Assembly Election 2023 Live: राजस्थान में फिर से फ्रंटलाइन पर आ रहीं वसुंधरा राजे, बीजेपी की तीसरी लिस्ट में 58 में से 28 उम्मीदवार पूर्व सीएम के खास

Rajasthan Election 2023 Date: राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान है. कांग्रेस के सामने अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है तो बीजेपी के सामने अंदरूनी कलह के बीच जीतने की.

एबीपी लाइव Last Updated: 03 Nov 2023 02:44 PM
Telangana Election 2023: तेलंगाना में 9 सीटों पर लड़ेगी AIMIM

एआईएमआईएम तेलंगाना विधानसभा चुनाव में नौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार (3 नवंबर) को इस बात की जानकारी दी.

MP Election 2023: दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान को घेरा

कांग्रेस के दिग्जज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार (3 नवंबर) को बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ''शिवराज सिंह चौहान को मध्य प्रदेश के लोगों को जवाब देना है, न कि पीएम मोदी को. सीएम वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए पीएम मोदी को सामने लाए हैं. मध्य प्रदेश के लोग जानना चाहते हैं कि व्यापम घोटाले के दोषी कौन थे उन्हें अभी तक सजा क्यों नहीं दी गई?"





BJP : बीजेपी युवा मोर्चा की बैठक कल

भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल सुबह दिल्ली स्थित बीजेपी के  एक्सटेंशन ऑफिस में होगी.





Chhattisgarh Election 2023: अडानी को खदानें और प्लांट नहीं देते, इसलिए बीजेपी को विकास नहीं दिखता - बघेल

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल रायपुर में एक जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा, "कल पीएम मोदी कांकेर आए थे. उन्होंने कहा कि विकास नहीं हो रहा है. कांग्रेस और विकास का '36 का आंकड़ा' है. बताएं कैसा दिखता है विकास...उन्हें विकास नहीं दिखता" आम जनता को सिर्फ अडानी का विकास दिखता है... हम अडानी को खदानें और नगरनार स्टील प्लांट नहीं देते, इसलिए वह कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में विकास नहीं हो रहा है. अगर हम अडानी को खदानें और नगरनार स्टील प्लांट देंगे तभी विकास होगा.”





Chhattisgarh Election 2023: आपको वोट छत्तीसगढ़ का भविष्य - अमित शाह

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में "विजय संकल्प महारैली' को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "जब आप सब वोट करने जाएं तो किसी विधायक को चुनने या किसी विधायक को मंत्री बनाने के लिए वोट न करें. आपका वोट छत्तीसगढ़ का भविष्य...आपका वोट नक्सलवाद को खत्म करने और आदिवासी क्षेत्र को विकसित क्षेत्र बनाने के लिए है. इस बात का ध्यान रखें."





MP Election 2023: कांग्रेस सरकार में सिर्फ घोटाला मिला - नड्डा

मध्य प्रदेश के रीवा में एक चुनावी जनसभा में भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "कांग्रेस के समय में, आपको क्या मिला? आपको कोयला घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला, राष्ट्रमंडल घोटाला, 2 जी घोटाला मिला... एक तरफ कांग्रेस पार्टी है, घोटालों की सरकार और दूसरी तरफ पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत बढ़ रहा है... मैं कहना चाहता हूं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 13.50 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए हैं... ये मैं नहीं अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष कह रहा है कि भारत में गरीबी अब 1% से भी कम है..."





Rajasthan Election 2023: बीजेपी नेता पर नहीं हुई छापेमारी - अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देशभर में विपक्षी दलों के खिलाफ चल रही ईडी की छापेमारी पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "पिछले 9 साल में किसी भी बीजेपी नेता के खिलाफ कोई छापेमारी नहीं हुई है."





Telangana Assembly Election 2023: 90-100 सीट पर जीतेंगे - केटी रामा राव

तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव के बेटे और सरकार में मंत्री के.टी. रामा राव ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा है कि, "राज्य के गठन के बाद 2014 में पहले विधानसभा चुनाव में हमने 119 में से 63 सीटें जीतीं. अच्छे शासन के कारण हमने अगली बार 88 सीटें जीतीं. इस बार मुझे पूरा विश्वास है कि हम 88 से अधिक सीटें जीतेंगे. उम्मीद है कि यह 90 से 100 के बीच भी हो सकती है. हम शानदार जीत हासिल करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है.'' 





Telangana Election 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

भारत निर्वाचन आयोग ने 30 नवंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है.

Rajasthan Assembly Election 2023: बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी

राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है.





Chhattisgarh Election 2023: पहली बार बना पोलिंग बूथ

छत्तीसगढ़ में बस्तर के अति नक्सल प्रभावित गांव चांदामेटा में पहली बार पोलिंग बूथ बनाया गया है. कई बुजुर्ग लोग अपने जीवन में पहली बार यहां आकर मतदान करेंगे.





MP Election 2023: बागी मनीष बांडे ने वापस ली उम्मीदवारी

भोपाल दक्षिण-पश्चिम सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा ने बताया कि, ''कांग्रेस प्रत्याशी और कार्यकर्ता लगातार जनता से जुड़ रहे हैं. बागी मनीष पांडे ने मेरे पक्ष में अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है और अपना पूरा समर्थन दिया है.''





Karnataka: एचडी देवेगौड़ा पहुंचे हसनम्बा मंदिर

पूर्व प्रधानमंत्री और जेडी (एस) प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने शुक्रवार को कर्नाटक के हासन में हसनम्बा मंदिर में जाकर दर्शन किया.





