Assembly Election 2022 Ghoshnapatra: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एबीपी न्यूज़ के खास चुनावी कार्यक्रम 'घोषणापत्र' पत्र में भारतीय जनता पार्टी और संघ पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इस दौरान बेरोज़गारी, कृषि कानूनों, कानून व्यवस्था और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाए जाने से लेकर आगामी पांच राज्यों के चुनावों पर भी अपनी बात रखी. सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में एक मेन प्लेयर के तौर पर उभरेगी. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक नेता के तौर पर कांग्रेस के पास क्या कोई काट है? इस सवाल पर उन्होंने कहा, "पूरी दुनिया में एक ट्रेंड नज़र आता है. वो ट्रेंड क्या है? डॉक्टर मनमोहन सिंह ने 2009 से 2014 तक एक बेहतरीन सरकार दी. वो केजरीवाल जी हों, अन्ना हज़ारे हों, इंडिया अगैंस्ट करप्शन और आरएसएस की बैकिंग हो. उस सरकार (मनमोहन सिंह) को बदनाम करने के लिए एक बाकायदा एक लंबा कैंपेन चला. उसका नतीजा हुआ कि लोगों को लगा की कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए. हमने ये स्वीकार किया और मोदी को को रिप्लेसमेंट के तौर पर मौका मिल गया."


उन्होंने कहा, "इस देश में और इस दुनिया में भी एक नई किस्म की राजनीति हो रही है. वो राजनीति क्या है? वो राजनीति है कि जहां अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न होगा और अल्पसंख्यकों का भय दिखाकर बहुसंख्यकों को डराया जाएगा. मैं बिल्कुल साफ शब्दों में आपको कहूंगा... 85, 90-92 करोड़ हिदुओं को बार बार बीजेपी और संघ के द्वारा कहा जाता है कि 18 या 15 करोड़ मुसलमान आपके दुश्मन है. 5-7 साल मोदी जी के काट दूं तो ये देश 70 साल तक इकट्ठे चला. हम एक दूसरे के दुश्मन कैसे हुए."


सुरजेवाला ने कहा कि इस देश में ये विचार दिया जा रहा है कि सिर्फ एक व्यक्ति या एक विचारधारा को ही सब जानकारी है और बाकी सब बेवकूफ हैं या बाकियों को बोलने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि कई बार बहुमत इस प्रकार से बहक जाता है. सात साल बाद देश के लोगों के सामने सच्चाई आने लगी है कि श्मशान और कब्रिस्तान रोटी नहीं दे सकता है, केवल लाश दे सकता है. जातियों का टकराव केवल हिंसा देता है, रोज़गार नहीं देता. हमारी सोच कुछ देर के लिए ज़रूर हारी, लेकिन हमारी सोच और विचारधारा इस देश के डीएनए में है, वो दोबारा उभरेगी.


सुरजेवाला ने कहा कि ये चुनाव चुनावी राज्यों की जनता के लिए एक मौका है. खासकर तीन राज्य पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए. उन्होंने कहा, "ये मौका है किसानों को, 700 किसानों ने अपनी ज़िंदगियां दी, लाखों किसान दिल्ली के दरवाज़े पर चीखते रहे चिल्लाते रहे, लेकिन प्रधानमंत्री और मोदी सरकार ने उनकी एक न सुनी. जो तीन कृषि कानूनों से ग्रस्त रहे. पर उपचुनाव की हार के बाद वो कानून खत्म हुए और चोर दरवाज़े से उन्हें दोबारा वापस लाने की शुरुआत की जा रही है."


सुरजेवाला ने इस दौरान कहा कि ये मौका नौजवानों के लिए है. उन्होंने कहा कि ये मौका है, महंगाई, बेरोज़गारी का बदला लेने का. मौका है वोट की चोट से बीजेपी को जवाब देने का. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में हम अपने बलबूते पर सरकार बनाएंगे. उत्तर प्रदेश को लेकर उन्होंने कहा कि यूपी में कांग्रेस एक मेन प्लेयर के तौर पर उभरेगी.



अजब यूपी की गजब सियासत: इन नेताओं का है बाप-बेटी-भाई-भाई का रिश्ता, कोई सपा में चमका रहा राजनीति, कोई बीजेपी सांसद


Republic Day: दिल्ली सरकार ने मनाया गणतंत्र दिवस समारोह, CM केजरीवाल का एलान- कार्यालय में अंबेडकर और भगत सिंह की लगेंगी तस्वीरें