Madhya Pradesh Election Result 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बड़ी जीत हासिल की है. बीजेपी ने यहां की 230 में से 164 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी ने भले ही इस चुनाव में शिवराज सिंह चौहान को सीएम फेस घोषित नहीं किया था, लेकिन चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले और चुनाव की घोषणा के बाद शिवराज सिंह चौहान ने काफी मेहनत की. यही वजह है कि इस जीत का श्रेय उन्हें भी दिया जा रहा है.


राजनीतिक एक्सपर्ट भी मानते हैं कि यहां चुनाव परिणाम से पहले तक कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा था. तमाम एग्जिट पोल में भी यही बात सामने आई थी, लेकिन नतीजे एकदम उलट आए. इसके पीछे की बड़ी वजह सीएम शिवराज सिंह चौहान की ओर से चलाई जा रहीं जन कल्याणकारी योजनाएं हैं. यहां हम आपको बताएंगे शिवराज सरकार की कुछ ऐसी ही योजनाओं के बारे में जिन्हें जीत का बड़ा


2020 से अब तक कर चुके हैं 2900 घोषणाएं 


2020 में जब ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने 22 समर्थक विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए तब फिर से बीजेपी को सरकार बनाने का मौका मिला और शिवराज सिंह सीएम बने. तब से लेकर अब तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कम से कम 2,900 घोषणाएं कीं. इसमें सबसे अहम थी लाडली बहना योजना.


1. लाडली बहना योजना


लाडली बहना योजना इस चुनाव में बीजेपी के जीत की सबसे बड़ी वजह बताई जा रही है. इसके तहत महिलाओं को प्रति माह ₹1,250 मिलते हैं और सीएम ने इसे बढ़ाकर ₹3,000 करने का वादा किया है. हालांकि, उन्होंने इसके लिए कोई समय सीमा नहीं दी है. इस योजना के करीब 1.3 करोड़ लाभार्थी हैं. ऐसे में इसने इतनी बड़ी संख्या में वोटरों को बीजेपी की तरफ कर दिया.


2. कम दाम में एलपीजी


सीएम ने चुनाव से पहले एलपीजी की कीमतें घटाकर 450 रुपये प्रति सिलेंडर कर दीं. यही नहीं 100 रुपये पर 100 यूनिट बिजली और सेहरिया, बैगा और भारिया की महिलाओं को विशेष वित्तीय सहायता की घोषणा की गई थी. इनसे भी लोग बीजेपी की तरफ खिंच गए.


3. किसान सम्मान निधि


2020 में सत्ता में वापस आने के बाद शिवराज चौहान ने अतिरिक्त राज्य वित्त पोषण के रूप में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 6,000 रुपये की केंद्रीय राशि में 4,000 रुपये जोड़ने की पहली बड़ी घोषणा की थी. इससे किसान का भी बड़ा वर्ग बीजेपी के साथ रहा. बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों में पीएम मोदी और अमित शाह दोनों ने शिवराज की कल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा की.


ये भी पढ़ें


तेलंगाना में हार के बाद BRS को एक और झटका! विधायक ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी से की मुलाकात