Election Result 2023 Live: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सीएम के लिए तेज हुई हलचल, गैर विधायक को बनाया जा सकता है मुख्यमंत्री

Election 2023: मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान CM के लिए लोगों के बीच पहली पसंद हैं. वहीं, राजस्थान में विधायकों का एक गुट वसुंधरा राजे को सीएम बनाना चाहता है. वह लगातार उनसे मिल भी रहे हैं.

एबीपी लाइव Last Updated: 06 Dec 2023 02:19 PM
Election Result 2023: तीनों राज्यों में नए चेहरे को भी मिल सकता है मौका

छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में बीजेपी नए चेहरों को भी मौका दे सकती है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी इन तीनों राज्यों में गैर विधायक को भी मुख्यमंत्री बना सकती है. यहां गैर विधायक का मतलब ये है कि पार्टी किसी ऐसे नेता को भी सीएम बना सकती है जो फिलहाल विधायक नहीं हैं. वह सांसद या किसी और बड़े पद पर बैठे हैं. अगर ऐसा होता है तो उस नेता को एक महीने के अंदर विधानसभा की सदस्यता लेनी होगी.

Election Result 2023: विधानसभा चुनाव जीतने वाले सभी सांसदों ने दिया इस्तीफा

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीतने वाले सभी सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है. ये सभी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में पीएम से मुलाकात कर रहे हैं. 

Election Result 2023: आज पीएम से मिलेंगे सभी जीते हुए विधायक

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान से विधानसभा चुनाव जीत कर आए सभी सांसद प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में यह मुलाकात होगी.

Election 2023: जेपी नड्डा करेंगे पार्टी महासचिवों संग बैठक

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाम दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे.





Election 2023: इंडिया की बैठक में न जाने पर बोले सीएम नीतीश कुमार

इंडिया ब्लॉक की बैठक पर बिहार के सीएम और जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने बुधवार (6 दिसंबर) को अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि काम आगे बढ़े. खबरों में कहा जा रहा था कि मैं बैठक में शामिल नहीं हुआ हूं. मैं बुखार से पीड़ित था, इसलिए बैठक में नहीं जा पा रहा. गठबंधन की अगली बैठक में हमें भविष्य की योजना बनानी चाहिए.''





Election Result 2023: लालदुहोमा ने राज्यपाल से की मुलाकात

मिजोरम के निर्वाचित मुख्यमंत्री लालदुहोमा बुधवार (6 दिसंबर) को राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति से मिलने पहुंचे. इस मुलाकात पर उन्होंने कहा, ''हमने नई सरकार के गठन के बारे में बात की. उन्होंने मुझे मुख्यमंत्री नियुक्त किया और सरकार बनाने के लिए कहा. अब शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह होगा. अगले सप्ताह हम विधानसभा का पहला सत्र आयोजित करेंगे."





Assembly Election 2023: कांग्रेस को संवैधानिक संस्थाओं पर विश्वास नहीं - अनुराग ठाकुर

दिग्विजय सिंह समेत विपक्षी नेताओं के ईवीएम पर सवाल उठाने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है कि, "कांग्रेस को संवैधानिक संस्थाओं पर विश्वास नहीं है. हार स्वीकार करने के बाद वे कभी हार के कारण पर विचार नहीं करते. वे ईवीएम को दोष देते रहते हैं और सनातन धर्म और हिंदुओं की आलोचना करते हैं."





Rajasthan Election 2023: करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या पर बोलीं वसुंधरा राजे

राजस्थान भाजपा की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे ने करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, "राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है. उनकी आत्मा को शांति मिले और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति मिले."





Election Result 2023: रेवंत रेड्डी दिल्ली में अपने आवास से निकले

तेलंगाना के मनोनीत मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी दिल्ली में अपने आवास से निकले.





Election Result 2023: राम विचार नेताम हो सकते हैं छत्तीसगढ़ के सीएम

छत्तीसगढ़ में नए सीएम का ऐलान जल्द हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक राम विचार नेताम का नाम रेस में सबसे आगे है. वहीं, कुछ लोग रेणुका सिंह को भी सीएम बनाने के पक्भीष में हैं. हालांकि चर्चा है कि पार्टी किसी आदिवासी को सीएम बनाना चाहती है.

Election Result 2023: राजस्थान में सीएम के लिए इन तीन नामों में रेस

राजस्थान में बाबा बालकनाथ, दीया कुमारी और वसुंधरा राजे का नाम सीएम की रेस में सबसे आगे. कई विधायक लगातार कर रहे वसुंधरा राजे से मुलाकात.

बैकग्राउंड

Assembly Election Result 2023 Livve Update: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में नए सीएम को लेकर चल रही खींचतान मंगलवार (5 दिसंबर) को थोड़ी कम होती दिखी. तेलंगाना में कांग्रेस ने आखिरकार रेवंत रेड्डी का नाम सीएम के लिए आग करके सभी अटकलों को खत्म कर दिया, लेकिन बीजेपी अब तक असमंजस में फंसी नजर आ रही है. तीनों ही राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बहुमत है, लेकिन अब तक कहीं भी सीएम का चेहरा तय नहीं हो सका है.


तीनों ही राज्यों में मुख्यमंत्री के लिए पार्टी के सामने कई नाम हैं. उनमें से किसे फाइनल किया जाए, उस पर पार्टी आलाकमान फैसला नहीं कर पा रहा है. हर नेता अपनी-अपनी ताकत और अहमियत दिखा रहा है. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी भी किसी तरह की जल्दबाजी के मूड में नहीं है. वह सीएम का नाम इस आधार पर तय करना चाहती है, जिससे जातिगत समीकरण भी न बिगड़े.


सबसे असमंजस राजस्थान में


राजस्थान में नए सीएम का नाम तय करना बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. यहां सीएम के लिए कई दावेदार हैं. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को बेशक पार्टी ने पीछे छोड़ दिया हो, लेकिन वह भी इस रेस में हैं. उनके समर्थक विधायक लगातार उनसे जाकर मिल रहे हैं. अगर पार्टी वसुंधरा से अलग किसी और को सीएम बनाती है तो कई विधायक बागी हो सकते हैं. यही वजह है कि पार्टी अब वक्त का इंतजार कर रही है. अन्य नामों में बाबा बालक ननाथ, किरोड़ लाल मीणा और दीया कुमारी का भी आगे चल रही हैं.


मध्य प्रदेश में क्या है स्थिति


मध्य प्रदेश में भी पार्टी के लिए किसी नए सीएम को तय करना इतना आसान नहीं है. वहां पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान लोगों के बीच अब भी पहली पसंद हैं. इसके अलावा उनके समर्थन में कई विधायक भी हैं. हालांकि उन्होंने कभी पोस्ट का दावा नहीं किया है और अब भी फैसला आलाकमान पर छोड़ रहे हैं, लेकिन उन्हें सीएम न बनाने पर उनके गुट के विधायक नाराज होकर मोर्चा खोल सकते हैं. इसके अलावा पार्टी के सामने ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलास विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद पटेल के नाम भी हैं. ये दोनों सांसद से विधायक बने हैं.


छत्तीसगढ़ में पिक्चर लगभग साफ


छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर नाम तो अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन यह संकेत जरूर मिले हैं कि पार्टी यहां किसी आदिवासी को सीएम बना सकती है. इसी कड़ी में राम विचार नेताम का नाम सबसे आगे चल रहा है. इनके अलावा प्रदेश में सीएम के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी अभी रेस में हैं.


ये भी पढ़ें


'नक्‍सली ह‍िंसा की घटनाओं में चार सालों में 36 फीसदी की ग‍िरावट', बोले गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.