Government Formation Live: विधायक दल की बैठक के लिए अशोक गहलोत प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, सचिन पायलट भी मौजूद

Election: 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद किस पार्टी की सरकार बनेगी ये तो साफ हो गया है, लेकिन तेलंगाना और मिजोरम को छोड़कर बाकी तीन राज्यों में अभी नए सीएम की तस्वीर क्लियर नहीं है.

एबीपी लाइव Last Updated: 05 Dec 2023 01:58 PM
Election Result 2023: दिग्विजय सिंह ने फिर उठाए ईवीएम पर सवाल

ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने वाले अपने पोस्ट को लेकर पूछे गए सवाल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "हमने बटन दबाया लेकिन वोट कहां गए, यह हमें पता नहीं चला. हमारे हाथ में मतपत्र क्यों नहीं आते? सबसे अहम बात ये है कि जिस मशीन में चिप है, उसे हैक किया जा सकता है."





Election Result 2023: तेलंगाना सीएम को लेकर सौंपी रिपोर्ट

तेलंगाना के सीएम चेहरे के बारे में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का कहना है कि, "हम यहां केवल रिपोर्ट सौंपने आए हैं. आगे का फैसला पार्टी आलाकमान करेगा." बता दें कि तेलंगाना के एआईसीसी प्रभारी माणिकराव ठाकरे और विशेष पर्यवेक्षक डीके शिवकुमार जल्द ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करेंगे.





कांग्रेस अध्यक्ष करेंगे सीएलपी नेता का निर्णय - उत्तम कुमार रेड्डी

कांग्रेस सांसद उत्तम कुमार रेड्डी का कहना है कि, "हमने सर्वसम्मति से सीएलपी को अधिकृत किया है. तेलंगाना में सीएलपी नेता और अन्य मामलों पर निर्णय कांग्रेस अध्यक्ष को लेना है. विधायक बनने के लिए मुझे सांसद पद से इस्तीफा देना होगा, मैं उसी प्रक्रिया का पालन करने आया हूं"





Election Result 2023: विधायक दल की बैठक में पहुंचे अशोक गहलोत

जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए अशोक गहलोत प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. सचिन पायलट भी ऑफिस में मौजूद हैं.

Election Result 2023: बीजेपी के अमित मालवीय का राहुल गांधी पर हमला

भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिये पूछा कि, चार राज्यों में कांग्रेस की करारी हार के बाद राहुल गांधी अब कहां छिपे हुए हैं.?





Election Result 2023: सीपी जोशी से मिलने पहुंचे कई विधायक

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से मिलने पहुंचे कई बीजेपी विधायक. निर्दलीय MLA रविंद्र भाटी भी मिलने पहुंचे.

Election Result 2023: बैठक के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचे सचिन पायलट

राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए जयपुर स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे.





Election Result 2023: पार्टी सबसे ऊपर, वसुंधरा राजे से शिष्टाचार मुलाकात - गोपीचंद मीणा

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया से मुलाकात पर राजस्थान बीजेपी विधायक गोपीचंद मीणा का कहना है कि, "पार्टी संगठन हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है. वसुंधरा राजे हमारी लोकप्रिय नेता हैं, इसलिए मैंने कल उनसे शिष्टाचार मुलाकात की थी."





Election Result 2023: कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू

मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक दल की भोपाल में बैठक शुरू.





Election Result 2023: एमपी के सीएम को लेकर बैठक शुरू

मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा थोड़ी देर में गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. अभी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नाड्डा, मध्य प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव और मध्य प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बीच संसद भवन में एक बैठक चल रही है. इसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा होगी.

Assembly Election 2023: करणपुर विधानसभा सीट पर 5 जनवरी को होगा मतदान

राजस्थान की करणपुर विधानसभा सीट पर मतदान 5 जनवरी को होगा. 8 जनवरी को मतगणना होगी. इस सीट पर 25 नवंबर को वोटिंग नई हुई थी. दरअसल, यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार की चुनाव से ठीक पहले मौत हो गई थी. 


 

Election Result 2023: विपक्ष को ईवीएम से समस्या है तो चुनाव आयोग से शिकायत करें - अर्जुनराम मेघवाल

विपक्षी दलों की तरफ से हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहराने के मामले में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि, "विपक्ष को नकारात्मकता से दूर रहना चाहिए. अभी वे लोग ईवीएम को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, लेकिन कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में जीत के बारे में क्या कहेंगे? अगर उन्हें कोई समस्या है, तो उन्हें इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करनी चाहिए."





Election Result 2023: हारे हुए सभी प्रत्याशियों संग चर्चा करेंगे कमलनाथ

विधानसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ का कहना है कि ''हम अपने सभी विधायकों और हारे हुए उम्मीदवारों के साथ चर्चा करेंगे और हार का विश्लेषण करेंगे.''





