Assembly Election 2023 Live: मिजोरम और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कल, जानिए चुनाव से जुड़ी हर खबर
Election 2023 News: मिजोरम और छत्तीसगढ़ के लोगों का लंबा इंतजार खत्म होने वाला है. आखिरकार मंगलवार (7 नवंबर) को वह अपनी नई सरकार चुनने के लिए वोट डाल सकेंगे. छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग होगी.
LIVE
Background
Assembly Election 2023 Live Update: पांच साल बाद मंगलवार (7 नवंबर) को एक बार फिर मिजोरम के लोग नई सरकार चुनने के लिए मतदान करेंगे. 40 सदस्यों वाली मिजोरम विधानसभा के लिए कल मतदान होगा. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में भी कल पहले चरण के तहत 20 सीटों के लिए वोटिंग होगी. चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग और प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी हैं.
वोटिंग प्रक्रिया सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक चलेगी. छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के बाद दूसरे चरण के लिए वोटिंग 17 नवंबर को होगी, जबकि मिजोरम में कल के चुनाव के बाद लोगों को नतीजों का इंतजार रहेगा. मिजोरम के चुनाव परिणाम अन्य 4 विधानसभा चुनावों के साथ ही 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. दोनों ही चुनाव पर देशभर के लोगों की निगाहें बनी हुई हैं. आइए जानते हैं इस चुनाव से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें.
अभी क्या है मिजोरम विधानसभा की स्थिति
मिजोरम में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था, जबकि मिजो नेशनल फ्रंट ने 10 साल बाद सत्ता में वापसी की थी. 40 सीटों वाली मिजोरम विधानसभा में 2018 में MNF को 26 सीटें मिलीं थीं, जबकि कांग्रेस ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके अलावा जोरम पीपुल्स मूवमेंट 8 सीटों पर और भारतीय जनता पार्टी 1 सीट पर जीती थी. कांग्रेस के लिए यह चुनाव काफी निराशाजनक रहा था. यहां उस वक्त के सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लाल थनहावला को चंपई दक्षिण और सेरछिप विधानसभा क्षेत्रों से हार का सामना करना पड़ा था. एक जगह उन्हें एमएनएफ के उम्मीदवार ने तो एक जगह निर्दलीय प्रत्याशी ने हराया था.
मिजोरम में इस बार वोटरों की संख्या
मिजोरम में चुनाव आयोग की तरफ से अगस्त में जारी फाइनल वोटर लिस्ट के मुताबिक, राज्य में कुल 8,38,039 वोटर्स हैं. इसमें महिला वोटर की संख्या 4,31,292 है, जबकि पुरुष मतदाता 4,06,747 हैं. यहां पर पुरुष वोटर्स की तुलना में महिला वोटर 24,545 ज्यादा हैं. इसके अलावा राज्य में 5,021 ‘सर्विस वोटर’ हैं.
छत्तीसगढ़ विधानसभा की स्थिति
छत्तीसगढ़ में कल नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग की 12 और राजनंदगांव क्षेत्र की 8 सीटों पर वोटिंग है. इसमें से 10 सीटों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही मतदान होगा, जबकि अन्य 10 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. यहां पहले चरण की 20 सीटों पर कुल 223 उम्मीदवार मैदान में हैं. पहले चरण के मतदान में 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता 5304 केंद्रों पर मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
ये भी पढ़ें
केंद्र ने महादेव बेटिंग ऐप समेत 22 सट्टा एप्लीकेशन पर लगाया बैन, कहा- छत्तीसगढ़ सरकार नहीं रोक सकी
Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस जीतेगी छत्तीसगढ़ - खरगे
महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ''उन्हें (बीजेपी) जो करना है करने दो, कांग्रेस छत्तीसगढ़ में जीतेगी.''
#WATCH | On the Mahadev betting app case, Congress National President Mallikarjun Kharge says,"...Let them (BJP) do whatever they want...Congress will win (in Chhattisgarh)..." pic.twitter.com/IWl0ArqopK
— ANI (@ANI) November 6, 2023
MP Election 2023: बीजेपी लोकतंत्र में नहीं, लूटतंत्र में विश्वास रखती है - अखिलेश यादव
चुनाव प्रचार के लिए मध्य प्रदेश के दमोह पहुंचे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "पीडीए ('पिछड़े', दलित और 'अल्पसंख्याक') I.N.D.I.A गठबंधन की ताकत बनेगी. पीडीए की ताकत ही बीजेपी को दिल्ली से धीरे-धीरे हटा सकती है." इंडिया गठबंधन की रणनीति पीडीए ही है. भाजपा को लोकतंत्र में भरोसा नहीं है, वह 'लूटतंत्र' में विश्वास करती है."
#WATCH | Damoh, MP: SP Chief Akhilesh Yadav says, "PDA ('pichde', Dalit and 'alpasankhyak') will become the strength of the INDIA alliance... It's only the power of the PDA that can remove the BJP from Delhi gradually...If there's a strategy of the INDIA alliance then it's our… pic.twitter.com/5wK5urqP7R
— ANI (@ANI) November 6, 2023
MP Election 2023: जनता ने मेयर चुनाव में ही तय किया अहंकारी कौन - कमल नाथ
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमल नाथ का कहना है कि, ''15 महीने पहले मेयर चुनाव में जब कांग्रेस 35 साल बाद जीती तो जनता ने साफ कर दिया कि अहंकारी कौन है.''
#WATCH | Chhindwara: On Union Minister Jyotiraditya Scindia's remarks, Former MP CM and Congress leader Kamal Nath says, "In the Mahapore elections 15 months ago, when the Congress won after 35 years, the people made it clear that who was arrogant..." pic.twitter.com/GyV1xw4qUw
— ANI (@ANI) November 6, 2023
Chhattisgarh Election 2023: सरकार ऑनलाइन सट्टेबाजी पर लगाए रोक - भूपेश बघेल
महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि, ''दो साल से इसकी जांच चल रही है. जब तक ऑनलाइन सट्टेबाजी पर रोक नहीं लगेगी, कुछ नहीं रुकेगा. लाखों ऐसे फर्जी अकाउंट हैं जो ऑनलाइन सट्टेबाजी करते हैं. केंद्र सरकार को ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें बंद करना चाहिए.''
#WATCH | Raipur: On the Mahadev betting app case, Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel says, "...Investigation of this has been going on for two years... Unless online betting is banned, nothing will stop...There are lakhs of fake accounts of those who do online betting... The central… pic.twitter.com/4n2wZNCZv1
— ANI (@ANI) November 6, 2023
Telangana Election 2023: नामांकन से पहले पूजा-अर्चना
तेलंगाना से बीजेपी सांसद बंदी संजय कुमार ने आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के लिए अपना नामांकन दाखिल करने से पहले करीमनगर में श्री महाशक्ति देवालयम में पूजा-अर्चना की.
VIDEO | Telangana BJP MP @bandisanjay_bjp offers prayers at Sri Mahashakthi Devalayam in Karimnagar before filing his nomination for the upcoming state Assembly elections.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 6, 2023
(Full video is available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/438fGO4SVP