Assembly Election 2023 Live: 'बीआरएस, बीजेपी और AIMIM एक टीम, भ्रष्ट होने के बाद भी ED और CBI पीछे नहीं', केसीआर पर बरसे राहुल गांधी
Telangana Election 2023: तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है. यहां अभी सत्ता में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) है और प्रदेश की कमान के. चंद्रशेखर राव के हाथों में है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हैदराबाद में एक जनसभा के दौरान कहा, "वे लोग एक ही टीम हैं. बीआरएस, बीजेपी और एआईएमआईएम मिलकर काम कर रहे हैं. सीएम केसीआर सबसे भ्रष्ट सरकार चला रहे हैं, लेकिन ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स उनके पीछे नहीं हैं.''
तेलंगाना के जहीराबाद में रोड शो के दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बीआरएस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, "आपके राज्य में भ्रष्टाचार व्याप्त है. बड़े प्रोजेक्ट से लेकर छोटे काम तक हर जगह कमीशन लिया जाता है. बड़े प्रोजेक्ट में हजारों करोड़ की लूट होती है."
चुनाव आयोग की ओर से तेलंगाना में कर्नाटक सरकार के विज्ञापनों को रोकने पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, "हमने वोट नहीं मांगा है. हमने केवल यहां अपनी सरकार की ओर से किए गए कार्यों का विज्ञापन दिया है."
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने तेलंगाना के जहीराबाद में रोड शो किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटे.
बीजेपी नेता खुशबू सुंदर की ओर से पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी के विरोध में तमिलनाडु कांग्रेस एससी विंग ने मंगलवार (28 नवंबर) को चेन्नई सैंथोम में विरोध प्रदर्शन किया.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार (28 नवंबर) को तेलंगाना के जुबली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र में ऑटो चालकों, गिग श्रमिकों और स्वच्छता श्रमिकों के साथ बातचीत की.
भारतीय चुनाव आयोग ने सोमवार (27 नवंबर) को तेलंगाना में कई अखबारों में सरकारी विज्ञापन देकर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार को नोटिस जारी किया है. कर्नाटक के मुख्य सचिव को मंगलवार शाम 5 बजे से पहले इसका स्पष्टीकरण देने को कहा है.
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी आज (28 नवंबर) तेलंगाना में एक जनसभा और एक रोड शो करेंगी. जहीराबाद में उनकी जनसभा सुबह 11 बजे होगी, जबकि दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक वह रोड शो और पब्लिक मीटिंग में भाग लेंगी.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने तेलंगाना चुनाव से पहले पार्टी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि, "तेलंगाना में बीजेपी बहुमत से जीतेगी."
राहुल गांधी आज (28 नवंबर) तेलंगाना में एक रोड शो और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. हैदराबाद के नामपल्ली में उनकी जनसभा सुबह 11:30 बजे से शुरू होगी. इसके बाद राहुल गांधी रोड शो करेंगे, जिसकी शुरुआत दोपहर 2 बजे से चौरास्ता, मल्काजगिरि के आनंद बाग से होगी.
बैकग्राउंड
Assembly Election 2023 Live Update: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को है. आज (28 नवंबर) यहां चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. शाम 5 बजे के बाद चुनाव प्रचार थम जाएगा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजनीतिक दल कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. यही वजह है कि उन्होंने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. बात चाहे कांग्रेस की हो या बीजेपी की. दोनों ही दलों ने अपने बड़े और राष्ट्रीय नेताओं को यहां चुनाव प्रचार में उतार दिया है.
कांग्रेस की तरफ से आज चुनाव प्रचार में खुद सोनिया गांधी उतरेंगी. इसके अलावा राहुल गांधी, प्रियंका गांधी भी चुनाव प्रचार करेंगे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी लोगों से वोट मांगेंगे. साथ ही पार्टी के कई और बड़े नेता आज तेलंगाना में डेरा डालेंगे. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी की तरफ से भी कई बड़े नेता आज यहां पहुंचेंगे और वोट मांगेंगे.
सोनिया गांधी का कार्यक्रम
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और सांसद सोनिया गांधी की बात करें तो वह आज पहली बार तेलंगाना में चुनाव प्रचार करती नजर आएंगी. वह हैदराबाद में एक रोड शो करेंगी. इस रोड शो में उनके साथ प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा कई और बड़े नेताओं के इस रोड शो में शामिल होने की खबर है.
बीजेपी के लिए महाराष्ट्र के दो बड़े नाम दिखेंगे
वहीं, दूसरी ओर बीजेपी की तरफ से भी चुनाव प्रचार के लिए कई बड़े नेता आज मैदान में उतरेंगे. आज पार्टी के प्रचार को धार देने के लिए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सुबह 10 बजे देवरकोंडा में एक जनसभा करेंगे, जबकि उनकी दूसरी जनसभा नागार्जुन सागर में दोपहर 2 बजे होगी. केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सुबह 9 बजे वारंगल पश्चिम में एक रोड शो करेंगी. इसके अलावा महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना शिंदे गुट के नेता एकनाथ शिंदे आज बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में तीन जनसभाएं करेंगे.
ये भी पढ़ें
'राहुल गांधी को तंग कर रहा होगा अकेलापन', कांग्रेस सांसद के यार वाले बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का तंज
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -