Assembly Election 2023 Live: 'तेलंगाना को नष्ट करने में कांग्रेस और केसीआर दोनों समान रूप से पापी”, जनसभा में जमकर बरसे पीएम मोदी

Election 2023 News: तेलंगाना में आज (27 नवंबर) जहां पीएम मोदी, अमित शाह और कई दूसरे बड़े नेता जहां बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे तो कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी, खरगे व पायलट कमान संभालेंगे.

एबीपी लाइव Last Updated: 27 Nov 2023 02:21 PM
Telangana Election 2023: बीआरएस ने चुनाव आयोग से की अपील

बीआरएस ने चुनाव आयोग को लेटर लिखकर अनुरोध किया है कि वह रायथु बंधु योजना के तहत वित्तीय सहायता बांटने के लिए तेलंगाना सरकार को दी गई अपनी अनुमति को वापस लेने पर पुनर्विचार करें.





Telangana Election 2023: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सोनिया गांधी करेंगी रोड शो

तेलंगाना में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यानी मंगलवार (28 नवंबर) को प्रचार में सोनिया गांधी खुद उतरेंगी. कांग्रेस सोनिया गांधी के जरिए वोटरों से भावनात्मक अपील करने की कोशिश करेगी. मंगलवार को हैदराबाद में सोनिया गांधी रोड शो भी करेंगी, जिसमें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के भी शामिल होने की खबर है.

Telangana Election 2023: पहली बार पिछड़ा वर्ग से हम देंगे सीएम - मोदी

तेलंगाना के महबूबाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (27 नवंबर) को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "तेलंगाना को नष्ट करने में कांग्रेस और केसीआर दोनों समान रूप से पापी हैं. इसलिए, तेलंगाना के लोग एक को बाहर करने के बाद दूसरी बीमारी नहीं आने दे सकते. मैंने राज्य में हर जगह यह देखा है कि तेलंगाना में इस बार बीजेपी है. आपने तय कर लिया है कि तेलंगाना का अगला सीएम बीजेपी से होगा. बीजेपी ने आपसे वादा किया है कि तेलंगाना में पहली बार हम बीसी समुदाय (पिछड़ा वर्ग) से सीएम देंगे."





Telangana Election 2023: बीजेपी को मुसलमानों के डॉक्टर और इंजीनियर बनने से नफरत क्यों - ओवैसी

तेलंगाना में 4% मुस्लिम आरक्षण खत्म करने के वादे वाले बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि, "बीजेपी झूठ बोल रही है. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में मुसलमानों को जो आरक्षण दिया जा रहा है, वह धर्म के आधार पर नहीं है. बीजेपी को कई पॉइंट को समझना होगा. जैसे- दिवंगत पीएस कृष्णन ने एक रिपोर्ट का मसौदा तैयार किया था जिसमें कहा गया था कि मुस्लिम समुदाय में कुछ पिछड़े वर्ग हैं और उन्हें आरक्षण मिलना चाहिए, न कि उच्च जाति के मुसलमानों को. इसके अलावा ये भी समझना होगा कि हर मुसलमान को यह आरक्षण नहीं मिल रहा है. यह उनके सामाजिक शैक्षिक पिछड़ेपन को दूर करने के लिए राष्ट्रीय हित में है. भाजपा को मुसलमानों के डॉक्टर, इंजीनियर, नर्स, शिक्षक बनने या उनके एमबीए या पीएचडी करने से नफरत क्यों है."





Telangana Election 2023: बीआरएस सरकार ने पूरे नहीं किए वादे - सचिन पायलट

तेलंगाना में चुनाव प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस नेता सचिन पायलट का कहना है कि, "लोगों ने बीआरएस को शासन करने के लिए दस साल दिए हैं, उन्हें अपने वादे पूरे करने चाहिए थे. छोटे राज्य अधिक नौकरियां पैदा करने और विकास के लिए बनाए गए थे. दुर्भाग्य से तेलंगाना में वे सपने पूरे नहीं हुए हैं. यहां बहुत सारे वादे पूरे नहीं किए गए. कांग्रेस पार्टी आज अपने घोषणापत्र के लिए प्रतिबद्ध है और अगर यहां हमारी सरकार बनती है तो हम सभी वादे पूरे करेंगे.''





Tamil Nadu Politics: चेन्नई में पूर्व पीएम वीपी सिंह की प्रतिमा का अनावरण

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में सोमवार (27 नवंबर) को चेन्नई के प्रेजिडेंसी कॉलेज परिसर में पूर्व पीएम वीपी सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया.





Odisha Politics: बीजेडी में शामिल हुए वी.के. पांडियन

पूर्व आईएएस अधिकारी वी.के. पांडियन सोमवार (27 नवंबर) को भुवनेश्वर में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की उपस्थिति में बीजेडी में शामिल हुए.





Assembly Election 2023: हम बहुमत के साथ बनाएंगे सरकार - ब्रजेश पाठक

विधानसभा चुनाव नतीजों पर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का कहना है कि, "चुनाव अंतिम चरण में है और बीजेपी ने सभी राज्यों में अच्छा प्रदर्शन किया है. हम बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे और जहां भी हम विपक्ष में हैं वहां भी बहुमत हासिल करेंगे."





Election 2023: श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की.





Election 2023: पीएम मोदी ने किए श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में दर्शन

पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार (27 नवंबर) सुबह तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर पहुंचे. उन्होंने मंदिर में दर्शन के बाद एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, "140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की."





