Assembly Election 2023 Live: पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा- युवाओं को कांग्रेस में नहीं दिखता कोई भविष्य, राज्य को मोदी की गारंटी पर भरोसा है
Assembly Election 2023 News Live: मध्य प्रदेश इन दिनों राजनीति का सेंटर पॉइंट बना हुआ है. रोज यहां बड़े नेताओं का जमावड़ा लग रहा है. आज लगातार दूसरे दिन प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी अपनी जनसभा करेंगे.
LIVE
![Assembly Election 2023 Live: पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा- युवाओं को कांग्रेस में नहीं दिखता कोई भविष्य, राज्य को मोदी की गारंटी पर भरोसा है Assembly Election 2023 Live: पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा- युवाओं को कांग्रेस में नहीं दिखता कोई भविष्य, राज्य को मोदी की गारंटी पर भरोसा है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/09/3a23247730d691d8977f5d909ecaf4d51699492121788858_original.jpg)
Background
Assembly Election 2023 Live Update: मिजोरम में चुनाव संपन्न होने के बाद चुनावी एक्सप्रेस का अगला पड़ाव मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटें हैं. यहां 17 नवंबर को मतदान होने हैं. मतदान से पहले कांग्रेस, बीजेपी और अन्य दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. रोजाना प्रमुख राजनीतिक दल अपने बड़े नेताओं की जनसभाओं, रैली और रोड शो करा रही हैं. बीजेपी यहां लगातार धुआंधार प्रचार कर रही है.
मध्य प्रदेश के चुनाव का महत्व इसी बात से लगाया जा सकता है कि लगातार दूसरे दिन यहां आज (9 नवंबर) प्रधानमंत्री बीजेपी के लिए कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कमान संभाल रखी है. दोनों रोज 2-3 जनसभाओं में शामिल हो रहे हैं. जिस तरह पीएम मोदी एक दिन में तीन-चार जनसभाएं कर रहे हैं, उससे लग रहा है कि बीजेपी का पूरा चुनाव प्रचार मोदी पर ही निर्भर है.
आज यहां-यहां है पीएम की जनसभा
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज (9 नवंबर) मध्य प्रदेश के सतना, छतरपुर और नीमच में चुनावी रैली करेंगे. इसके बाद वह राजस्थान के लिए निकल जाएंगे. राजस्थान के उदयपुर में भी उनकी एक जनसभा है. जहां वह लोगों को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगेंगे. इसके अलावा भी पार्टी के कई और बड़े नेता आज जनसभा और रैली करेंगे.
एक दिन पहले भी तीन जनसभाएं
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने इस बार किसी भी प्रदेश में अपने सीएम फेस की घोषणा नहीं की है. वह हर जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है. ऐसे में पार्टी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में लगातार पीएम मोदी की जनसभाएं और रैलियों का आयोजन करा रही है. एक दिन पहले ही (8 नवंबर को) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में 3 जनसभाओं को संबोधित किया था.
कांग्रेस भी राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के सहारे
कुछ ऐसी ही स्थिति कांग्रेस की भी है. वह राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं की जनसभाएं, रैलियां और रोड शो इन तीनों प्रदेशों में करा रही है. प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश में बुधवार (8 नवंबर) को तीन जनसभाओं के अलावा एक रोड शो में भी शामिल हुईं थीं.
ये भी पढ़ें
Telangana Election 2023: केटी रामा राव ने किया नामांकन
तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारत राष्ट्र समिति (BRS) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने आज (9 नवंबर) सिरसिला से अपना नामांकन दाखिल किया.
Telangana Assembly elections | Bharat Rashtra Samithi Working President KT Rama Rao filed his nomination from Sircilla today pic.twitter.com/FbsUTYg3fq
— ANI (@ANI) November 9, 2023
Telangana Election News 2023: तेलंगाना में बीआरएस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प
तेलंगाना में बीआरएस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच तनाव जारी है. गुरुवार (9 नवंबर) को इब्राहिमपट्टनम रंगा रेड्डी में बीआरएस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. हालांकि अभी इसके पीछे की वजह का पता नहीं चल सका है.
#WATCH | Telangana: A clash broke out between BRS and Congress workers in Ibrahimpatnam, Ranga Reddy
— ANI (@ANI) November 9, 2023
More details awaited. #TelanganaElections2023 pic.twitter.com/Rxx6YR7YUm
MP Election 2023: आदिवासियों पर हमले पर भी बोले
अपनी मध्य प्रदेश की जनसभा में आदिवासियों के मुद्दे पर राहुल गांधी ने आगे कहा, "आपने बीजेपी के किसी नेता को किसी कुत्ते या जानवर पर पेशाब करते देखा है, शायद नहीं देखा होगा, लेकिन मैंने बीजेपी के एक नेता को आदिवासी के चेहरे पर पेशाब करते देखा है. वह जो जानवरों के साथ नहीं करते वैसा आदिवासियों के साथ करते हैं, वह चाहते हैं कि आप जंगल में रहो. धीरे-धीरे जंगल खत्म होगा तो 15 साल बाद आपसे कहेंगे कि जाओ अब सड़कों पर भीख मांगो. बीजेपी वाले आप लोगों से कहते हैं कि हिंदी सीखो, अंग्रेजी मत सीखो. आप किसी भी ओबीसी बीजेपी नेता के पास चले जाओ अंग्रेजी स्कूल से पढ़ा मिलेगा. अभी तोमर जी के लड़के का जो वीडियो आया है उसे देखो. अपने बच्चों को अंग्रेसी सिखाते हैं और आपसे मना करते हैं. अगर आप अंग्रेजी नहीं सीखोगे तो मॉडर्न दुनिया में पीछे रह जाओगे."
MP Election 2023: राहुल ने आदिवासियों का मुद्दा भी उठाया
राहुल गांधी ने नाय-सराय की जनसभा में आदिवासियों का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा, "हम आदिवासी कहते हैं, वो आपको वनवासी कहते हैं. हम आपको जमीन का पहला मालिक मानते हैं, बाद में दूसरे लोग आए, मतलब जमीन का हक आपका होना चाहिए. जमीन का अधिकार होना चाहिए, जल, जंगल जमीन का हक आदिवासी को मिलना चाहिए. पर बीजेपी वाले आपको वनवासी कहते हैं."
MP Election 2023: मोदी ने 10 साल में गरीबों के लिए नहीं बनाई कोई योजना
राहुल ने मध्य प्रदेश की जनसभा में बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, "वह कहते हैं कि कांग्रेस गरीबों की मदद नहीं करती. मनरेगा हम लाए, भोजन का अधिकार हम लाए, पेशा कानून हम लाए. मुझे बताओ कि पिछले 10 साल में उन्होंने (मोदी) गरीबों के लिए कोई योजना बनाई हो. उन्होंने सारी योजनाएं अपने उद्योगपति दोस्तों के लिए बनाई है"
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)