Assembly Election Live: यूपी के लोगों से बोले PM मोदी- ये सिद्ध हो चुका है कि समाजवादी पार्टी सिर्फ और सिर्फ परिवारवादी है
Vidhan Sabha Chunav Live Update: देश में राजनीति से जुड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ लाइव ब्लॉग में बने रहिए. पांच राज्यों के चुनाव से जुड़ी हर अपडेट...
LIVE
Background
5 States Assembly Election 2022 Live Update: 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे ही राजनीतिक दलों का प्रचार तेज होता जा रहा है. यूपी में सात चरणों, मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होंगे. वहीं गोवा, उत्तराखंड और पंजाब में एक चरण में चुनाव किया जाएगा.
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय शिक्षा मंत्री पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
- यूपी विधानसभा चुनाव के प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पूरी तरह से चुनाव प्रचार में उतर चुके हैं. 31 जनवरी को यूपी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 5 जिलों वर्चुअल रैली करने के बाद पीएम मोदी आज फिर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पांच जिले मेरठ, गाजियाबद, अलीगढ़, हापुड़ और नोएडा की जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित करेंगे.
- आज 11 बजे कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी गाजियाबाद के विजयनगर में एच पी पैट्रोल पंप बागू होते हुए तिगरी गोल चक्कर तक डोर टू डोर प्रचार करेंगी.
- बसपा सुप्रीमो मायावती का हेलीकॉप्टर जोई के मैदान चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री अमरोहा से मुरादाबाद मंडल के सभी पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में माहौल बनाएंगी.
ये भी पढ़ें-
ओवैसी की गाड़ी पर कैसे चली गोली, AIMIM चीफ ने दिल्ली पहुंचकर खुद बताई साजिश की पूरी कहानी
पीएम मोदी बोले- ये समाजवादी भी सिर्फ और सिर्फ परिवारवादी हैं
यूपी के लोगों संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 2017 से पहले जो सरकार थी, उसने एक्सप्रेसवे के नाम पर कैसी लूट मचाई, ये आप मुझसे ज़्यादा जानते हैं. योगी जी की सरकार में पूर्वांचल और दिल्ली-मेरठ एक्स्प्रेसवे पूरे हो चुके हैं. इनका विकास कागजी था, ये सिद्ध हो चुका है कि ये समाजवादी भी सिर्फ और सिर्फ परिवारवादी हैं.
पीएम मोदी बोले- भाजपा की सरकार जो कहती है वो करके दिखाती है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हापुड़ और नोएडा के मतदाताओं को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे याद है, इस साल की शुरुआत में, मेरा पहला दौरा मेरठ का ही हुआ था. उस दिन मौसम खराब था, इसलिए मुझे सड़क मार्ग से आना पड़ा था. लेकिन मेरठ एक्सप्रेसवे की वजह से मैं एक घंटे से भी कम समय में दिल्ली से मेरठ पहुंच गया था. मेरठ एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने का सौभाग्य देशवासियों ने मुझे दिया था. इस बात का ये भी सबूत है कि भाजपा की सरकार जो कहती है वो करके दिखाती है. जो काम शुरू करती है उसे पूरा करके दिखाती है.'
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, भूपिंदर सिंह हुड्डा और आनंद शर्मा का नाम पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में है.
RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा- किसानों की गर्मी कैसे निकालेंगे योगी जी
आगरा में RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, ‘मैं योगी जी से कहता हूं कि आप हमारी गर्मी निकालने की बात कर रहे हो, हमारा तो कुछ कर नहीं सकते. लेकिन उन नौजवानों की गर्मी कैसे निकालोगे जो नौकरी मांग रहे हैं, किसानों की गर्मी कैसे निकालेंगे.’
नामांकन दाखिल करने के बाद योगी और अमित शाह ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा की
गोरखनाथ सदर सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पूजा की.