Telangana Election 2023: सत्ता में आते ही लागू करेंगे 6 गारंटी - सिद्धारमैया

तेलंगाना के हैदराबाद में चुनाव प्रचार करने पहुंचे कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, "अखबारों और टेलीविजन में मैंने देखा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने 5 गारंटी लागू नहीं की हैं. यह बात तेलंगाना के सीएम, उनके बेटे और बीजेपी के कई अन्य नेताओं ने भी कही हैं." यह सच नहीं है.. हम मई में कर्नाटक में सत्ता में आए और हमने फौरन 5 गारंटियों को लागू करने का निर्णय लिया और उसी दिन आदेश जारी किए गए. हालांकि, इसे धरातल पर आने में थोड़ा टाइम जरूर लगा. तेलंगाना में भी अगर कांग्रेस सत्ता में आएगी तो यहां के लिए घोषित सभी 6 गारंटी तुरंत लागू करेंगे."





Telangana Election 2023: असम के सीएम 4 जनसभाओं को करेंगे संबोधित

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा आज (27 नवंबर) तेलंगाना में चुनाव प्रचार करने आएंगे. वह यहां चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनकी पहली जनसभा सुबह 11 बजे देवराकादरा में होगी. दूसरी जनसभा दोपहर 1:40 बजे परकला में होगी. तीसरी जनसभा दोपहर 3:35 बजे मेडक निर्वाचन क्षेत्र में होगी, जबकि चौथी जनसभा शाम 4:40 बजे
से इब्राहिमपटनम में होगी.





बैकग्राउंड

Assembly Election 2023 Live Update: तेलंगाना विधानसभा के लिए मतदान में महज 3 दिन बाकी हैं. वोटिंग की तारीख नजदीक आते ही सभी दलों ने अपने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है. इसी कड़ी में आज (27 नवंबर) तेलंगाना में पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं की जनसभा और रोड शो का आयोजन किया जाएगा. बड़े नेताओं का जमावड़ा सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की तरफ से ही नहीं, बल्कि कांग्रेस की तरफ से भी लगेगा.


बात अगर बीजेपी के कैंपेन की करें तो उसकी तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना में 2 जनसभाएं करेंगे. इसके अलावा वह शाम को हैदराबाद में एक रोड शो भी करेंगे. प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा व अन्य नेता जनसभा करेंगे.


आज ऐसा रहेगा पीएम का कार्यक्रम


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 8 बजे आंध्र प्रदेश में तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे. इसके बाद वह तेलंगाना के चुनावी दौरे पर रहेंगे. वह तेलंगाना में 2 जनसभाएं करेंगे. उनकी पहली जनसभा दोपहर 12 बजे महबूबाबाद में होगी, जबकि दूसरी जनसभा का आयोजन दोपहर करीब 2 बजे करीमनगर में होगा. इसके बाद पीएम मोदी शाम 5:30 बजे हैदराबाद में रोड शो करेंगे. हालांकि रोड शो का रूट अभी नहीं आया है.


जेपी नड्डा का एक रोड शो और 3 जनसभाएं


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज तेलंगाना में 3 जनसभाओं को संबोधित करनेक साथ ही एक रोड शो भी करेंगे. दोपहर 12:30 बजे से जगतियाल में टाउन हॉल रोड से ओल्ड बस स्टैंड तक रोड शो करेंगे. इसके बाद दोपहर 2:05 बजे निजामाबाद बोधन में जनसभा करेंगे. नड्डा की दूसरी जनसभा दोपहर 3:10 बजे बांसवाड़ा कामारेड्डी में होगी. नड्डा की तीसरी जनसभा शाम 4:20 बजे मधुर मुख्यालय जुक्कल (कामारेड्डी) में होगी.


अमित शाह भी संभालेंगे प्रचार की कमान


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज तेलंगाना में बीजेपी के लिए धुआंधार प्रचार करेंगे. वह एक जनसभा और दो रोड शो करेंगे. सुबह 11:30 बजे उनकी जनसभा करीमनगर में हुजूराबाद विधानसभा क्षेत्र में होगी. दोपहर 1 बजे वह पेद्दापल्ले में रोड शो करेंगे. अमित शाह का दूसरा रोड शो दोपहर 2:30 बजे मंचेरियल में होगा.


कांग्रेस की तरफ से ये संभालेंगे मोर्चा


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज तेलंगाना में एक जनसभा करेंगे. दोपहर 3:30 बजे मेडक जिले की नरसापुर विधानसभा में उनकी जनसभा होगी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी तेलंगाना में आज 3 जनसभाएं करेंगी. उनकी पहली जनसभा सुबह 11 बजे भोंगीर में होगी. दूसरी जनसभा गडवाल में दोपहर 1 बजे होगी, जबकि तीसरी जनसभा का आयोजन कोडंगल में दोपहर 3 बजे से होगा.


सचिन पायलट और जयराम रमेश करेंगे पीसी


कांग्रेस के नेता सचिन पायलट आज तेलंगाना कांग्रेस ऑफिस में सुबह 10:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वहीं, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश आज दोपहर 1 बजे सोमजीगुडा प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply


ये भी पढ़ें


सीएम योगी ने रोडशो में हैदराबाद का नाम बदलने का किया ऐलान, असदुद्दीन ओवैसी बोले- 'आपका ख्वाब...'

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.