Election Result 2023 Live: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सीएम के लिए तेज हुई हलचल, गैर विधायक को बनाया जा सकता है मुख्यमंत्री
Election 2023: मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान CM के लिए लोगों के बीच पहली पसंद हैं. वहीं, राजस्थान में विधायकों का एक गुट वसुंधरा राजे को सीएम बनाना चाहता है. वह लगातार उनसे मिल भी रहे हैं.
LIVE

Background
Election Result 2023: तीनों राज्यों में नए चेहरे को भी मिल सकता है मौका
छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में बीजेपी नए चेहरों को भी मौका दे सकती है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी इन तीनों राज्यों में गैर विधायक को भी मुख्यमंत्री बना सकती है. यहां गैर विधायक का मतलब ये है कि पार्टी किसी ऐसे नेता को भी सीएम बना सकती है जो फिलहाल विधायक नहीं हैं. वह सांसद या किसी और बड़े पद पर बैठे हैं. अगर ऐसा होता है तो उस नेता को एक महीने के अंदर विधानसभा की सदस्यता लेनी होगी.
Election Result 2023: विधानसभा चुनाव जीतने वाले सभी सांसदों ने दिया इस्तीफा
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीतने वाले सभी सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है. ये सभी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में पीएम से मुलाकात कर रहे हैं.
Election Result 2023: आज पीएम से मिलेंगे सभी जीते हुए विधायक
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान से विधानसभा चुनाव जीत कर आए सभी सांसद प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में यह मुलाकात होगी.
Election 2023: जेपी नड्डा करेंगे पार्टी महासचिवों संग बैठक
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाम दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
BJP President JP Nadda to chair a meeting of the party's national general secretaries in party headquarters in Delhi today evening.
— ANI (@ANI) December 6, 2023
(file photo) pic.twitter.com/PS9jjpgnVG
Election 2023: इंडिया की बैठक में न जाने पर बोले सीएम नीतीश कुमार
इंडिया ब्लॉक की बैठक पर बिहार के सीएम और जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने बुधवार (6 दिसंबर) को अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि काम आगे बढ़े. खबरों में कहा जा रहा था कि मैं बैठक में शामिल नहीं हुआ हूं. मैं बुखार से पीड़ित था, इसलिए बैठक में नहीं जा पा रहा. गठबंधन की अगली बैठक में हमें भविष्य की योजना बनानी चाहिए.''
#WATCH | On INDIA bloc meeting, Bihar CM & JD(U) leader Nitish Kumar says, "I want that work should progress. It was being said in the news that I was not going to attend the meeting. I was down with a fever. Is it possible that I will go not to the meeting? In the next meeting… pic.twitter.com/9Qj5eqCvvE
— ANI (@ANI) December 6, 2023
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
