Assembly Election 2023 Live: 'लोग मेरे काम के लिए वोट करेंगे, मुख्यमंत्री के लिए क्यों छोड़ दूं दावा'... सीएम रेस पर बोले गहलोत

Election News: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल दावे कर रहे हैं. इस बीच मौजूदा सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि कांग्रेस इस बार कई रेकॉर्ड तोड़ेगी.

एबीपी लाइव Last Updated: 26 Oct 2023 02:42 PM
MP Assembly Election 2023: टिकट को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा

मध्य प्रदेश चुनाव के लिए टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भोपाल में पार्टी कार्यालय के बाहर गुरुवार को विरोध-प्रदर्शन किया. एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी ने उज्जैन और इंदौर डिविजन से मेघवाल-सूर्यवंशी समुदाय के किसी भी व्यक्ति को टिकट नहीं दिया है.





Nishikant Dubey: एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुए निशिकांत दुबे

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप लगाने वाले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे गुरुवार (26 अक्टूबर) को लोकसभा एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुए. इस दौरान उन्होंने कहा, दस्तावेजों में सच्चाई है. बता दें कि एथिक्स कमेटी इस मामले की जांच कर रही है.





UP Politics: आजम खान से मिले अजय राय

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय गुरुवार (26 अक्टूबर) को आजम खान से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा, ''हम इंसानियत के नाते आजम खान से मिलने आए हैं. जिस तरह से बीजेपी सरकार उनके परिवार और उन पर अत्याचार कर रही है, कांग्रेस पार्टी उन्हें नैतिक समर्थन देने के लिए यहां है. इस कठिन समय में हम उनके साथ खड़े हैं.''





Telangana Assembly Election 2023: बीजेपी ने की बीआरएस विधायक की गिरफ्तारी की मांग

एक न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान बीजेपी उम्मीदवार का गला दबाने के मामले में तेलंगाना बीजेपी हमलावर हो गई है. बीजेपी ने बीआरएस विधायक के खिलाफ केस दर्ज करने औऱ उसे गिरफ्तार करने की मांग की है.





Chhattisgarh Election 2023: प्रत्याशियों के समर्थन में कलेक्ट्रेट पहुंचे भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने वाले पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में गुरुवार (26 अक्टूबर) को रायपुर कलेक्टरेट पहुंचे. कांग्रेस के किसान ऋण माफी के चुनावी वादे पर भाजपा नेता एचडीबी सरमा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, "उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि उनकी पत्नी को सरकार से सब्सिडी के रूप में 10 करोड़ रुपये कैसे मिले."

Rajasthan Assembly Election 2023: अशोक गहलोत के बेटे को ईडी ने किया तलब, सीएम करेंगे पीसी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को तलब किया है. अधिकारियों ने बताया कि गहलोत के बेटे को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा), 1999 के तहत 27 अक्टूबर को जयपुर में तलब किया गया है. वहीं, इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वह आज (26 अक्टूबर को) प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.





MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में बिखरते इंडिया गठबंधन पर बोले कमलनाथ

मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस, जेडीयू और एसपी के बीच सीटों के बंटवारे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ का कहना है कि, ''हमने गठबंधन बनाने की कोशिश की, बात सीटों की नहीं थी, सवाल ये था कि सीटें कौन सी मिलेंगी. जिन सीटों पर हमारे लोगों ने कहा कि बीजेपी को फायदा होगा, वहां ऐसा नहीं हो सका..."





Telangana Assembly Election 2023: अमित शाह सूर्यापेट में कल जन गर्जना सभा को करेंगे संबोधित

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार (27 अक्टूबर) को तेलंगाना के सूर्यापेट में जन गर्जना सभा को संबोधित करेंगे.





Mizoram Assembly Election 2023: 8 हजार सुरक्षाबलों की निगरानी में होगा मिजोरम चुनाव

मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए 3,000 पुलिसकर्मी, 5,000 से अधिक केंद्रीय बल तैनात किए जाएंगे. चुनाव आयोग ने गुरुवार (26 अक्टूबर) को इसकी जानकारी दी.





Madhya Pradesh Election 2023: निशा बांगरे ने कमल नाथ से की मुलाकात

पूर्व एसडीएम निशा बांगरे छिंदवाड़ा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के आवास पर पहुंचीं. उन्होंने कहा, "मुझसे कहा गया था कि वे मेरे इस्तीफे का इंतजार करेंगे. अब जब मैंने इस्तीफा दे दिया है, तो मैं यहां कमल नाथ से बात करने आई हूं कि वह क्या चाहते हैं. मैं शाम को उनसे मिली और उन्होंने मुझे बताया कि वह दिल्ली और भोपाल में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बात करेंगे. इसलिए मैं एक बार फिर यहां आई हूं, उम्मीद पर तो दुनिया कायम है..."





