Election 2023 Voting Highlights: मिजोरम में वोटिंग का आंकड़ा 75 फीसदी के पार, छत्तीसगढ़ में करीब 71 प्रतिशत मतदान
Assembly Election 2023 Voting Highlights: मिजोरम की सभी 40 सीटों पर वोटिंग हो रही है. वहीं छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से 20 पर पहले चरण के तहत वोट डाले जा रहे हैं.
LIVE
Background
Chhattisgarh-Mizoram Voting Highlights: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव की शुरुआत हो गई है. पहले चरण के तहत मंगलवार (7 नवंबर) को छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं मिजोरम की सभी 40 सीटों मतदान होंगे. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं.
छत्तीसगढ़ की 20 सीटों में कई सीटें नक्सल प्रभावित बस्तर डिवीजन में हैं. 20 सीटों में से 12 अनुसूचित जनजाति के लिए और एक अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं.
छत्तीसगढ़ में 7 बजे से मतदान
छत्तीसगढ़ में 10 सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी और दोपहर 3 बजे तक चलेगी. वहीं, बाकी सीटों पर मतदान सुबह 8 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे तक चलेगा. वहीं मिजोरम में वोटिंग 7 बजे शुरू होगी और 4 बजे तक चलेगी.
छत्तीसगढ़ के चुनाव अधिकारियों ने बताया कि वोटिंग के लिए 25,249 कर्मियों को तैनात किया गया है. पहले चरण के लिए 25 महिलाओं सहित 223 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. इस दौरान लगभग 40,78,681 मतदाता करेंगे. इनमें 19,93,937 पुरुष, 20,84,675 महिला और 69 थर्ड जेंडर शामिल हैं. पहले चरण के लिए 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के 12 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के सुचारू संचालन के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के 40,000 सहित 60,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.
चित्रकोट में सबसे कम उम्मीदार
चुनाव अधिकारियों ने कहा कि सबसे ज्यादा उम्मीदवार राजनांदगांव निर्वाचन क्षेत्र में हैं. यहां 29 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि सबसे कम उम्मीदवारों की संख्या चित्रकोट और दंतेवाड़ा सीट पर है. यहां सात-सात उम्मीदवार मैदान में हैं. जिन 20 सीटों पर मतदान हो रहा है, उसमें से 19 पर कांग्रेस का कब्जा है. इनमें से दो सीटें उसने उपचुनाव में जीती थीं.
मिजोरम में 174 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
मिजोरम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहां के 8.57 लाख से अधिक मतदाता 174 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें 18 महिलाएं हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मधुप व्यास ने कहा कि मिजोरम के सभी 1,276 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू होगा और शाम 4 बजे तक जारी रहेगा.
30 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित
अधिकारी ने कहा कि इनमें से 149 मतदान केंद्र दूरदराज के हैं. चुनाव के मद्देनजर अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से सटे 30 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. चुनाव के लिए लगभग 3,000 पुलिसकर्मी और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की एक बड़ी टुकड़ी तैनात की गई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी ने कहा कि 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा के लिए मतदान से पहले म्यांमार से लगी 510 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा और बांग्लादेश से लगी 318 किलोमीटर लंबी सीमा को सील कर दिया गया है. इसके अलावा असम के तीन जिलों, मणिपुर के दो और त्रिपुरा के एक जिले से लगीं अंतर-राज्यीय सीमाएं भी बंद कर दी गई हैं.
सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस ने 40-40 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. बीजेपी और आम आदमी पार्टी (आप) ) क्रमशः 23 और 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. इसके अलावा 27 निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत अपना रहे हैं. मिजोरम में कुल 8,57,063 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे . इनमें 4,39,026 महिला मतदाता भी शामिल हैं.
Assembly Election 2023 Voting Live: छत्तीसगढ़ में 5 बजे तक करीब 71 फीसदी मतदान दर्ज
चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 5 बजे तक के वोटिंग आंकड़ों के मुताबिक 70.87 फीसदी मतदान हुआ है. ये आंकड़े अभी बदल सकते हैं, क्योंकि ये फाइनल आंकड़े नहीं हैं.
Election 2023 Voting Live: 5 बजे तक मिजोरम में वोटिंग का आंकड़ा 75 फीसदी के पार
चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, मिजोरम में 5 बजे तक के जारी आंकड़ों के अनुसार 75.80 फीसदी वोटिंग हुई है. हालांकि, ये फाइनल आंकड़े नहीं हैं. वोटिंग प्रतिशत में अभी बदलाव संभव है.
Assembly Election 2023 Voting Live: मिजोरम में 3 बजे तक रिकॉर्ड मतदान, 69 के पार पहुंचा आंकड़ा
चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, मिजोरम में रिकॉर्ड मतदान जारी है. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार मिजोरम में 69.87 फीसदी वोटिंग हुई है.
Election 2023 Voting Live: छत्तीसगढ़ में अब तक 59.19 फीसदी वोटिंग, बढ़ा आंकड़ा
चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 60.92 फीसदी वोटिंग हुई है. 3 बजे तक के ताजा आंकड़ों में मतदान में काफी उछाल दर्ज किया गया है.
Assembly Election 2023 Voting Live: नारायणपुर में एसटीएफ से हुई मुठभेड़, डरकर भागे नक्सली
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान जिला नारायणपुर के थाना ओरछा के तादुर के जंगल में एसटीएफ और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. एसटीएफ को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग गए. सभी जवान सुरक्षित हैं और इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.