Assembly Election 2023 Live: मध्य प्रदेश में वोटिंग से तीन दिन पहले प्रचार में आई तेजी, पीएम मोदी की आज तीन जनसभाएं, रोड शो भी करेंगे
Assembly Election 2023 Live News: मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान है. चुनाव प्रचार में 2 दिन का समय बचा है, ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
मध्य प्रदेश चुनाव के शाजापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''जहां-जहां कांग्रेस आई, वहां-वहां तबाही लाई. कांग्रेस के कारनामे देश में कोई नहीं भूल सकता. बड़ी मुश्किल से बीजेपी ने मध्य प्रदेश को गहरे कुएं से बाहर निकाला है. मध्य प्रदेश कांग्रेस में कोई ऐसा नहीं जो राज्य से प्यार करता है."
राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम अशोक गहलोत का कहना है कि, "कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है. सरकार ने अच्छा काम किया है. माहौल देखकर मैं कह सकता हूं कि सरकार रिपीट करेगी... हमने अच्छा शासन दिया है और पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क कनेक्टिविटी प्रदान की. राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर है."
दिमनी में एक चुनावी रैली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा कि "वे (शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार) हमारे किसानों की आवाज नहीं सुन सकते. वे केवल बात करना जानते हैं. हालांकि, वे बात करके राज्य के लोगों को बेवकूफ नहीं बना पाएंगे. वे जानते हैं कि वे हार जाएंगे, और यही कारण है कि वे शिवराज सिंह चौहान को अपना चेहरा बनाने में अनिच्छुक हैं.”
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के श्यामला हिल्स क्षेत्र के निवासियों को मंगलवार (14 नवंबर) को मतदाता पर्चियां बांटीं. उन्होंने लोगों से 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव में वोट डालने का भी आग्रह किया.
तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी पर हमला करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार (13 नवंबर) को हैदराबाद में कहा, "जब आपके पास कहने के लिए कुछ नहीं होता है तो आप हमारे कपड़ों के बारे में बात करना शुरू कर देते हैं. मैंने आपसे पहले कहा था कि आप (रेवंत रेड्डी) आरएसएस से आए हैं, आरएसएस के साथ आपका संबंध अब भी है. मोहन भागवत आपको नियंत्रित कर रहे हैं.''
छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा, "छत्तीसगढ़ महादेव ऐप के संबंध में करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए तैयार है. कांग्रेस की ओर से फैलाई गई गंदगी में कमल खिलने के लिए तैयार है."
कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार (14 नवंबर) को कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ राजघाट पर पंडित जवाहरलाल नेहरू को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज (14 नवंबर) मध्य प्रदेश में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी आज दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनकी पहली जनसभा विदिशा में सुबह 11:45 बजे होगी. उनकी दूसरी जनसभा खरगा में दोपहर 1:15 बजे होगी.
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज मध्य प्रदेश में दो जनसभा करेंगे. उनकी पहली जनसभा दतिया में 11 बजे होगी, जबकि उनकी दूसरी जनसभा श्योपुर में दोपहर 1:20 पर होगी.
बैकग्राउंड
Assembly Election 2023 Live Update: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान में महज 3 दिन बचे हैं. ऐसे में सभी दलों ने अब चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचार का जिम्मा संभाल रखा है. वह पिछले तीन दिन से लगातार यहां जनसभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज भी पीएम की मध्य प्रदेश में तीन जनसभाएं हैं.
जनसभाओं के अलावा पीएम मोदी इंदौर में एक रोड शो भी करेंगे. इसके अलावा कांग्रेस से राहुल गांधी और अन्य नेताओं की भी जनसभाएं आज मध्य प्रदेश में होंगी. राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस की तरफ से आज प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ और अन्य राष्ट्रीय नेता प्रचार की कमान संभालेंगे.
आज इन जगहों पर है पीएम की जनसभा
पीएम नरेंद्र मोदी के आज के कार्यक्रम की बात करें तो उनकी पहली जनसभा बैतूल जिले में सुबह 11:30 बजे से शुरू होगी. इसके बाद नरेंद्र मोदी की दूसरी जनसभा शाजापुर जिले में दोपहर 1:45 बजे से होगी. पीएम मोदी की तीसरी जनसभा झाबुआ में दोपहर 3:45 बजे से शुरू होगी. इन तीन जनसभाओं के बाद मोदी इंदौर में एक रोड शो भी करेंगे. रोड शो बड़ा गणपति मंदिर से शुरू होकर देवी अहिल्या बाई होल्कर राजवाड़ा के पास खत्म होगा.
पिछले तीन दिन से प्रधानमंत्री ने डाल रखा है डेरा
बता दें कि बीजेपी ने इस बार किसी भी राज्य में सीएम फेस का ऐलान नहीं किया है. पार्टी पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है. यही वजह है कि पीएम चुनाव वाले पांचों राज्यों में कई जनसभाएं कर चुके हैं. पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में वह पिछले तीन दिन से लगातार कम से कम दो जनसभाएं कर रहे हैं.
कांग्रेस की तरफ से राहुल और प्रियंका गांधी ने संभाली कमान
वहीं, कांग्रेस की तरफ से छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार की कमान राहुल गांधी ने संभाल रखी है. राहुल गांधी भई औसतन रोज दो जनसभाएं कर रहे हैं. इसके अलावा पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी भी जनसभा और रोड शो करके वोटरों को लुभ रही हैं.
ये भी पढ़ें
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -