Assembly Election 2023 Live: मिजोरम और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कल, जानिए चुनाव से जुड़ी हर खबर
Election 2023 News: मिजोरम और छत्तीसगढ़ के लोगों का लंबा इंतजार खत्म होने वाला है. आखिरकार मंगलवार (7 नवंबर) को वह अपनी नई सरकार चुनने के लिए वोट डाल सकेंगे. छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग होगी.
महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ''उन्हें (बीजेपी) जो करना है करने दो, कांग्रेस छत्तीसगढ़ में जीतेगी.''
चुनाव प्रचार के लिए मध्य प्रदेश के दमोह पहुंचे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "पीडीए ('पिछड़े', दलित और 'अल्पसंख्याक') I.N.D.I.A गठबंधन की ताकत बनेगी. पीडीए की ताकत ही बीजेपी को दिल्ली से धीरे-धीरे हटा सकती है." इंडिया गठबंधन की रणनीति पीडीए ही है. भाजपा को लोकतंत्र में भरोसा नहीं है, वह 'लूटतंत्र' में विश्वास करती है."
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमल नाथ का कहना है कि, ''15 महीने पहले मेयर चुनाव में जब कांग्रेस 35 साल बाद जीती तो जनता ने साफ कर दिया कि अहंकारी कौन है.''
महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि, ''दो साल से इसकी जांच चल रही है. जब तक ऑनलाइन सट्टेबाजी पर रोक नहीं लगेगी, कुछ नहीं रुकेगा. लाखों ऐसे फर्जी अकाउंट हैं जो ऑनलाइन सट्टेबाजी करते हैं. केंद्र सरकार को ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें बंद करना चाहिए.''
तेलंगाना से बीजेपी सांसद बंदी संजय कुमार ने आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के लिए अपना नामांकन दाखिल करने से पहले करीमनगर में श्री महाशक्ति देवालयम में पूजा-अर्चना की.
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और उसकी अगुवाई वाले I.N.D.I.A गठबंधन पर जमकर हमला बोला है. सिंगरौली में उन्होंने कहा, " इस गठबंधन में SP और AAP हैं. 'दिल्ली में ये लोग दोस्ती करते हैं और राज्यों में कुश्ती' कल अखिलेश यादव ने भी कांग्रेस को धूर्त बताया और कहा कि उन्होंने कांग्रेस पर भरोसा करके गलती की है. उस गठबंधन के सहयोगी ही कह रहे हैं कि कांग्रेस भरोसेमंद नहीं है...''
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सदरपुरा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करते हुए.
सदरपुरा विधानसभा क्षेत्र से सोमवार (6 नवंबर) को नामांकन दाखिल करने से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर में अपने परिवार के सदस्यों से मिले.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए एआईएमआईएम ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. पार्टी चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने चारमीनार निर्वाचन क्षेत्र में सोमवार (6 नवंबर) को एआईएमआईएम के उम्मीदवार के साथ एक रैली में भाग लिया.
छत्तीसगढ़ में कल (7 नवंबर) को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए पोलिंग एजेंट्स मतदान केंद्रों पर भेजे जा रहे हैं.
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत आज सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से 11 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उनके नामांकन के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहेंगे. यह पहला मौका होगा जब किसी कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन के दौरान उस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष साथ मौजूद रहेंगे.
राजस्थान में बीजेपी के सीएम चेहरे पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि, ''अभी प्रधानमंत्री और कमल का चेहरा है... बाद में विधायक और संसदीय बोर्ड तय करेगा कि सीएम का चेहरा कौन होगा...चेहरा कोई भी होगा हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उनका कार्यकाल सफल हो''
राजस्थान में आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की. सोमवार (6 नवंबर) को जारी इस लिस्ट में 2 प्रत्याशियों के नाम हैं.
मध्य प्रदेश में आज (6 नवंबर) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा झाबुआ, धार, इंदौर में जनसभा करेंगे. इनके अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर, दतिया, भिंड में जनसभा करेंगे तो केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा रायसेन में प्रचार करेंगे.
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज सिंगरौली, रीवा, सतना व भोपाल में 7 जनसभा करेंगे.
शिवराज सिंह की जनसभा का शेड्यूल
- सुबह 10ः55 बजे सिगरौली के देवसर विधानसभा में
- दोपहर 12ः20 बजे रीवा के त्योंथर विधानसभा में
- दोपहर 1ः25 बजे सेमारिया में
- दोपहर 2ः25 बजे रीवा में
- दोपहर 3ः35 बजे रीवा के गुढ में
- शाम 4ः40 बजे सतना की अमरपाटन विधानसभा में
- शाम 7ः40 बजे भोपाल की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के अंबेडकर जयंती मैदान में
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार सुबह उत्तराखंड के केदारनाथ में भक्तों को चाय बांटते नजर आए.