Karnataka: बीएस येदियुरप्पा को जेड कैटेगरी सुरक्षा

गृह मंत्रालय (एमएचए) ने भाजपा नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को जेड श्रेणी सीआरपीएफ सुरक्षा देने का फैसला किया है. यह सुरक्षा केवल कर्नाटक में ही प्रदान की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, सीआरपीएफ जल्द सुरक्षा की कमान संभाल लेगी.





Mizoram Election 2023: मिजोरम में 112 प्रत्याशी करोड़पति

मिजोरम में कुल 174 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें से 112 करोड़पति हैं. आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश अध्यक्ष एंड्रयू लालरेमकिमा पचुआउ ₹68.93 करोड़ की संपत्ति के साथ सबसे अमीर कैंडिडेट हैं.

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में 30 अक्टूबर से नॉमिनेशन शुरू

राजस्थान में चुनाव के लिए अधिसूचना 30 अक्टूबर को जारी की जाएगी. इसके बाद इसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. कैंडिडेट्स 6 नवंबर तक नॉमिनेशन फॉर्म संबंधित निर्वाचन आयोग के कार्यालय में जमा कर सकेंगे.

Chhattisgarh Election 2023: दूसरे चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर

छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण की वोटिंग के लिए नामांकन करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है. यहां 21 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है.

Telangana Assembly Election 2023: चुनाव आयोग से की शिकायत

तेलंगाना कांग्रेस के सांसद ने चुनाव आयोग में प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों की शिकायत की है. उनका कहना है कि तेलंगाना में प्रमुख पदों पर बैठे नौकरशाह सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारियों की तरह काम कर रहे हैं. 





बैकग्राउंड

Assembly Election 2023 Live Update: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा चुनाव से पहले सचिन पायलट के साथ संबंधों पर खुलकर बात की है. उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कहा- "मुझे सचिन पायलट से स्नेह है और हम 'भूलो और माफ करो' के मॉडल पर एक साथ काम कर रहे हैं, ताकि कांग्रेस फिर से जीत हासिल कर सके.


गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर केवल धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी का हिंदुत्व कार्ड यहां काम नहीं करेगा. उन्होंने हिंदुओं के लिए सबसे ज्यादा काम किया है और उनकी भावनाओं का ख्याल रखा है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस जीतती है तो पार्टी चुनाव के बाद फैसला करेगी कि अगला सीएम कौन होगा, लेकिन उन्होंने अपने लिए एक मजबूत दावा पेश किया.


'लोगों के लिए जानना जरूरी कि किसे वोट देना है'


अशोक गहलोत ने कहा “लोगों को यह जानने की जरूरत है कि उन्हें किसे वोट देना है. मैं पार्टी के लिए जगह खत्म नहीं कर सकता. अगर मैंने काम किया है और लोग कहते हैं कि सीएम ने अच्छा काम किया है, तो मैं वह जगह क्यों खत्म करूंगा? मैंने पूरी सोच के साथ कहा है कि सीएम का पद मुझे नहीं छोड़ रहा है और भविष्य में भी नहीं छोड़ूंगा.''


'इस बार बदल जाएगी सत्ता परिवर्तन की परंपरा'


राजस्थान में हमेशा पांच साल पर सत्ता बदलती रही है. ऐसे में कांग्रेस फिर से सत्ता में कैसे आएगी के सवाल पर गहलोत ने कहा, मुझे लगता है परंपरा बदल जाएगी. हमने कल्याणकारी योजनाओं और लोगों से जुड़े प्रोजेक्ट पर बहुत अच्छा काम किया है. लोगों का मानना है कि राज्य के इतिहास में ऐसा काम कभी नहीं हुआ. राजस्थान अब हर जगह चर्चा का विषय है, अन्य राज्यों में भी.


अभी सीएम फेस पर बोलने की जरूरत नहीं


कांग्रेस की तरफ से सीएम के चहरे के सवाल पर गहलोत ने कहा, अभी सीएम चेहरे पर बोलने की जरूरत नहीं है. हमारी पार्टी की खासियत है कि एक बार हाईकमान जिसके भी पक्ष में फैसला कर दे, उसे भविष्य में कोई चुनौती नहीं देता.


'सचिन को हमेशा एक बच्चे की तरह देखा है'


सचिन पायलट के साथ रिश्तों पर सीएम ने कहा, सचिन के प्रति मेरा स्नेह है, मैंने पहले ही उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाने की सिफारिश की थी, वह यह जानते हैं. मैंने पायलट को एक बच्चे के रूप में देखा है. हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं. उनके पिता राजेश पायलट और मैं एक साथ संसद में दाखिल हुए थे. कुछ कारणों से हमारे बीच मतभेद थे, लेकिन 'भूलो और माफ करो' के साथ अब हम आगे बढ़ रहे हैं.


ये भी पढ़ें


राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए मिला निमंत्रण तो पीएम मोदी बोले, 'जय सियाराम!...'

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.