Election Result 2023: वसुंधरा से मिले 7 और विधायक

राजस्थान में मंगलवार (5 दिसंबर) सुबह से अब तक वसुंधरा राजे के घर 7 विधायक पहुंच चुके हैं. 8 बार के विधायक कालीचरण सराफ ने दावा किया है कि, "वसुंधरा से 70 विधायक मिल चुके हैं, वह जहां गईं वहां भाजपा जीती है."

Election Result 2023: हम सब मिलकर लड़ेंगे तो बीजेपी कहीं भी नहीं होगी - प्रमोद तिवारी

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी का कहना है कि, ''हमारे पास सीट बंटवारे पर फैसला करने के लिए पर्याप्त समय है. इंडिया गठबंधन बरकरार है और सबसे बड़ी बात यह है कि हाल ही में 5 राज्यों में हुए चुनाव में कांग्रेस ज्यादातर में अकेले लड़ी और 10 लाख ज्यादा वोट हासिल करने में कामयाब रही. इससे स्पष्ट है कि अगर हम अकेले इतने वोट हासिल कर सकते हैं, अगर हम सब एक साथ लड़ेंगे, तो बीजेपी कहीं भी नहीं होगी.''





Election Result 2023: बीजेपी की जीत पर बोले गिरिराज सिंह

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनावों में बीजेपी की बड़ी जीत पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ''पूरे देश ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 400 से ज्यादा सीटें देकर जिताने का फैसला कर लिया है.''





Election Result 2023: I.N.D.I.A ब्लॉक के संसदीय नेताओं की बैठक आज

मल्लिकार्जुन खरगे ने आज (5 दिसंबर) I.N.D.I.A ब्लॉक के संसदीय नेताओं की बैठक बुलाई.





Election Result 2023: माणिकराव ठाकरे और डीके शिवकुमार आज खरगे को सैंपेंगे रिपोर्ट

तेलंगाना के कांग्रेस प्रभारी माणिकराव ठाकरे और विशेष पर्यवेक्षक डीके शिवकुमार आज (5 दिसंबर) दोपहर 12 बजे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से दिल्ली में उनके आवास पर मिलेंगे और कल (4 दिसंबर) हैदराबाद में हुई सीएलपी बैठक की रिपोर्ट सौंपेंगे.





Election Result 2023: कमलनाथ आज खरगे से मिलकर दे सकते हैं इस्तीफा

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ आज (5 दिसंबर) कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिल सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, कमलनाथ इस मुलाकात के दौरान प्रदेश अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे सकते हैं.





Election Result 2023: राजस्थान में सीएम के लिए कई दावेदार

राजस्थान के नए सीएम को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, दीया कुमारी और बाबा बालकनाथ के नाम आगे चल रहे हैं.

Election Result 2023: मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था से तंग आ चुके थे युवा - लालदुहोमा

जोरम पीपुल्स मूवमेंट के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा ने जीत के बाद कहा, "युवा मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था से तंग आ चुके थे. हम नए नेतृत्व के साथ, नए सिद्धांतों के साथ एक नई व्यवस्था स्थापित करने का प्रयास करना चाहते हैं. हमारी सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए लगातार काम करेगी."

बैकग्राउंड

Assembly Election Result 2023 Live Update: पिछले महीने पांच राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम) में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आ चुके हैं. इनमें से तीन राज्यों में बीजेपी ने जीत दर्ज की है, जबकि एक में कांग्रेस और एक राज्य में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) विजयी रही. कांग्रेस ने तेलंगाना के लिए रेवंत रेड्डी का नाम तय कर दिया है, जबकि मिजोरम में जेडपीएम के लालदुहोमा प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे.


अब सिर्फ मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की तस्वीर साफ नहीं हुई है. इन तीनों ही राज्यों में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. बीजेपी ने इस चुनाव में कहीं भी सीएम फेस का ऐलान नहीं किया था और उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था. बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती ये है कि तीनों ही राज्यों में सीएम पद के लिए कई दावेदार हैं.


मध्य प्रदेश में अब भी असमंजस


मध्य प्रदेश में बीजेपी की तरफ से सीएम फेस के कई दावेदार हैं. कैलाश विजयवर्गीय का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है. इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर जैसे नाम भी रेस में हैं.


राजस्थान में भी कम नहीं दावेदार


राजस्थान में भी पार्टी के सामने यही समस्या है. यहां भी सीएम की रेस में कई नाम हैं. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी, दीया कुमारी जैसे नाम सीएम के लिए आगे चल रहे हैं. हालांकि महंत बालकनाथ भी बड़े दावेदार बताए जा रहे हैं. इन सबके बीच एक बड़ा खेमा वसुंधरा राजे के पक्ष में है.


छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा मुख्यमंत्री


छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, राज्य भाजपा अध्यक्ष अरुण कुमार, विपक्ष के नेता धरमलाल कौशिक और पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी जैसे नाम मुख्यमंत्री की रेस में बताए जा रहे हैं. अब पार्टी को इनमें से किसी एक का नाम फाइनल करना है.


ये भी पढ़ें


MP Election Result 2023: कमलनाथ ने इस्तीफा मांगे जाने की खबरों का किया खंडन, कहा- ये अफवाह है

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.