मिजोरम में 40 विधानसभा सीटों के लिए कल होने वाले चुनाव के लिए आइजोल के विभिन्न मतदान केंद्रों पर ईवीएम भेजने का काम शुरू.
राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की.
मध्य प्रदेश में आज (6 नवंबर) केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ग्वालियर ग्रामीण और रायसेन में जनसभा करेंगे. ग्वालियर ग्रामीण में उनकी जनसभा दोपहर 3 बजे है, जबकि रायसेन जिले के भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के सतलापुर में उनकी जनसभा शाम 5:30 बजे होगी.
महादेव ऐप विवाद पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर दो पोस्ट में कई बातें कहीं हैं. उन्होंने कहा कि, बीजेपी ईडी की मदद से चुनाव लड़ रही है. जनता इसका करारा जवाब देगी.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज धार और इंदौर जनपद में दो जनसभाओं को संबाधित करेंगी. कुक्षि, धार में जहां प्रियंका की जनसभा दोपहर 1 बजे होगी. वहीं इंदौर में रोबोट चौराहे के पास उनकी जनसभा शाम 4 बजे होगी. प्रियंका गांधी का यह इंदौर का पहला दौरा है.
छत्तीसगढ़ में पहले चरण में जिन 20 सीटों के लिए कल (7 नवंबर को) वोटिंग है, वो इस प्रकार हैं- अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, खैरागढ़, डोंगरगढ़ राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला-मानपुर, कवर्धा, और पंडरिया हैं.
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 26 उम्मीदवारों की सूची रविवार रात (5 नवंबर) को जारी की.
बैकग्राउंड
Assembly Election 2023 Live Update: पांच साल बाद मंगलवार (7 नवंबर) को एक बार फिर मिजोरम के लोग नई सरकार चुनने के लिए मतदान करेंगे. 40 सदस्यों वाली मिजोरम विधानसभा के लिए कल मतदान होगा. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में भी कल पहले चरण के तहत 20 सीटों के लिए वोटिंग होगी. चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग और प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी हैं.
वोटिंग प्रक्रिया सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक चलेगी. छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के बाद दूसरे चरण के लिए वोटिंग 17 नवंबर को होगी, जबकि मिजोरम में कल के चुनाव के बाद लोगों को नतीजों का इंतजार रहेगा. मिजोरम के चुनाव परिणाम अन्य 4 विधानसभा चुनावों के साथ ही 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. दोनों ही चुनाव पर देशभर के लोगों की निगाहें बनी हुई हैं. आइए जानते हैं इस चुनाव से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें.
अभी क्या है मिजोरम विधानसभा की स्थिति
मिजोरम में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था, जबकि मिजो नेशनल फ्रंट ने 10 साल बाद सत्ता में वापसी की थी. 40 सीटों वाली मिजोरम विधानसभा में 2018 में MNF को 26 सीटें मिलीं थीं, जबकि कांग्रेस ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके अलावा जोरम पीपुल्स मूवमेंट 8 सीटों पर और भारतीय जनता पार्टी 1 सीट पर जीती थी. कांग्रेस के लिए यह चुनाव काफी निराशाजनक रहा था. यहां उस वक्त के सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लाल थनहावला को चंपई दक्षिण और सेरछिप विधानसभा क्षेत्रों से हार का सामना करना पड़ा था. एक जगह उन्हें एमएनएफ के उम्मीदवार ने तो एक जगह निर्दलीय प्रत्याशी ने हराया था.
मिजोरम में इस बार वोटरों की संख्या
मिजोरम में चुनाव आयोग की तरफ से अगस्त में जारी फाइनल वोटर लिस्ट के मुताबिक, राज्य में कुल 8,38,039 वोटर्स हैं. इसमें महिला वोटर की संख्या 4,31,292 है, जबकि पुरुष मतदाता 4,06,747 हैं. यहां पर पुरुष वोटर्स की तुलना में महिला वोटर 24,545 ज्यादा हैं. इसके अलावा राज्य में 5,021 ‘सर्विस वोटर’ हैं.
छत्तीसगढ़ विधानसभा की स्थिति
छत्तीसगढ़ में कल नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग की 12 और राजनंदगांव क्षेत्र की 8 सीटों पर वोटिंग है. इसमें से 10 सीटों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही मतदान होगा, जबकि अन्य 10 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. यहां पहले चरण की 20 सीटों पर कुल 223 उम्मीदवार मैदान में हैं. पहले चरण के मतदान में 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता 5304 केंद्रों पर मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
ये भी पढ़ें
केंद्र ने महादेव बेटिंग ऐप समेत 22 सट्टा एप्लीकेशन पर लगाया बैन, कहा- छत्तीसगढ़ सरकार नहीं रोक सकी
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -