Assembly Election 2023 Live: मिजोरम में 77.04 तो छत्तीसगढ़ में 71 प्रतिशत वोटिंग, क्या एमपी, राजस्थान और तेलंगाना में भी युवा वोटर तोड़ेंगे रिकॉर्ड?
Assembly Election 2023 : मिजोरम और छत्तीसगढ़ में 70% से अधिक वोटिंग के पीछे की एक बड़ी वजह युवा वोटरों को माना जा रहा है. दोनों जगह इस बार पहले वोटर्स की संख्या ज्यादा थी और वह मतदान में शामिल हुए.
मध्य प्रदेश के गुना में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान पर कहा, "INDIA गठबंधन के एक बड़े नेता 'घमंडिया गठबंधन' ने कल विधानसभा के अंदर महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. उन्हें शर्म नहीं आती. INDIA गठबंधन का कोई भी नेता नहीं जिसने इसके खिलाफ एक भी शब्द कहा हो, जो लोग महिलाओं के बारे में ऐसा सोचते हैं, क्या वे आपके लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं?..."
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्य प्रदेश के सांवेर में बुधवार (8 नवंबर) को एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "यहां 'उल्टे हनुमान जी' का एक लोकप्रिय मंदिर है. 2018 में आपने एमपी में सरकार चुनी, जिस तरह अहिरावण ने भगवान राम और लक्ष्मण को धोखा दिया था, उसी तरह आपको (जनता को) धोखा दिया गया था. कुछ बहरूपियों ने छल-कपट करके आप की सरकार का अपमान किया. आज यदि आप हनुमान जी की तरह नहीं बनेंगे और अपने लिए नहीं लड़ेंगे, तो कौन करेगा? 3 साल से आप उस सरकार के हाथों पीड़ित हो रहे हैं जिसका चुनाव आपने नहीं किया."
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बड़वानी में अपनी जनसभा के दौरान लोगों से मिलते हुए.
मध्य प्रदेश के पन्ना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "छह साल पहले उत्तर प्रदेश के लोग अपनी पहचान छुपाते थे. वे यह नहीं बताते थे कि वे यूपी के हैं क्योंकि यूपी की पहचान कर्फ्यूग्रस्त, माफिया प्रभावी राज्य के रूप में थी. आज यूपी का हर निवासी कहता है कि मैं यूपी से हूं. अब इसकी पहचान भगवान राम, मां गंगा से होती है.''
राजस्थान भाजपा प्रमुख सीप जोशी कहते हैं, "वे (कांग्रेस) 2018 में किए गए वादे पूरे नहीं कर सके हैं. राजस्थान के लोग अब केवल पीएम मोदी की गारंटी पर विश्वास करते हैं."
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा का कहना है कि, ''पूर्व सीएम रमन सिंह को राजनांदगांव में घर-घर जाकर वोट मांगने की जरूरत पड़ रही है. मुझे विश्वास है कि हम अच्छी संख्या में सीटें जीतेंगे. पहले चरण में कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहेगा.''
पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के दमोह में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आज पूरी दुनिया में भारत का गुणगान हो रहा है. भारत का चंद्रयान-3 वहां पहुंच गया है, जहां अभी तक कोई देश नहीं पहुंच सका है. भारत में हुए जी20 शिखर सम्मेलन की चर्चा हर तरफ हो रही है. हमारे खिलाड़ी हर दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं."
तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का धुआंधार प्रचार जारी है. बुधवार (8 नवंबर) को ओवैसी ने नामपल्ली विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद माजिद हुसैन के लिए घर-घर जाकर प्रचार किया और लोगों से वोट मांगा.
जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए महिलाओं की शिक्षा के महत्व पर राज्य विधानसभा में बिहार के सीएम नीतीश कुमार की टिप्पणी से मचे बवाल के बाद अब बिहार के सीएम बैकफुट पर आ गए हैं. उन्होंने बुधवार (8 नवंबर) को माफी मांगते हुए कहा ''अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं.''
मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि, कांग्रेस इस चुनाव में 130 से ज्यादा सीटें जीतेगी.
आंध्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दग्गुबाती पुरंदेश्वरी ने बुधवार (8 नवंबर) को जंथुलूर में केंद्रीय विश्वविद्यालय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा "मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं. राष्ट्र निर्माण के प्रति उनके प्रयास 140 करोड़ भारतीयों को प्रेरित करते रहेंगे."
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (8 नवंबर) सुबह 10:30 बजे निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर एक जनसभा को संबोधिथ करेंगे. उनकी जनसभा शासकीय महाविद्यालय के मैदान में है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज मध्य प्रदेश में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगी. इसके अलावा वह इंदौर में एक रोड शो भी करेंगी. उनकी पहली जनसभा दोपहर 12 बजे उज्जैन के सांवेर में होगी, जबकि दूसरी जनसभा दोपहर 1:30 बजे देवास के खातेगांव में होगी. इसके बाद शाम 4:30 बजे वह इंदौर में रोड शो में शामिल होंगी.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी आज (8 नवंबर) छत्तीसगढ़ में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनकी पहली जनसभा दोपहर 12:30 बजे जशपुर के सन्ना स्पोर्ट्स ग्राउंड पर होगी, जबकि दूसरी जनसभा सरगुजा जिले के अंबिकापुर के कटकालो में दोपहर 2:30 बजे होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दमोह, गुना और मुरैना में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. दमोह में उनकी रैली सुबह 11:30 बजे, गुना में दोपहर 1:45 बजे और मुरैना में शाम 4:15 बजे होगी.
तेलंगाना में बीजेपी नेता विकास राव के लिए पार्टी टिकट की मांग करते हुए एक बीजेपी कार्यकर्ता ने बीजेपी दफ्तर के सामने खुद को आग लगाने की कोशिश की.
बैकग्राउंड
Assembly Election 2023 Live Update: मिजोरम में विधानसभा की 40 सीटों के लिए और छत्तीसगढ़ में पहले चरण के तहत 20 सीटों के लिए मतदान मंगलवार (7 नवंबर) को संपन्न हुआ. मिजोरम में इस बार वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. यहां ओवरऑल वोटिंग का प्रतिशत 77.04 रहा, जिसे अच्छा माना जा रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ में वोटिंग प्रतिशत 71 रहा. यहां भी मतदाता बढ़चढ़कर मतदान केंद्रों तक पहुंचे.
इन दोनों जगह मतदान के बाद वोटिंग का अगला पड़ाव 17 नवंबर को है. 17 नवंबर को जहां एक तरफ मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, तो वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के तहत बाकी बची 70 सीटों पर मतदान होगा. फिलहाल मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. प्रदेश में हर पार्टी के बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है.
राजस्थान के वोटरों की भी होगी परीक्षा
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव का अगला पड़ाव राजस्थान होगा. यहां 25 नवंबर को विधानसभा की 200 सीटों के लिए मतदान होगा. यहां फिलहाल कांग्रेस की सरकार है और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री हैं. इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच यहां जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. कांग्रेस जहां अपने काम के दम पर दोबारा सत्ता में आने और इतिहास बदलने का दावा कर रही है, तो वहीं बीजेपी करप्शन के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए सत्ता में लौटने की बात कह रही है.
तेलंगाना में होगा आखिरी पड़ाव
चुनावी गाड़ी का आखिरी पड़ाव तेलंगाना होगा. यहां पर वोटिंग 30 नवंबर को है. तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों के लिए मतदान होना है. फिलहाल यहां चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद नामांकन प्रक्रिया चालू है. अभी तक 100 से अधिक उम्मीदवार अपना नामांकन फॉर्म जमा कर चुके हैं. यहां बीआरएस की सरकार है और के. चंद्रशेखर राव सीएम हैं.
ये भी पढ़ें
'नरसंहार जैसी आक्रामकता पर...', इजरायल-हमास जंग पर बोले केरल के सीएम पिनराई विजयन
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -