Assembly Election 2023 Live: पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा- युवाओं को कांग्रेस में नहीं दिखता कोई भविष्य, राज्य को मोदी की गारंटी पर भरोसा है

Assembly Election 2023 News Live: मध्य प्रदेश इन दिनों राजनीति का सेंटर पॉइंट बना हुआ है. रोज यहां बड़े नेताओं का जमावड़ा लग रहा है. आज लगातार दूसरे दिन प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी अपनी जनसभा करेंगे.

एबीपी लाइव Last Updated: 09 Nov 2023 02:35 PM
Telangana Election 2023: केटी रामा राव ने किया नामांकन

तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारत राष्ट्र समिति (BRS) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने आज (9 नवंबर) सिरसिला से अपना नामांकन दाखिल किया.





Telangana Election News 2023: तेलंगाना में बीआरएस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प

तेलंगाना में बीआरएस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच तनाव जारी है. गुरुवार (9 नवंबर) को इब्राहिमपट्टनम रंगा रेड्डी में बीआरएस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. हालांकि अभी इसके पीछे की वजह का पता नहीं चल सका है. 





MP Election 2023: आदिवासियों पर हमले पर भी बोले

अपनी मध्य प्रदेश की जनसभा में आदिवासियों के मुद्दे पर राहुल गांधी ने आगे कहा, "आपने बीजेपी के किसी नेता को किसी कुत्ते या जानवर पर पेशाब करते देखा है, शायद नहीं देखा होगा, लेकिन मैंने बीजेपी के एक नेता को आदिवासी के चेहरे पर पेशाब करते देखा है. वह जो जानवरों के साथ नहीं करते वैसा आदिवासियों के साथ करते हैं, वह चाहते हैं कि आप जंगल में रहो. धीरे-धीरे जंगल खत्म होगा तो 15 साल बाद आपसे कहेंगे कि जाओ अब सड़कों पर भीख मांगो. बीजेपी वाले आप लोगों से कहते हैं कि हिंदी सीखो, अंग्रेजी मत सीखो. आप किसी भी ओबीसी बीजेपी नेता के पास चले जाओ अंग्रेजी स्कूल से पढ़ा मिलेगा. अभी तोमर जी के लड़के का जो वीडियो आया है उसे देखो. अपने बच्चों को अंग्रेसी सिखाते हैं और आपसे मना करते हैं. अगर आप अंग्रेजी नहीं सीखोगे तो मॉडर्न दुनिया में पीछे रह जाओगे."


MP Election 2023: राहुल ने आदिवासियों का मुद्दा भी उठाया

राहुल गांधी ने नाय-सराय की जनसभा में आदिवासियों का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा, "हम आदिवासी कहते हैं, वो आपको वनवासी कहते हैं. हम आपको जमीन का पहला मालिक मानते हैं, बाद में दूसरे लोग आए, मतलब जमीन का हक आपका होना चाहिए. जमीन का अधिकार होना चाहिए, जल, जंगल जमीन का हक आदिवासी को मिलना चाहिए. पर बीजेपी वाले आपको वनवासी कहते हैं."

MP Election 2023: मोदी ने 10 साल में गरीबों के लिए नहीं बनाई कोई योजना

राहुल ने मध्य प्रदेश की जनसभा में बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, "वह कहते हैं कि कांग्रेस गरीबों की मदद नहीं करती. मनरेगा हम लाए, भोजन का अधिकार हम लाए, पेशा कानून हम लाए. मुझे बताओ कि पिछले 10 साल में उन्होंने (मोदी) गरीबों के लिए कोई योजना बनाई हो. उन्होंने सारी योजनाएं अपने उद्योगपति दोस्तों के लिए बनाई है"


 

MP Election 2023: राहुल ने 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का किया वादा

राहुल गांधी अपनी जनसभा में कांग्रेस की ओर से अन्य राज्यों में किए गए कामों को गिनाना भी नहीं भूले. उन्होंने कहा,- "हमारी सरकार गरीबों के लिए काम करती है, आप छत्तीगसगढ़ जाओ, राजस्थान जाओ, कर्नाटक जाओ, वहां लोगों से पूछो तो पता चलेगा. राजस्थान में हिंदुस्तान की सबसे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं हैं. वहां किसी भी बीमारी का फ्री में इलाज होता है. कर्नाटक में हिंदुस्तान का सबसे अच्छा सोशल सिस्टम है. हर महीने 2 हजार रुपये महिलाओं को दे रहे हैं. कर्नाटक में महिलाएं बस में फ्री में सफर करती हैं. बीजेपी गैस सिलेंडर 1100 रुपये का देती है. कांग्रेस आई तो 500 रुपये में सिलेंडर देंगे. हम आपको 500 में गैस सिलेंडर दे रहे हैं, लेकिन वह 1100 रुपये में देते हैं. ये 600 रुपये उनके उद्योगपति दोस्तों की जेब में जाते हैं."

MP Election 2023: किसानों के कर्ज माफ करेंगे - राहुल

राहुल ने मध्य प्रदेश की अपनी जनसभा में कहा, "मोदी जी 14 लाख करोड़ रुपये हिंदुस्तान के बड़े उद्योगपतियों के लिए माफ करते हैं, लेकिन जब हम उनसे किसानों का कर्ज माफ करने को कहते हैं तो मना करते हैं. अगर हमारी सरकार यहां बनती है तो कांग्रेस किसानों के 2 लाख रुपये तक के कर्ज माफ करेगी. छत्तीसगढ़ की तरह हम धान का सही रेट देंगे. 2500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से धान पर देंगे. यह आगे बढ़ता जाएगा."

MP Election 2023: जातिगत जनगणना कराएंगे - राहुल

मध्य प्रदेश की जनसभा में राहुल गांधी ने कहा, "ओबीसी, दलित और आदिवासी बहुत परेशानी में है. इसके इलाज के लिए जातिगत जनगणना बहुत जरूरी है. यह होगा तभी उन्हें उनका हक मिलेगा. मैं मोदी जी से यही कहता हूं, लेकिन वह ओबीसी को जात मानने से इनकार कर देते हैं. जब हमारी सरकार आएगी तो हम जातिगत जनगणना कराएंगे."

MP Election 2023: मोदी पर बरसे राहुल

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के नाय-सराय में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. एक बार फिर उन्होंने अडानी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, "आपके टैक्स का पैसा प्राइवेट बैंक में जाता है और प्राइवेट बैंक अडानी को लोन दे देती है. यहां कौन ओबीसी है जिसे बैंक ने लोन दिया हो."

MP Election 2023: नीतीश को सीएम रहने का अधिकार नहीं, छोड़ देना चाहिए पद - शिवराज सिंह चौहान

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि, "महिलाओं का इस तरह अपमान करने वाले व्यक्ति को सीएम रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्हें पद छोड़ देना चाहिए, माफी मांगने से काम नहीं चलेगा."





MP Election 2023: कांग्रेस के पास विकास का कोई रोडमैप नहीं - मोदी

पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के सतना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, "कांग्रेस के पास मध्य प्रदेश के विकास के लिए कोई रोडमैप नहीं है. राज्य के युवाओं को कांग्रेस में कोई भविष्य नहीं दिखता. राज्य को मोदी की ओर से दी गई गारंटी पर भरोसा है, हर गारंटी की गारंटी है."





Bihar Politics: नवनीत राणा ने नीतीश कुमार से मांगा इस्तीफा

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान पर महाराष्ट्र के अमरावती लोकसभा सीट से सांसद नवनीत राणा ने उनकी आलोचना की है. उन्होंने नीतीश कुमार पर हमलो बोलते हुए कहा, "आपको बिहार की महिलाओं को न्याय दिलाने की बात करनी चाहिए. हमें आपकी माफी नहीं चाहिए, आपको अपना इस्तीफा देना चाहिए."





Assembly Election 2023: चुनाव आयोग और ईडी में कोई अंतर नहीं - संजय राउत

विधानसभा चुनावों के दौरान ईडी के कथित दुरुपयोग को रोकने के लिए कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग से की गई मांग पर शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत का कहना है कि, “चुनाव आयोग क्या करेगा? चुनाव आयोग और ईडी के बीच कोई अंतर नहीं है क्योंकि वे सत्ता में पार्टी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, चाहे वह भाजपा हो या कोई अन्य."





Telangana Election 2023: पुलिस ने मंत्री को रोककर ली कार की तलाशी

तेलंगाना जगतियाल में चुनाव अधिकारियों ने बीआरएस नेता और तेलंगाना मंत्री हरीश राव के वाहन को रोककर जांच-पड़ताल की.





Bihar Politics: इस खास अंदाज में मनाया तेजस्वी यादव का जन्मदिन

बिहार के वैशाली में राजद के समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव का जन्मदिन कुछ इस अंदाज में मनाया.





Telangana Election 2023: के. चंद्रशेखर राव आज करेंगे नामांकन

तेलंगाना चुनाव के लिए सीएम के.चंद्रशेखर राव आज गजवेल, कामारेड्डी में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

MP Election 2023: इंदौर में प्रियंका गांधी का रोड शो

मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की प्रियंका गांधी का चुनाव प्रचार जारी है. प्रियंका गांधी ने गुरुवार (9 नवंबर) को इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मेगा रोड शो किया.





MP Election 2023: पीएम मोदी की सतना में जनसभा 11 बजे से

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के सतना में सुबह 11 बजे जनसभा करेंगे. इसके बाद उनकी दूसरी जनसभा छतरपुर में दोपहर 1 बजे होगी. तीसरी जनसभा नीमच में दोपहर 4ः30 बजे होगी.

Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस प्रत्याशी के काफिले पर हमला

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में नवागढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया.








Madhya Pradesh Election 2023: मायावती ने शुरू किया चुनाव प्रचार

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीएसपी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए तैयार है. इसी कड़ी में पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सतना में जनसभा में कहा, ''हमारी पार्टी पूरी ताकत और तैयारी के साथ मध्य प्रदेश का चुनाव लड़ रही है. हमारा किसी से कोई समझौता नहीं है... खास तौर पर दलितों, आदिवासियों और अन्य पिछड़ों को ये बताना जरूरी है कि इन लोगों को बाबा साहब के प्रयासों से लाभ हुआ है...बसपा देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जो धनाढ्य लोगों की मदद से नहीं बल्कि अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की मदद से चुनाव लड़ती है ताकि वह सर्वहित की बात कर सके. इसी के दम पर बसपा ने यूपी में 4 बार सरकार बनाई.... कांग्रेस और बीजेपी सरकार ने कभी भी आरक्षण का कोटा पूरा नहीं किया. यही स्थिति मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रही है... यहां तक कि निजी क्षेत्र में भी सरकार आरक्षण पर ध्यान नहीं दे रही है. इससे दलित, आदिवासी और अन्य पिछड़ा वर्ग को भी काफी नुकसान हो रहा है.''





बैकग्राउंड

Assembly Election 2023 Live Update: मिजोरम में चुनाव संपन्न होने के बाद चुनावी एक्सप्रेस का अगला पड़ाव मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटें हैं. यहां 17 नवंबर को मतदान होने हैं. मतदान से पहले कांग्रेस, बीजेपी और अन्य दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. रोजाना प्रमुख राजनीतिक दल अपने बड़े नेताओं की जनसभाओं, रैली और रोड शो करा रही हैं. बीजेपी यहां लगातार धुआंधार प्रचार कर रही है.


मध्य प्रदेश के चुनाव का महत्व इसी बात से लगाया जा सकता है कि लगातार दूसरे दिन यहां आज (9 नवंबर) प्रधानमंत्री बीजेपी के लिए कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कमान संभाल रखी है. दोनों रोज 2-3 जनसभाओं में शामिल हो रहे हैं. जिस तरह पीएम मोदी एक दिन में तीन-चार जनसभाएं कर रहे हैं, उससे लग रहा है कि बीजेपी का पूरा चुनाव प्रचार मोदी पर ही निर्भर है.


आज यहां-यहां है पीएम की जनसभा


प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज (9 नवंबर) मध्य प्रदेश के सतना, छतरपुर और नीमच में चुनावी रैली करेंगे. इसके बाद वह राजस्थान के लिए निकल जाएंगे. राजस्थान के उदयपुर में भी उनकी एक जनसभा है. जहां वह लोगों को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगेंगे. इसके अलावा भी पार्टी के कई और बड़े नेता आज जनसभा और रैली करेंगे.


एक दिन पहले भी तीन जनसभाएं


बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने इस बार किसी भी प्रदेश में अपने सीएम फेस की घोषणा नहीं की है. वह हर जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है. ऐसे में पार्टी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में लगातार पीएम मोदी की जनसभाएं और रैलियों का आयोजन करा रही है. एक दिन पहले ही (8 नवंबर को) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में 3 जनसभाओं को संबोधित किया था.


कांग्रेस भी राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के सहारे


कुछ ऐसी ही स्थिति कांग्रेस की भी है. वह राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं की जनसभाएं, रैलियां और रोड शो इन तीनों प्रदेशों में करा रही है. प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश में बुधवार (8 नवंबर) को तीन जनसभाओं के अलावा एक रोड शो में भी शामिल हुईं थीं.


ये भी पढ़ें


क्या खत्म होगी महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता? एथिक्स कमेटी की बैठक आज, निशिकांत दुबे के दावों पर TMC सांसद का तंज

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.