Assembly Election Result 2023: पीएम नरेंद्र मोदी के विजयी रथ को रोकने के लिए बने I.N.D.I.A गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. इस ब्लॉक में शामिल कई दल समय-समय पर कांग्रेस पर निशाना साधते रहे हैं. अब मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में पार्टी के खराब प्रदर्शन से वह फिर सहयोगी दलों के निशाने पर है. नया हमला जनता दल (यूनाइटेड) के नेता केसी त्यागी ने किया है. उन्होंने कांग्रेस के प्रदर्शन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, "पार्टी को अभी अपने पुनरुद्धार से ज्यादा अपनी पहचान बचाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए."


इंडिया टुडे से बातचीत में जेडी (यू) नेता ने कहा कि, “फिलहाल, कांग्रेस को वास्तविकता का सामना करना चाहिए और पुनरुत्थान के बजाय अपने अस्तित्व को कैसे बचाया जाए इस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.” केसी त्यागी ने आगे कहा कि "राज्य चुनावों में कांग्रेस के दृष्टिकोण में सबको साथ लेकर चलने वाले दृष्टिकण की कमी थी. उसने अपने चुनाव प्रचार और चुनाव लड़ने की प्रक्रिया के दौरान इंडिया ब्लॉक के सदस्यों को सक्रिय रूप से शामिल नहीं किया था. यही वजह है कि पार्टी को इन चुनावों में इतनी बड़ी हार मिली है."


टीएमसी और सपा ने जताया असंतोष


दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता सुष्मिता देव ने कहा कि इंडिया गठबंधन को 2024 में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे की प्रक्रिया में तेजी लाने की जरूरत है. वहीं हिंदी पट्टी के तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ औऱ राजस्थान) में कांग्रेस की हार के बाद इंडिया ब्लॉक में फिर से तनाव बढ़ने लगा है. सीट बंटवारे में खुद को नजरअंदाज महसूस कर रही समाजवादी पार्टी ने खुलकर अपना असंतोष जाहिर किया है.


आप और शिवसेना ने भी दिया सुझाव


विवाद बढ़ते देख शिवसेना (यूबीटी), जेडी(यू) और आम आदमी पार्टी जैसे दलों के नेताओं ने सुझाव दिया है कि कांग्रेस को क्षेत्रीय सहयोगियों के प्रति अधिक मिलनसार दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है. जब सब एकजुट होकर लड़ेंगे तभी जीत पाएंगे.


ये भी पढ़ें


'जो कुछ हुआ अनजाने में हुआ... मुझे अफसोस है', लोकसभा में 'गोमूत्र' वाली टिप्पणी पर डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने मांगी माफी