CM Shivraj Singh Chouhan Salary: अगले महीने पांच राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम) में विधानसभा चुनाव होंगे. इन राज्यों में मध्य प्रदेश की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है. दरअसल, यहां बीजेपी के साथ-साथ मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान का भी इम्तिहान है, जो करीब 20 साल तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
इन 20 साल में इन्होंने जनता से जुड़ी कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, लोगों की आय बढ़ाने के प्रयास किए हैं. पर लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर शिवराज सिंह चौहान सीएम के रूप में कितना कमाते हैं. यानी उनकी सैलरी क्या है? क्या वरिष्ठता और अनुभव के आधार पर उन्हें सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है. आइए जानते हैं इन्हीं सवालों के जवाब.
शिवराज सिंह चौहान को मिलती है इतनी सैलरी
वैसे तो भारत में अलग-अलग राज्यों में सीएम की सैलरी भी अलग-अलग है. सीएम की सैलरी एक जैसी नहीं होती. बात अगर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मिलने वाली सैलरी की बात करें तो यह तेलंगाना और दिल्ली के सीएम से कम है. शिवराज सिंह चौहान को सभी भत्ते मिलाकर महीने में करीब 2 लाख रुपये की सैलरी मिलती है. शिवराज सिंह चौहान ने इस सैलरी की पुष्टि पिछले दिनों एक इंटरव्यू में भी की थी. उन्होंने कहा था कि सब कुछ मिलाकर वह महीने का 2 लाख रुपये कमाते हैं. इसके अलावा उन्हें गाड़ियों की सुविधा भी मिलती है.
बता दें कि 2016 में शिवराज सिंह चौहान ने ही प्रदेश में विधायकों की सैलरी में बढ़ोतरी वाले प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इसके बाद मध्य प्रदेश के विधायकों की सैलरी 71 हजार से बढ़कर 1 लाख 10 हजार रुपये प्रतिमाह हो गई थी, जबकि जबकि मंत्रियों का वेतन 1.20 लाख से बढ़कर 1.70 हजार रुपये हो गया था. वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की सैलरी 1.43 लाख रुपये से बढ़कर 2 लाख रुपये प्रति माह हो गई थी.
शिवराज सिंह चौहान का राजनीतिक सफर
शिवराज सिंह चौहान का जन्म 5 मार्च, 1959 को सीहोर जिले के जैत गांव में हुआ था. इनके पिता का नाम प्रेम सिंह चौहान और माता का नाम सुंदर बाई चौहान है. शिवराज सिंह चौहान कीर समुदाय से तालल्कुक रखते हैं जो खेती-किसानी से जुड़ा समुदाय माना जाता है. बात अगर पढ़ाई की करें तो शिवराज सिंह चौहान ने बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से एमए की पढाई की है. उन्होंने दर्शनशास्त्र से एमए में गोल्ड मेडल भी जीता था. हालांकि वह पेशे से एग्रीकल्चरिस्ट यानी कृषक ही रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाले वाले पहले सीएम हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बार सीएम बनने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है. 24 मार्च 2020 को शिवराज सिंह चौहान ने सूबे के सीएम के तौर पर चौथी बार शपथ ली थी. शिवराज सिंह चौहान 1972 में जब 13 वर्ष के थे तभी आरएसएस में शामिल हो गए थे.
इन राज्यों के सीएम को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी
अगर सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीएम की बात करें तो इसमें सबसे टॉप पर तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव का नाम आता है. तेलंगाना के सीएम की सैलरी करीब 410000 रुपये है. दूसरे नंबर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हैं, जिनकी सैलरी 390000 रुपये है, सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले सीएम के मामले में तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र के सीएम आते हैं, इनकी सैलरी करीब 340000 रुपये है
ये भी पढ़ें
Israel Hamas War Live: गाजा पर कहर बनकर टूटी IDF, हमास बोला- एक रात में मारे गए 305 बच्चे