Election Result 2023: राजस्थान की इन चार सीटों पर था दिलचस्प मुकाबला, कहीं पति-पत्नी तो कहीं चाचा-भतीजी के बीच थी टक्कर, जानिए रिजल्ट
Rajasthan Election Result: राजस्थान में इस बार कई सीटों पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला है. कई सीटों पर अपने ही अपनों के खिलाफ ताल ठोक रहे थे. कहीं चाचा-भतीजी तो कहीं पति-पत्नी ही आमने-सामने थे.
![Election Result 2023: राजस्थान की इन चार सीटों पर था दिलचस्प मुकाबला, कहीं पति-पत्नी तो कहीं चाचा-भतीजी के बीच थी टक्कर, जानिए रिजल्ट Assembly Election 2023 Result 2023 Rajasthan Assembly Election husband vs wife and uncle vs nieces Election Result 2023: राजस्थान की इन चार सीटों पर था दिलचस्प मुकाबला, कहीं पति-पत्नी तो कहीं चाचा-भतीजी के बीच थी टक्कर, जानिए रिजल्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/04/d67b4d004feb9e065b09789e335958c01701660026557858_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे घोषित हो चुके हैं. राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 115 सीटें जीतकर सत्ता में दमदार वापसी की है. कांग्रेस तमाम दावों के बावजूद जीत हासिल करने में नाकामयाब रही और उसे सिर्फ 69 सीटों पर ही जीत मिली. यहां 199 सीटों पर इस बार वोटिंग हुई थी, इसमें से कई सीटें काफी चर्चित थीं.
राजस्थान की कुछ सीटों पर अपने ही अपनों के खिलाफ ताल ठोक रहे थे. कहीं पर पति-पत्नी आमने सामने थे तो कहीं रिश्तेदार ही एक-दूसरे को हराने के लिए तैयार थे. आइए नतीजों के बाद देखते हैं कि इन सीटों पर किसने बाजी मारी, तो किसे हार का मुंह देखना पड़ा.
1. दांतारामगढ़
राजस्थान की दांतारामगढ़ सीट पर पति पत्नी आमने-सामने थे. जननायक जनता पार्टी की रीता सिंह चौधरी अपने पति और मौजूदा कांग्रेस विधायक वीरेंद्र सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही थीं. यहां से एक बार फिर वीरेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की, जबकि रीता सिंह चौधरी चौथे स्थान पर रहीं.
2. धौलपुर
धौलपुर में कांग्रेस उम्मीदवार शोभा रानी कुशवाह अपने जीजा शिवचरण सिंह कुशवाह के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं थीं. शिवचरण सिंह कुशवाह को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया था. 2018 के विधानसभा चुनाव में शोभा रानी ने अपने जीजा को ही हराकर यह सीट जीती थी. हालांकि इस चुनाव में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के रितेश शर्मा को हराकर इस सीट पर जीत दर्ज की है.
3. खेतड़ी
खेतड़ी विधानसभा सीट पर रिश्तेदारों के बीच टक्कर थी. यहां चाचा-भतीजी के बीच हुए मुकाबले में चाचा ने जीत हासिल की है. भाजपा के धर्मपाल गुर्जर ने यहां से जीत हासिल की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा के मनोज घुमरिया को 9,114 मतों से हराया. इस सीट पर धर्मपाल गुर्जर की भतीजी मनीषा गुर्जर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं थीं. वह तीसरे नंबर पर रहीं.
4. नागौर
नागौर सीट पर भी दिलचस्प मुकाबला था. यहां पूर्व लोकसभा सांसद ज्योति मिर्धा को बीजेपी ने नागौर से मैदान में उतारा था. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने हरेंद्र मिर्धा को टिकट दिया था. हरेंद्र मिर्धा रिश्ते में ज्योति मिर्धा के चाचा हैं और उन्होंने कड़े मुकाबले में ज्योति को हरा दिया.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)