Government Formation Live: विधायक दल की बैठक के लिए अशोक गहलोत प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, सचिन पायलट भी मौजूद
Election: 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद किस पार्टी की सरकार बनेगी ये तो साफ हो गया है, लेकिन तेलंगाना और मिजोरम को छोड़कर बाकी तीन राज्यों में अभी नए सीएम की तस्वीर क्लियर नहीं है.
LIVE
Background
Assembly Election Result 2023 Live Update: पिछले महीने पांच राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम) में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आ चुके हैं. इनमें से तीन राज्यों में बीजेपी ने जीत दर्ज की है, जबकि एक में कांग्रेस और एक राज्य में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) विजयी रही. कांग्रेस ने तेलंगाना के लिए रेवंत रेड्डी का नाम तय कर दिया है, जबकि मिजोरम में जेडपीएम के लालदुहोमा प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे.
अब सिर्फ मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की तस्वीर साफ नहीं हुई है. इन तीनों ही राज्यों में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. बीजेपी ने इस चुनाव में कहीं भी सीएम फेस का ऐलान नहीं किया था और उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था. बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती ये है कि तीनों ही राज्यों में सीएम पद के लिए कई दावेदार हैं.
मध्य प्रदेश में अब भी असमंजस
मध्य प्रदेश में बीजेपी की तरफ से सीएम फेस के कई दावेदार हैं. कैलाश विजयवर्गीय का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है. इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर जैसे नाम भी रेस में हैं.
राजस्थान में भी कम नहीं दावेदार
राजस्थान में भी पार्टी के सामने यही समस्या है. यहां भी सीएम की रेस में कई नाम हैं. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी, दीया कुमारी जैसे नाम सीएम के लिए आगे चल रहे हैं. हालांकि महंत बालकनाथ भी बड़े दावेदार बताए जा रहे हैं. इन सबके बीच एक बड़ा खेमा वसुंधरा राजे के पक्ष में है.
छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा मुख्यमंत्री
छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, राज्य भाजपा अध्यक्ष अरुण कुमार, विपक्ष के नेता धरमलाल कौशिक और पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी जैसे नाम मुख्यमंत्री की रेस में बताए जा रहे हैं. अब पार्टी को इनमें से किसी एक का नाम फाइनल करना है.
ये भी पढ़ें
MP Election Result 2023: कमलनाथ ने इस्तीफा मांगे जाने की खबरों का किया खंडन, कहा- ये अफवाह है
Election Result 2023: दिग्विजय सिंह ने फिर उठाए ईवीएम पर सवाल
ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने वाले अपने पोस्ट को लेकर पूछे गए सवाल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "हमने बटन दबाया लेकिन वोट कहां गए, यह हमें पता नहीं चला. हमारे हाथ में मतपत्र क्यों नहीं आते? सबसे अहम बात ये है कि जिस मशीन में चिप है, उसे हैक किया जा सकता है."
#WATCH | When asked about his tweet raising questions on the credibility of EVMs, senior Congress leader Digvijaya Singh says, " We pressed the button but no idea where the votes went. Why don't we get the ballot paper in our hands?...the main thing is that the machine in which… pic.twitter.com/K0FYbJHKbQ
— ANI (@ANI) December 5, 2023
Election Result 2023: तेलंगाना सीएम को लेकर सौंपी रिपोर्ट
तेलंगाना के सीएम चेहरे के बारे में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का कहना है कि, "हम यहां केवल रिपोर्ट सौंपने आए हैं. आगे का फैसला पार्टी आलाकमान करेगा." बता दें कि तेलंगाना के एआईसीसी प्रभारी माणिकराव ठाकरे और विशेष पर्यवेक्षक डीके शिवकुमार जल्द ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करेंगे.
#WATCH | Delhi: When asked about Telangana CM face, Karnataka Dy CM DK Shivakumar says, " We're here only to submit the report...we have given a one-line resolution that the party high command will take the decision"
— ANI (@ANI) December 5, 2023
AICC incharge of Telangana Manikrao Thakare and special… pic.twitter.com/MR8kH9f26a
कांग्रेस अध्यक्ष करेंगे सीएलपी नेता का निर्णय - उत्तम कुमार रेड्डी
कांग्रेस सांसद उत्तम कुमार रेड्डी का कहना है कि, "हमने सर्वसम्मति से सीएलपी को अधिकृत किया है. तेलंगाना में सीएलपी नेता और अन्य मामलों पर निर्णय कांग्रेस अध्यक्ष को लेना है. विधायक बनने के लिए मुझे सांसद पद से इस्तीफा देना होगा, मैं उसी प्रक्रिया का पालन करने आया हूं"
#WATCH | Delhi: Congress MP Uttam Kumar Reddy says, "We have authorized CLP unanimously. The Congress President to decide on the CLP leader and other matters in Telangana. I have to resign as an MP to become an MLA. So I will follow the process..." pic.twitter.com/aQBFyISOGi
— ANI (@ANI) December 5, 2023
Election Result 2023: विधायक दल की बैठक में पहुंचे अशोक गहलोत
जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए अशोक गहलोत प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. सचिन पायलट भी ऑफिस में मौजूद हैं.
Election Result 2023: बीजेपी के अमित मालवीय का राहुल गांधी पर हमला
भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिये पूछा कि, चार राज्यों में कांग्रेस की करारी हार के बाद राहुल गांधी अब कहां छिपे हुए हैं.?
Where is Rahul Gandhi hiding?
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 5, 2023