसभा क्षेत्र में होंगे 8-8 महिला बूथ

राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने खास तैयारी की है. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर जिले की हर विधानसभा सीट पर 8-8 महिला बूथ बनाए जाएंगे. खास बात ये होगी कि इन पर तैनात सभी स्टाफ महिलाएं होंगी. इसी तरह हर विधानसभा क्षेत्र में 8-8 यूथ पोलिंग बूथ भी बनाए जाएंगे. इन पर सिर्फ युवाओं की ही तैनाती होगी.

Telangana Election 2023: किसान विरोधी हैं कांग्रेस और बीजेपी -इंद्रकरण रेड्डी

तेलंगाना के वन मंत्री अल्लोला इंद्रकरण रेड्डी ने कहा कि "कांग्रेस और भाजपा दोनों किसान विरोधी पार्टियां हैं और सत्ता में आने पर दोनों पार्टियां कृषि जरूरतों के लिए बिजली की आपूर्ति पर रोक लगा देंगी."

Telangana Election 2023: कांग्रेस और बीआरएस कार्यकर्ता में फिर झड़प, 1 घायल

तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान एक बार फिर बीआरएस और कांग्रेस के नेता आपस में भिड़ गए. इस झड़प में एक कार्यकर्ता घायल हुआ है. बीआरएस एमएलसी कविता ने गुरुवार (23 नवंबर) को कांग्रेस नेताओं पर बीआरएस कैडर पर हमला करने का आरोप लगाया है.





बैकग्राउंड

Assembly Election 2023 Live Update: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे प्रचार का दौर गुरुवार (23 नवंबर) शाम 6 बजे थम जाएगा. इसके बाद कहीं भी रोड शो, जुलूस, रैली और सभा आदि आयोजित करने की अनुमति नहीं होगी. अगर कोई भी प्रत्याशी चुनाव प्रचार करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


इन सबके बीच चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज (23 नवंबर) भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. दोनों ही दलों की तरफ से आज राजस्थान में कई बड़े नेता जनसभा और रैली को संबोधित करने आएंगे. आज राज्य में नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे जैसे कई बड़े नेता अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे.


पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम


पीएम आज राजस्थान में तीन कार्यक्रमों शामिल होंगे. वह देवगढ़ में करीब 12:30 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह शाम 4 बजे श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में दर्शन और पूजा करने के लिए मथुरा पहुंचेंगे. मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मोदी संत मीराबाई की 525वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शाम 4:30 बजे शामिल होंगे.


अमित शाह करेंगे दो रोड शो


आज (23 नवंबर) चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अमित शाह भी राजस्थान में रहेंगे. यहां वह जयपुर में सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद वह दोपहर 1 बजे निम्हाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ में एक रोड शो करेंगे. यहां से निकलकर वह नाथद्वारा पहुंचेंगे और 2:30 बजे एक और रोड शो में शामिल होंगे. अमित शाह दोनों रोड शो को करने के बाद श्रीनाथ जी मंदिर जाएंगे और वहां शाम 4 बजे पूजा अर्चना करेंगे.


कांग्रेस के दिग्गज भी मैदान में


बीजेपी की तरह ही कांग्रेस ने भी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अपने बड़े नेताओं को उतारा है. पार्टी की तरफ से राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी और कई दूसरे बड़े नेता आज रैली, जनसभा और रोड शो के जरिये वोटर्स को लुभाने की कोशिश करेंगे.


ये भी पढ़ें


Tiger 3 Box Office Collection Day 11: हर दिन घट रही कमाई के बावजूद 250 करोड़ पार करने से इंचभर दूर है Tiger 3, जानें 11वें दिन का कलेक्शन

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.