Rajasthan Election 2023: गोविंद सिहं डोटासरा आज करेंगे नामांकन

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिहं डोटासरा आज सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

Chhattisgarh Election 2023: केजरीवाल छत्तीसगढ़ में करेंगे रोड शो

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान आज छत्तीसगढ़ के दौरे रहेंगे. AAP उम्मीदवार के लिए जांजगीर चांपा के अकलतरा में रोड शो करेंगे.

Election 2023: ओवैसी ने राहुल गांधी को दी चुनौती

राहुल गांधी और असदुद्दीन ओवैसी के बीच जुबानी जंग जारी है. एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी को चुनौची देते हुए कहा, ''अगर आप हमें बी टीम कहते हैं तो क्या मैं ये बताऊं कि आप किस टीम से हैं? मैं राहुल गांधी से कहता हूं कि वह हैदराबाद आएं और संसद चुनाव में मेरे साथ मुकाबला करें."





Election 2024: यूपी में कांग्रेस के पास कुछ भी बचा नहीं है - शिवपाल सिंह यादव

कांग्रेस की ओर से राज्य की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी की खबरों पर समाजवादी पार्टी के नेता शिवपास सिंह यादव ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा है कि, "उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के पास कुछ भी नहीं बचा है. केवल समाजवादी पार्टी ही यहां भाजपा को हरा सकती है और हराएगी."





Jammu Kashmir Politics: नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर बरसे गुलाम नबी आजाद

गुलाम नबी आजाद ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "लोकसभा और राज्यसभा में अनुच्छेद 370 पर केवल एक व्यक्ति ने बात की और वो मैं था. अन्य दलों के सांसदों ने क्यों नहीं बात की? उनके पास लोकसभा में दो सदस्य थे, वे खड़े हो सकते थे. भाजपा के साथ कौन है - मैं या वे?"





Chhattisgarh Election 2023: खरगे रायपुर में करेंगे जनसभा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज (3 नवंबर) रायपुर में 2 जनसभा करेंगे और कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे.

 
MP Election 2023: नड्डा रीवा में करेंगे 4 चुनावी रैली

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज (3 नवंबर) रीवा में चार चुनावी रैली करेंगे.

Chhattisgarh Election 2023: अचानक मिले भूपेश बघेल और हिमंत बिस्वा सरमा

असम के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. दोनों चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे, तभी एक-दूसरे से टकरा गए. असम के सीएम सरमा इन दिनों छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने आए हुए हैं.





Rajasthan Election 2023: आरएलपी ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट

राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 6 उम्मीदवारों की चौथी सूची शुक्रवार (3 नवंबर) को जारी की.





Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी आज जारी करेगी घोषणापत्र

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे.

बैकग्राउंड

Rajasthan Assembly Election 2023 News: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची गुरुवार (2 नवंबर) को जारी की. यह लिस्ट कई वजह से खास रही. इस लिस्ट में जहां 58 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम थे. पार्टी ने अधिकतर सीटों पर मौजूदा विधायकों को ही टिकट दिया है. बीजेपी अब यहां 200 सीटों में से 186 सीट पर कैंडिडेडट उतार दिए हैं.


वहीं दूसरी तरफ यह लिस्ट वसुंधरा राजे के लिए अच्छा संदेश दे गई. दरअसल, घोषित उम्मीदवारों में से कई पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफी खास हैं. ऐसे में लगातार साइडलाइन हो रहीं वसुंधरा राजे को इस बार पार्टी ने तवज्जो दी है. हालांकि भाजपा ने अभी तक इस चुनाव में राजे की स्थिति स्पष्ट नहीं की है.


सीएम बनने पर संशय बरकरार


अभी तक बीजेपी ने वसुंधरा राजे को फिर से सीएम बनाने को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की है, हालांकि दूसरी और तीसरी सूची में उनके खास लोगों को टिकट देकर पार्टी ने उन्हें कुछ उम्मीद जरूर दी है.


कुछ खास को नहीं मिला टिकट


वहीं, अब तक लिस्ट में वसुंधरा राजे के कई खास नेताओं को टिक नहीं मिला है. उनके काफी खास माने जाने वाले यूनुस खान और अशोक परनामी को टिकट नहीं मिला है. इस राउंड में भी नागौर के डीडवाना से टिकट मिलने की उम्मीद कर रहे यूनुस खान को टिकट नहीं मिल पाई. ऐसे में बीजेपी का यह कदम दो बार की मुख्यमंत्री रही वसुंधरा राजे के प्रति पार्टी में कंफ्यूजन को बताता है. दरअसल, एक तरफ पार्टी लगातार उन्हें पद से हटाने और नए चेहरे को तलाशने के संकेत दे रही है, तो दूसरी तरफ पहली सूची के बाद पार्टी ने उनके प्रति रुख नरम किया है और उनके नेताओं को बीजेपी से टिकट दे रही है. पहली लिस्ट में वसुंधरा राजे के कई वफादारों के टिकट कटे थे. दूसरी लिस्ट में उनके 27 विधायकों को टिकट मिला है. दूसरी सूची में उनके 27 वफादारों को जगह दी गई थी. इस सूची में उनके कम से कम 22 वफादारों को जगह दी गई है.


ये भी पढ़ें


ED के सामने नहीं हुए पेश, अब अरविंद केजरीवाल के खिलाफ क्या कदम उठा सकती है जांच एजेंसी

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.