Assembly Election Result 2022: देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में जीत के बाद बीजेपी ने इतिहास रच दिया है. सिर्फ यूपी में ही नहीं बल्कि बीजेपी पड़ोसी राज्य उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी सरकार बनाने जा रही है. जबकि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने तीन चौथाई बहुमत के साथ पंजाब में ‘प्रचंड जीत’ हासिल की है. आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब में अपने जबरदस्त प्रदर्शन के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले विपक्षी खेमे में राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई है. वहीं, कांग्रेस का शासन अब केवल राजस्थान और छत्तीसगढ़ तक सिमट गया है. 

कांग्रेस को ना केवल पंजाब में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा, बल्कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू भी अपनी सीट नहीं बचा पाए. गांधी भाई-बहनों, राहुल और प्रियंका के जोरदार चुनाव प्रचार अभियान के बावजूद पार्टी उत्तर प्रदेश में केवल दो सीटें हासिल कर सकी. अब कांग्रेस की तरह आम आदमी पार्टी भी दो राज्यों में सत्ता में होगी. 

उत्तराखंड के 21 साल के इतिहास में पहली बार किसी पार्टी को लगातार दूसरा कार्यकाल मिला है. राज्य की 70 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी ने 47 सीटों पर जीत दर्ज की है. हालांकि, राज्य के निवर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा में हार गए. वहीं, मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी ने 32 सीटों पर जीत हासिल की है. कांग्रेस केवल पांच सीटें जीत सकी.

फटाफट जानिए राज्यों में पार्टियों की जीत का फाइनल आंकड़ा

उत्तर प्रदेश (कुल सीटें- 403)

Party Won
अपना दल (एस) 12
बसपा 1
बीजेपी 255
कांग्रेस 2
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक 2
निषाद 6
आरएलडी 8
समाजवादी पार्टी 111
एसबीएसपी 6

पंजाब- (कुल सीटें- 117)

पार्टी जीत
आम आदमी पार्टी 92
कांग्रेस 18
अकाली दल 3
बीजेपी 2
बसपा 1
अन्य 1

उत्तराखंड (कुल सीटें- 70)

पार्टी जीत
बीजेपी 47
कांग्रेस 19
बसपा 2
अन्य 2

गोवा (कुल सीटें- 40)

पार्टी जीत
आम आदमी पार्टी 2
बीजेपी 20
गोवा फॉरवर्ड पार्टी 1
अन्य 3
कांग्रेस 11
महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी 2
रिवोल्यूशनरी गोवा पार्टी 1

मणिपुर (कुल सीटें- 60)

पार्टी जीत
बीजेपी 32
कांग्रेस 5
जेडीयू 6
अन्य 3
कुकी पीपुल्स पार्टी 2
नागा पीपुल्स फ्रंट 5
नेशनल पीपुल्स पार्टी 7

यह भी पढ़ें-

Assembly Elections Result: यूपी-पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में कौन-कौन से दिग्गज हारे, एक क्लिक में जानिए सभी नाम

UP Election Result: यूपी में टूटे कई मिथक, योगी ने 37 साल बाद BJP को दोबारा सत्ता दिलाकर लिखी नई इबारत