Assembly Election 2023 Live: 'बीआरएस, बीजेपी और AIMIM एक टीम, भ्रष्ट होने के बाद भी ED और CBI पीछे नहीं', केसीआर पर बरसे राहुल गांधी
Telangana Election 2023: तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है. यहां अभी सत्ता में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) है और प्रदेश की कमान के. चंद्रशेखर राव के हाथों में है.
LIVE
Background
Assembly Election 2023 Live Update: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को है. आज (28 नवंबर) यहां चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. शाम 5 बजे के बाद चुनाव प्रचार थम जाएगा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजनीतिक दल कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. यही वजह है कि उन्होंने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. बात चाहे कांग्रेस की हो या बीजेपी की. दोनों ही दलों ने अपने बड़े और राष्ट्रीय नेताओं को यहां चुनाव प्रचार में उतार दिया है.
कांग्रेस की तरफ से आज चुनाव प्रचार में खुद सोनिया गांधी उतरेंगी. इसके अलावा राहुल गांधी, प्रियंका गांधी भी चुनाव प्रचार करेंगे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी लोगों से वोट मांगेंगे. साथ ही पार्टी के कई और बड़े नेता आज तेलंगाना में डेरा डालेंगे. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी की तरफ से भी कई बड़े नेता आज यहां पहुंचेंगे और वोट मांगेंगे.
सोनिया गांधी का कार्यक्रम
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और सांसद सोनिया गांधी की बात करें तो वह आज पहली बार तेलंगाना में चुनाव प्रचार करती नजर आएंगी. वह हैदराबाद में एक रोड शो करेंगी. इस रोड शो में उनके साथ प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा कई और बड़े नेताओं के इस रोड शो में शामिल होने की खबर है.
बीजेपी के लिए महाराष्ट्र के दो बड़े नाम दिखेंगे
वहीं, दूसरी ओर बीजेपी की तरफ से भी चुनाव प्रचार के लिए कई बड़े नेता आज मैदान में उतरेंगे. आज पार्टी के प्रचार को धार देने के लिए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सुबह 10 बजे देवरकोंडा में एक जनसभा करेंगे, जबकि उनकी दूसरी जनसभा नागार्जुन सागर में दोपहर 2 बजे होगी. केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सुबह 9 बजे वारंगल पश्चिम में एक रोड शो करेंगी. इसके अलावा महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना शिंदे गुट के नेता एकनाथ शिंदे आज बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में तीन जनसभाएं करेंगे.
ये भी पढ़ें
'राहुल गांधी को तंग कर रहा होगा अकेलापन', कांग्रेस सांसद के यार वाले बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का तंज
Telangana Election 2023: केसीआर चला रहे सबसे भ्रष्ट सरकार - राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हैदराबाद में एक जनसभा के दौरान कहा, "वे लोग एक ही टीम हैं. बीआरएस, बीजेपी और एआईएमआईएम मिलकर काम कर रहे हैं. सीएम केसीआर सबसे भ्रष्ट सरकार चला रहे हैं, लेकिन ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स उनके पीछे नहीं हैं.''
#WATCH | Hyderabad (Telangana): Congress MP Rahul Gandhi says, "They are a single team...Here, BRS, BJP and AIMIM work together as a team...The Chief Minister (KCR) has no cases against him...He runs the most corrupt govt...ED, CBI, Income Tax department are not behind them..." pic.twitter.com/Q6wPNPH3AX
— ANI (@ANI) November 28, 2023
Telangana Election 2023: प्रियंका गांधी ने बीआरएस सरकार पर बोला हमला
तेलंगाना के जहीराबाद में रोड शो के दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बीआरएस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, "आपके राज्य में भ्रष्टाचार व्याप्त है. बड़े प्रोजेक्ट से लेकर छोटे काम तक हर जगह कमीशन लिया जाता है. बड़े प्रोजेक्ट में हजारों करोड़ की लूट होती है."
#WATCH | Zaheerabad, Telangana: Congress leader Priyanka Gandhi says, "Corruption is rampant in your state. From big projects to small works, commission is taken everywhere...In big projects, thousands of crores are looted..." pic.twitter.com/XFjNXW6CUQ
— ANI (@ANI) November 28, 2023
Telangana Election 2023: चुनाव आयोग के विज्ञापन रोकने पर बोले डीके शिवकुमार
चुनाव आयोग की ओर से तेलंगाना में कर्नाटक सरकार के विज्ञापनों को रोकने पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, "हमने वोट नहीं मांगा है. हमने केवल यहां अपनी सरकार की ओर से किए गए कार्यों का विज्ञापन दिया है."
#WATCH | On Election Commission stopping Karnataka government ads in poll-bound Telangana, Karnataka Deputy CM DK Shivakumar, "...We've not asked for votes. We only gave advertisement on the works done by our government here." pic.twitter.com/csZbtTs7Jq
— ANI (@ANI) November 28, 2023
Telangana Election 2023: प्रियंका गांधी ने किया रोड शो
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने तेलंगाना के जहीराबाद में रोड शो किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटे.
VIDEO | Congress leader Priyanka Gandhi Vadra holds roadshow in Zaheerabad, Telangana.#AssemblyElectionsWithPTI #TelanganaElections2023 pic.twitter.com/PcwWEWrzlB
— Press Trust of India (@PTI_News) November 28, 2023
Tamil Nadu Politics: कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
बीजेपी नेता खुशबू सुंदर की ओर से पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी के विरोध में तमिलनाडु कांग्रेस एससी विंग ने मंगलवार (28 नवंबर) को चेन्नई सैंथोम में विरोध प्रदर्शन किया.
#WATCH | Tamil Nadu Congress SC wing protest at Chennai Santhome near BJP leader Khushbu Sundar's residence against her "Cheri comment" on her social media page last week. pic.twitter.com/GUAPdlVEQs
— ANI (@ANI) November 28, 2023