एक्सप्लोरर

Assembly Election Result 2022: पांच राज्यों में चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ा किसान आंदोलन का असर, विपक्षी दलों ने बनाया था मुद्दा

Assembly Election Result: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे दर्शाते हैं कि दिल्ली की सीमाओं पर सालभर से ज्यादा वक्त तक चले किसान आंदोलन का चुनाव में कोई प्रभाव नहीं पड़ा.

Assembly Election Result 2022: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे दर्शाते हैं कि दिल्ली की सीमाओं पर सालभर से ज्यादा वक्त तक चले किसान आंदोलन का चुनाव में कोई प्रभाव नहीं पड़ा. उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में जहां सत्तारूढ़ बीजेपी सत्ता बरकरार रखने में सफल रही तो वहीं दूसरी ओर बदलाव की आंधी में पंजाब में आम आदमी पार्टी ने जबर्दस्त जीत हासिल की. माना जा रहा था कि वापस लिये गए कृषि कानूनों के मुद्दे पर चले किसान आंदोलन का उत्तर प्रदेश पश्चिमी एवं किसानों के प्रभाव वाले इलाकों पर असर पड़ेगा . इसे ध्यान में रखते हुए ही समाजवादी पार्टी ने इस बार राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) से गठबंधन किया था ताकि जयंत चौधरी के साथ आने के बाद समाजवादी पार्टी को जाट मतदाताओं का साथ मिलेगा .

हालांकि, चुनाव परिणामों से स्पष्ट है कि किसानों की नाराजगी को भुनाने के समाजवादी पार्टी गठबंधन तथा कांग्रेस के प्रयास विफल साबित हुए हैं . पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सीटों में मुजफ्फरनगर , दादरी, गंगोह, गाजियाबाद, देवबंद, बागपत, बदायूं, बाह, जेवर, हरदोई, हापुड़, चंदौसी, छाता, मथुरा, बुलंदशहर, बागपत, अलीगढ़, खतौली, खुर्जा, लोनी, लखीमपुर, आगरा ग्रामीण, आगरा दक्षिण, मेरठ कैंट, मिसरिख, शाहजहांपुर, सिकंदरा, खैर, नकुर, मीरापुर, हस्तिनापुर, आंवला, अतरौली, फतेहपुर सिकड़ी, हाथरस, नोएडा और चरथावल सीटों पर भारतीय जनता पार्टी या तो निर्णायक बढ़त बनाये हुए है या जीत चुकी है.

चुनाव प्रचार के दौरान विपक्षी दलों ने उठाया था ये मुद्दा

चुनाव प्रचार के दौरान विपक्षी दलों ने कोविड-19 महामारी के दौरान गंगा में तैरती लाशों के मुद्दे को भी जोरशोर से उठाया था . लेकिन चुनाव परिणामों से स्पष्ट है कि चुनाव पर इसका प्रभाव नहीं पड़ा. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने चुनाव प्रचार के दौरान लखीमपुर खिरी में किसानों को गाड़ी से कुचले जाने और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र के इसमें शामिल होने से जुड़े आरोपों का विषय भी उठाया था . लेकिन इस जिले की सीटों पर बीजेपी ने बेहतर प्रदर्शन किया .

उत्तर प्रदेश में बीजेपी का प्रदर्शन 2017 की तरह तो नहीं रहा, लेकिन राज्य में बीजेपी की निर्णायक जीत से, साढ़े तीन दशक से ज्यादा वक्त बाद कोई मुख्यमंत्री कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सत्ता में आ रहा है. बीजेपी उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी सत्ता में वापसी कर रही है. उत्तराखंड में पहली बार ऐसा हुआ है कि राज्य की सत्ताधारी पार्टी ने फिर से सत्ता में वापसी की है. उत्तराखंड में किसानों के प्रभाव वाली कई सीटों पर बीजेपी ने निर्णायक बढ़त बनायी या जीत दर्ज की . इनमें हरिद्वार, कोटद्वार, काशीपुर, रूड़की आदि सीट शामिल हैं.

आम आदमी पार्टी को हुआ पूरा फायदा

किसान आंदोलन का प्रभाव पंजाब में दिखा लेकिन इसका पूरा फायदा आम आदमी पार्टी को हुआ . 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा के लिये हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी 90 से अधिक सीटों पर जीत की ओर बढ़ रही है और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की जीत को 'क्रांति' करार दिया है. चुनावी दृष्टि से पंजाब, माझा, मालवा और दोआबा यानी तीन हिस्सों में बंटा है. मालवा में 69 सीट, माझा में 25 और दोआबा में 23 सीटें हैं. सबसे ज्यादा सीटों वाला मालवा क्षेत्र किसानों का गढ़ है. पंजाब के चुनाव में यही इलाका निर्णायक भूमिका निभाता है.

विश्लेषकों के अनुसार, आम आदमी पार्टी का आधार भी गांवों में ज्यादा है . पिछली बार उसकी 20 सीटों में अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों से ही थी. चुनाव परिणाम से स्पष्ट है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने इस बार मालवा सहित सभी इलाकों में शानदार प्रदर्शन किया है और राज्य में उसकी सरकार तय है. ऐसा जान पड़ता है कि पार्टी का नारा 'इक मौका भगवंत मान ते, केजरीवाल नूं' मतदाताओं को भा गया था. आम आदमी पार्टी ने विद्यालयों और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के जरिए पंजाब में दिल्ली के शासन मॉडल को लागू करने की बात भी कही. आप ने मतदाताओं को लुभाने के लिए महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये, 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली और 24 घंटे बिजली आपूर्ति जैसे वादे भी किए.

पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त

पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है . कांग्रेस ने 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में 18 सीटों पर जीत दर्ज है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को बृहस्पतिवार को भदौर और चमकौर साहिब सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को भी पराजय का सामना करना पड़ा . पंजाब विधानसभा चुनाव के परिणाम से शिरोमणि अकाली दल और बादल परिवार को तगड़ा झटका लगा है . चुनाव में पार्टी को सिर्फ तीन सीटों से ही संतोष करना पड़ा . तीन दशकों में यह पहली बार होगा कि 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में बादल परिवार का कोई प्रतिनिधित्व नहीं होगा.

ये भी पढे़ं-

Punjab Election Results: राज्यसभा में भी मजबूत होगी आम आदमी पार्टी की स्थिति, जुलाई तक बन सकते हैं सात सांसद

UP Election Result 2022: खत्म हो गया नोएडा आने से सरकार जाने का अंधविश्वास, UP में रुझानों के साथ ही बन गया अनोखा रिकॉर्ड

और देखें
Advertisement
Advertisement
Tue Mar 11, 12:24 pm
नई दिल्ली
30.8°
बारिश: 0 mm    ह्यूमिडिटी: 30%   हवा: WNW 15.8 km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

क्या ट्रंप की टैरिफ धमकी के आगे झुक गया भारत? मोदी सरकार ने संसद में दिया जवाब
क्या ट्रंप की टैरिफ धमकी के आगे झुक गया भारत? मोदी सरकार ने संसद में दिया जवाब
राजस्थान के बांसवाड़ा में चर्च बना मंदिर और पादरी बन गए पुजारी, सैकड़ों लोगों की हुई घर वापसी
राजस्थान के बांसवाड़ा में चर्च बना मंदिर और पादरी बन गए पुजारी, सैकड़ों लोगों की हुई घर वापसी
ऋषभ पंत ने खोल दिया सबसे बड़ा राज, बताया क्यों शॉट खेलते वक्त एक हाथ से छूट जाता है बल्ला
ऋषभ पंत ने खोल दिया सबसे बड़ा राज, बताया क्यों शॉट खेलते वक्त एक हाथ से छूट जाता है बल्ला
Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी के स्टंट रियलिटी शो में होगी इस बिग बॉस विनर की एंट्री, नया सीजन होगा शानदार
रोहित शेट्टी के स्टंट रियलिटी शो में होगी इस बिग बॉस विनर की एंट्री, नया सीजन होगा शानदार
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

NPS में पैसे Transfer करने का नया तरीका, D-Remit से कैसे बचाएं अपना Fund? | Paisa LivePakistan Train Hijacked: 'हवाई कार्रवाई नहीं रुकी तो 100 लोगों की हत्या..' - BLA | Breaking Newsबैंक FD छोड़ो, ये नया Investment Plan देखो, क्या है Company Fixed Deposits? | Paisa LivePakistan Train Hijacked: BLA का दावा - ट्रेन में मौजूद 6 सैनिकों को मार गिराया | Breaking News | ABP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
क्या ट्रंप की टैरिफ धमकी के आगे झुक गया भारत? मोदी सरकार ने संसद में दिया जवाब
क्या ट्रंप की टैरिफ धमकी के आगे झुक गया भारत? मोदी सरकार ने संसद में दिया जवाब
राजस्थान के बांसवाड़ा में चर्च बना मंदिर और पादरी बन गए पुजारी, सैकड़ों लोगों की हुई घर वापसी
राजस्थान के बांसवाड़ा में चर्च बना मंदिर और पादरी बन गए पुजारी, सैकड़ों लोगों की हुई घर वापसी
ऋषभ पंत ने खोल दिया सबसे बड़ा राज, बताया क्यों शॉट खेलते वक्त एक हाथ से छूट जाता है बल्ला
ऋषभ पंत ने खोल दिया सबसे बड़ा राज, बताया क्यों शॉट खेलते वक्त एक हाथ से छूट जाता है बल्ला
Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी के स्टंट रियलिटी शो में होगी इस बिग बॉस विनर की एंट्री, नया सीजन होगा शानदार
रोहित शेट्टी के स्टंट रियलिटी शो में होगी इस बिग बॉस विनर की एंट्री, नया सीजन होगा शानदार
भरी संसद में खरगे ने कहा- हम ठीक से ठोकेंगे, सीट से तुरंत खड़े हो गए नड्डा, बोले- हुआ अपमान
भरी संसद में खरगे ने कहा- हम ठीक से ठोकेंगे, सीट से तुरंत खड़े हो गए नड्डा, बोले- हुआ अपमान
एक लीटर ठंडाई में इतनी भांग मिला सकते हैं आप, दिमाग पर नहीं होगा बुरा असर
एक लीटर ठंडाई में इतनी भांग मिला सकते हैं आप, दिमाग पर नहीं होगा बुरा असर
Opinion: बीएसपी को नई पीढ़ी के हिसाब से नेतृत्व देने की जरूरत, लेकिन मायावती में इसका अभाव
Opinion: बीएसपी को नई पीढ़ी के हिसाब से नेतृत्व देने की जरूरत, लेकिन मायावती में इसका अभाव
6400mAh बैटरी और 12GB RAM के साथ लॉन्च हो गया iQOO का नया स्मार्टफोन! Motorola को मिलेगी टक्कर
6400mAh बैटरी और 12GB RAM के साथ लॉन्च हो गया iQOO का नया स्मार्टफोन! Motorola को मिलेगी टक्कर
Embed widget