पांच राज्यों- तेलंगाना, मिजोरम, छत्‍तीसगढ़, राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में दो हफ्तों से भी कम समय रह गया है. 7 नवंबर से वोटिंग शुरू हो जाएगी, 30 नवंबर को आखिरी मतदान होगा और 3 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी.


9 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनावों की तारीखों का ऐलान किया था. छत्तीसगढ़ को छोड़कर सभी राज्यों में एक ही चरण में वोटिंग होगी. जैसे-जैसे समय करीब आ रहा है, सियासी हलचलें बढ़ती जा रही हैं. राजनीतिक दलों के साथ आम जनता पर भी चुनावी रंग चढ़ने लगा है. लोग इतने उत्साहित हैं कि चुनाव से जुड़े हर अपडेट पर उनकी नजर है. कहां कब चुनाव होगा, कितने फेज में होगा, कब नतीजे आएंगे, किस राज्य में किसकी सरकार है और कहां कितनी सीटें हैं, पांचों राज्यों के चुनावों से जुड़े ये सभी अपडेट यहां आपको मिलेंगे-


राजस्थान विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल-


राजस्थान में कब से वोटिंग?
राजस्थान में एक ही फेज में वोटिंग होगी. यहां 25 नवबंर को वोट डाले जाएंगे.


राजस्थान में कब होगी मतगणना?
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी और उसी दिन साफ हो जाएगा कि वहां किसकी सरकार बन रही है.


राजस्थान में नामांकन कब से कब तक होगा?
राजस्थान चुनाव के लिए 30 अक्टूबर से नोमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 6 नवंबर तक उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे. कैंडिडेट्स के पास नाम वापस लेने के लिए 9 नवंबर तक का समय होगा.


राजस्थान में कितनी सीटें?
राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं और बहुमत के लिए 100 सीटों का जादुई आंकड़ा हासिल किए बिना सरकार नहीं बन सकती.


राजस्थान में किसकी सरकार?
राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच हर विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन की परंपरा रही है. 2018 में कांग्रेस ने 99 सीटें जीती थीं और अन्य दलों के समर्थन से 100 का जादुई आंकड़ा प्राप्त करके सरकार बनाई. वहां अशोक गहलोत मुख्यमंत्री हैं.



मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल-


मध्य प्रदेश में कब से वोटिंग?
मध्य प्रदेश में भी सिंगल फेज में मतदान होगा. यहां 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.


मध्य प्रदेश में कब होगी मतगणना?
17 नंवबर को वोटिंग के बाद 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती की जाएगी. इसी दिन यह भी पता चल जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बनने वाली है.


मध्य प्रदेश में नामांकन कब से कब तक होगा?
मध्य प्रदेश में 21 अक्टूबर से नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 30 अक्टूबर तक उम्मीदवार नामांकन भर सकते हैं. 31 अक्टूबर को उम्मीदवारों की छंटनी होगी और नाम वापस लेने के लिए उम्मीदवारों के पास 2 नवंबर तक का समय होगा.


मध्य प्रदेश में कितनी सीटें?
मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए 116 सीटों पर जीत जरूरी है.


मध्य प्रदेश में किसकी सरकार?
2018 के चुनाव में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की 230 में से 114 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी को 109 पर जीत मिली. बाद में सपा और बीएसपी के समर्थन से कांग्रेस की सरकार बनी और कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाया गया. हालांकि, दो साल बाद ही कांग्रेस की सरकार गिर गई और शिवराज सिंह चौहान फिर मुख्यमंत्री बने.


छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल-


छत्तीसगढ़ में कब से वोटिंग?
छत्तीसगढ़ में दो चरण में वोटिंग होगी. पहले चरण में 20 सीटों के लिए 7 नवंबर को वोट डलेंगे और दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.


छत्तीसगढ़ में कब होगी मतगणना?
छत्तीसगढ़ में भी 3 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी और इसी दिन यह भी पता चल जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बनने वाली है.


छत्तीसगढ़ में नामांकन कब से कब तक होगा?
छत्तीसगढ़ में फर्स्ट फेज के लिए 20 अक्टूबर तक नॉमेनिशन होना था और नाम वापस लेने के लिए 23 अक्टूबर तक का समय दिया गया था. दूसरे चरण के लिए 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक उम्मीदवार नॉमिनेशन कर सकते हैं. यहां 2 नवंबर तक प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकेंगे. 


छत्तीसगढ़ में कितनी सीटें?
छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए 46 सीटें जीतना जरूरी है.


छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार?
छत्तीसगढ़ की 90 में से 68 सीटें जीतकर कांग्रेस ने सरकार बनाई थी. 15 सालों से काबिज बीजेपी को पिछले चुनाव में छत्तीसगढ़ में बहुत बुरी हार मिली थी और सिर्फ 15 सीटें ही जीत सकी.


तेलंगाना विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल-


तेलंगाना में कब से वोटिंग?
तेलंगाना में एक ही फेज में 30 नवंबर को वोटिंग होगी.


तेलंगाना में कब होगी मतगणना?
तेलंगाना में भी 3 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी और इसी दिन यह भी पता चल जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बनने वाली है.


तेलंगाना में नामांकन कब से कब तक होगा?
तेलंगाना में 3 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी और 10 नवंबर तक उम्मीदवार नॉमिनेशन दाखिल कर सकते हैं. 15 नवंबर को नामांकन की आखिरी तारीख 15 नवंबर है.


तेलंगाना में कितनी सीटें?
तेलंगाना में 119 सीटें हैं और बहुमत के लिए 60 सीटें जीतना जरूरी है.


तेलंगाना में किसकी सरकार?
तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति की सरकार है और के चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री हैं. पिछले चुनाव में तेलंगाना में बीआरएस की आंधी चली थी और कुल 119 में से 88 सीटें पार्टी के पाले में गई थीं.


मिजोरम विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल-


मिजोरम में कब से वोटिंग?
मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.


मिजोरम में कब होगी मतगणना?
मिजोरम में 3 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी.


मिजोरम में नामांकन कब से कब तक होगा?
मिजोरम में 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया हुई और नाम वापस लेने के लिए उम्मीदवारों को 23 अक्टूबर तक का समय दिया गया था.


मिजोरम में कितनी सीटें?
 मिजोरम में कुल 40 विधानसभा सीटें हैं और यहां सरकार बनाने के लिए 21 सीटों पर जीत आवश्यक है.


मिजोरम में किसकी सरकार?
मिजोरम की कुल 40 में से 26 सीटें जीतकर मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) ने सरकार बनाई और जोरमथंगा मुख्यमंत्री बने.


यह भी पढ़ें:-
कतर में 8 भारतीयों को सजा-ए-मौत, विपक्ष ने सरकार को घेरा, ओवैसी बोले- 'पीएम मोदी कहते थे, इस्लामिक देश प्यार करते हैं'