Gujarat, Himachal Result 2022: गुजरात में बीजेपी का राज बरकरार, हिमाचल में कांग्रेस बनाएगी सरकार, पढ़िए रिजल्ट से जुड़ी हर हलचल

Gujarat, Himachal Pradesh Vidhan Sabha Chunav Result 2022 Live Updates: गुजरात में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जीत के बाद कांग्रेस पर्यवेक्षक हिमाचल के लिए रवाना हो गए हैं.

ABP Live Last Updated: 08 Dec 2022 10:15 PM
Himachal Election Result 2022 Live: गुजरात विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन से हतोत्साहित नहीं- ओवैसी

Himachal Election Result: एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन से उनकी पार्टी हतोत्साहित नहीं है, राज्य में इसे मजबूत करने के लिए काम करने का संकल्प लिया

Himachal Election Result 2022 Live: आप वीरभद्र सिंह के परिवार को नजरअंदाज नहीं कर सकते- प्रतिभा वीरभद्र सिंह

Himachal Election Result: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा वीरभद्र सिंह ने कहा, विधायक चुनेंगे अपना नेता, निर्णय से पार्टी आलाकमान को अवगत कराया जाएगा. मैं यह नहीं कह रही हूं कि मैं मुख्यमंत्री की दौड़ में हूं, लेकिन हमने यह चुनाव स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के नाम पर जीता है. आप उन्हें और उनके परिवार को नजरअंदाज नहीं कर सकते.

Himachal Election Result 2022 Live: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा- कांग्रेस कार्यकताओं ने हिमाचल में खूब मेहनत की

Himachal Election Result: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा, कांग्रेस कार्यकताओं ने हिमाचल में खूब मेहनत की है. यह चुनाव हमलोग वीरभद्र सिंह के नाम पर जीते हैं. लोग कहते है कि जो काम वीरभद्र सिंह ने किया वह काम उनका परिवार भी कर सकता है. गांधी परिवार को पहाड़ से बहुत प्यार था. गांधी परिवार ने हिमाचल के लिए बहुत काम किया. जीते हुए विधायक अभी जश्न मना रहे हैं.

Election Result 2022 Live: बीजेपी की कोर ग्रुप की मीटिंग जारी, पीएम मोदी और अमित शाह मौजूद

Election Result 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष और अन्य नेताओं की मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय में बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक चल रही है.

Himachal Election Result 2022 Live: कांग्रेस विधायकों को शिमला में रुकने को कहा गया

Himachal Election Result: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के विधायकों को शिमला में ही रहने को कहा गया है. पर्यवेक्षक भूपेश बघेल, भूपेंद्र हुड्डा और प्रभारी राजीव शुक्ला कल शिमला में विधायकों से मिल सकते हैं.

Gujarat Election Result 2022 Live: कांग्रेस नेता परेश धानाणी की हार

Gujarat Election Result: पाटीदार बहुल अमरेली विधानसभा क्षेत्र से तीन चुनावों में जीत हासिल करने वाले कांग्रेस नेता परेश धानाणी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा और इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार ने 46,657 मतों के अंतर से जीत दर्ज की.

Himachal Election Result: हिमाचल की काउंटिंग खत्म, कांग्रेस ने जीतीं 40 सीटें

Himachal Election Result: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की काउंटिंग खत्म हो गई है. कांग्रेस को 40, बीजेपी को 25 और निर्दलीयों को 3 सीटें मिली हैं.





PM Modi Speech Live: जो फायदा लेने की फिराक में, उन्हें देश देख रहा- पीएम मोदी

PM Modi Speech: पीएम मोदी ने कहा, इस जनादेश में एक और संदेश है और वो यह कि समाज के बीच दूरियां बढ़ाकर, राष्ट्र के सामने नई चुनौतियां खड़ी करके, जो राजनीतिक दल तत्कालिक लाभ लेने के फिराक में रहते हैं, उन्हें देश की जनता, देश की युवा पीढ़ी देख भी रही हैं और समझ भी रही हैं.

PM Modi Speech Live: देश जानता है शॉर्टकट की राजनीति का नुकसान- पीएम मोदी

PM Modi Speech: पीएम मोदी ने कहा, BJP के लिए लाखों समर्पित कार्यकर्ताओं ने अपना जीवन खपा दिया. देश का मतदाता आज इतना जागरूक है कि वह अपना हित और अहित जानता है. देश का मतदाता जानता है कि शॉर्टकट की राजनीति का कितना बड़ा नुकसान देश को उठाना होगा. कोई संशय नही कि देश समृद्ध होगा तो सबकी समृद्धि तय है.

PM Modi Speech Live: पीएम मोदी ने कहा- बीजेपी ऐसे ही नहीं बनीं

PM Modi Address: पीएम मोदी ने कहा, हम विचार पर भी बल देते हैं और व्यवस्था को भी सबल बनाते रहते हैं. BJP अपने कार्यकर्ताओं की अथाह संगठन शक्ति पर भरोसा करके ही अपनी रणनीति बनाती है और सफल भी होती है. BJP आज जहां भी पहुंची है ऐसे ही नहीं पहुंची है.  जनसंघ के जमाने से तपस्या करते हुए परिवार के परिवार खपते रहे, तब जाकर ये दल बना है, तब जाकर हम यहां पहुंचे हैं.

Gujarat Election Result 2022 Live: 30 साल से एक पार्टी पावर में है ये बहुत बड़ी बात- प्रह्लाद जोशी

Gujarat Election Result: केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, 30 साल से एक पार्टी पावर में है ये अपने आप में बहुत बड़ी बात है. ये एक रिकॉड है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गुजरात की जनता और कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं.

PM Modi Speech Live: देश की जनता का भरोसा बीजेपी पर- पीएम मोदी

PM Modi Speech: पीएम मोदी ने कहा, गुजरात के नतीजों ने सिद्ध किया है कि सामान्य मानवी में विकसित भारत के लिए कितनी प्रबल आकांक्षा है. संदेश साफ है कि जब देश के सामने कोई चुनौती होती है तो देश की जनता का भरोसा BJP पर होता है.

PM Modi Speech Live: गुजरात की जनता ने रिकॉर्ड तोड़ने में भी रिकॉर्ड कायम किया- पीएम मोदी

PM Modi Speech: पीएम मोदी ने कहा, गुजरात की जनता ने तो रिकॉर्ड तोड़ने में भी रिकॉर्ड कर दिया. गुजरात के इतिहास का सबसे प्रचंड जनादेश बीजेपी को देकर प्रदेश के लोगों ने नया इतिहास बना दिया है. युवा तभी वोट देते हैं, जब उन्हें भरोसा होता है और सरकार का काम प्रत्यक्ष नजर आता है. आज युवाओं ने जब बीजेपी को भारी संख्या में वोट दिया है तो इसके पीछे का संदेश बहुत स्पष्ट है कि युवाओं ने हमारे काम को जांचा, परखा और उस पर भरोसा किया है. जाति, वर्ग, समुदाय और हर तरह के विभाजन से ऊपर उठकर बीजेपी को वोट दिया है.

PM Modi Speech Live: पीएम मोदी बोले- लोगों ने BJP को वोट दिया, क्योंकि...

PM Modi Speech: पीएम मोदी ने कहा, BJP को मिला जनसमर्थन गरीब, शोषित, वंचित, आदिवासियों के सशक्तिकरण के लिए मिला समर्थन है. लोगों ने BJP को वोट दिया, क्योंकि BJP हर सुविधा को प्रत्येक गरीब, मध्यमवर्गीय परिवार तक जल्द से जल्द पहुंचाना चाहती है. लोगों ने BJP को वोट दिया, क्योंकि BJP देश के हित में बड़े से बड़े और कड़े से कड़े फैसले लेने का दम रखती है.

PM Modi Address Live: पीएम मोदी बोले- यूपी के रामपुर में जीती बीजेपी

PM Modi Address: पीएम मोदी ने कहा, बीजेपी के प्रति ये स्नेह देश के अलग अलग राज्यों के उपचुनाव में भी दिख रहा है. यूपी के रामपुर में BJP को जीत हासिल हुई है. बिहार के उपचुनावों में BJP का प्रदर्शन आने वाले दिनों का स्पष्ट संदेश कर रहा है. BJP को मिला जनसमर्थन नए भारत की आकांक्षाओं का प्रतिबिम्ब है। BJP को मिला जनसमर्थन भारत के युवाओं की ‘युवा सोच’ का प्रकटीकरण है।  

Election Result 2022 Live: पीएम मोदी ने कहा- जनता का विनम्र भाव से आभार

Election Result: पीएम मोदी बोले, "मैं जनता जनार्दन के सामने नतमस्तक हूं. जनता जनार्दन का आशीर्वाद अभिभूत करने वाला है. जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जो परिश्रम किया है, उसकी खूशबू आज हम चारों तरफ अनुभव कर रहे हैं. जहां भारतीय जनता पार्टी प्रत्यक्ष नहीं जीती, वहां बीजेपी का वोट शेयर बीजेपी के प्रति स्नेह का साक्षी है. मैं गुजरात, हिमाचल और दिल्ली की जनता का विनम्र भाव से आभार व्यक्त करता हूं."

Election Result 2022 Live: हम 1 फीसदी से हारे, गुजरात की जनता ने किया कमाल

Election Result: पीएम मोदी ने कहा, 1 फीसदी से भी कम वोटों के अंतर से हम हारे हैं. हिमाचल से जुड़े विषय हम उठाते रहेंगे.  इस बार गुजरात ने कमाल ही कर दिया है. 

Election Result 2022 Live: हिमाचल में इतने कम अंतर से नतीजे कभी नहीं आए- पीएम मोदी

Election Result 2022 Live: पीएम मोदी ने गुजरात की जीत पर कहा, जनता जनार्दन का आशीर्वाद अभिभूत करने वाला है. हिमाचल में इतने कम अंतर से नतीजे नहीं आए हैं.

Gujarat Election Result 2022 Live: जेपी नड्डा बोले- बीजेपी ने गुजरात में 52.5% वोट हासिल किए

Gujarat Election Result: जेपी नड्डा ने कहा, बीजेपी ने गुजरात में 52.5% वोट और 157 सीट हासिल की. वहीं कांग्रेस 41.4% से घटकर 27.3% प्रतिशत पर आ गई है. वंशवाद, परिवारवाद,अकर्मण्य नेता और गैर जिम्मेदारना विपक्ष के कारण कांग्रेस की ये हालत हुई है.

Gujarat Election Result 2022 Live: जेपी नड्डा बोले- आज बहुत ऐतिहासिक दिन

Gujarat Election Result: गुजरात की जनता, गुजरात के कार्यकर्ता व तमाम कार्यकर्ता जो हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में कार्यरत रहे, उन्हें मैं तहे दिल से बहुत-बहुत बधाई देता हूं और अभिनंदन करता हूं. आज बहुत ऐतिहासिक दिन है, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमें गुजरात में रिकॉर्ड तोड़ते हुए जीत हासिल हुई है. ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ इस मूलमंत्र को लेकर जिस अथक प्रयास के साथ प्रधानमंत्री मोदी जी ने गुजरात और देश की जनता की सेवा की है उसका परिणाम हमें इस प्रचंड जीत में दिखाई देता है.

Gujarat Election Result 2022 Live: पार्टी कार्यकर्ताओं का पीएम मोदी ने किया अभिवादन

Gujarat Election Result: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी समर्थकों का अभिवादन करते पीएम नरेंद्र मोदी.





Himachal Election Result 2022 Live: सिराज सीट से जीते सीएम जयराम ठाकुर

Himachal Election Result: सीएम जय राम ठाकुर सिराज सीट से जीते, कांग्रेस के चेत राम को 38,183 मतों के भारी अंतर से हराया.

Gujarat Election Result 2022 Live: बीजेपी मु्ख्यालय पहुंचे पीएम मोदी

Gujarat Election Result: बीजेपी मुख्यालय में गुजरात की प्रचंड जीत का जश्न मनाया जा रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वहां पहुंच गए हैं. कार्यकर्ताओं की तरफ विक्ट्री का सिंबल दिखाते हुए पीएम मोदी के चेहरे पर मुस्कान के साथ हिमाचल की हार की टीस भी दिखाई दी.

Himachal Election Result 2022 Live: जयराम ठाकुर ने कहा, लोकतंत्र में आए जनादेश का सम्मान

Himachal Election Result: जयराम ठाकुर ने कहा, लोकतंत्र में आए जनादेश का सम्मान है. मैं यही कहना चाहता हूं कि कांग्रेस जल्द अपने मुख्यमंत्री का चयन करे, शपथ कराए और प्रदेश के विकास को गति दे.

Himachal Election Result 2022 Live: 1 फीसदी से भी कम वोट शेयर से चुनाव हारे- बोले जयराम ठाकुर

Himachal Election Result: हिमाचल प्रदेश चुनाव के नतीजों पर राज्य के निवर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोले, जो परिणाम आए हैं वो सभी के सामने हैं. सीटों में अंतर है मगर 1% से भी कम वोट शेयर के अंतर से हम ये चुनाव हारे हैं. हिमाचल के इतिहास में पहली बार कोई पार्टी इतने कम अंतर से जीती है. 

Gujarat Election Result 2022 Live: गुजरात में बड़ी जीत के बाद बीजेपी मुख्यालय पहुंचे जेपी नड्डा

Gujarat Election Result: गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा बीजेपी के मुख्यालय पहुंचे.





Himachal Election Result 2022 Live: हॉर्स ट्रेडिंग की संभावना से इनकार नहीं- भूपेश बघेल

Himachal Election Result: हिमाचल में हॉर्स ट्रेडिंग के सवाल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले, बीजेपी पिछले 8-10 सालों से जिस तरह की राजनीति कर रही है, उससे किसी भी प्रकार की संभावन से इंकार नहीं किया जा सकता है. 

Gujarat Election Result 2022 Live: उम्मीदवार बदलने से फायदा, भरूच सीट जीती

Gujarat Election Result: गुजरात में उम्मीदवार बदलने से फायदा हुआ. भरूच विधानसभा सीट पर बीजेपी ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. 

Election Result 2022 Live: डिंपल यादव की जीत पर बोले अखिलेश यादव

Election Result 2022: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकभा उपचुनाव में सपा की उम्मीदवार डिंपल यादव की जीत पर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, जिन लोगों ने वोट देकर नेताजी को श्रद्धांजलि दी है, मैं उन सभी का आभार प्रकट करता हूं. मैं इस जीत के लिए पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ताओं का भी आभार प्रकट करता हूं. 

Gujarat Election Result 2022 Live: गुजरात में बीजेपी ने जीतीं 120 सीटें

Gujarat Election Result: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 120 सीटों पर जीत दर्ज़ की है, 36 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 11 सीटें जीत कर 6 सीटों पर आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर जीत दर्ज़ कर 1 सीट पर आगे चल रही है. निर्दलीय 3 सीटों पर जीत दर्ज़ की है. 

Himachal Election Result 2022 Live: हिमाचल में 38 सीटें कांग्रेस ने जीतीं, 2 पर आगे

Himachal Election Result: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस 38 सीटें जीत कर 2 सीटों पर आगे है. बीजेपी ने 18 सीटों पर जीत हासिल की है और अभी 7 सीटों पर आगे चल रही है.





Gujarat Election Result 2022 Live: पीएम मोदी बोले, थैंक्यू, गुजरात

Gujarat Election Result: पीएम मोदी बोले, थैंक्यू, गुजरात. अभूतपूर्व चुनाव परिणामों को देखकर मैं बहुत अधिक भावनाओं से अभिभूत हूं. लोगों ने विकास की राजनीति का आशीर्वाद दिया और साथ ही इच्छा व्यक्त की है कि वे चाहते हैं कि यह गति और तेज गति से चलती रहे. मैं गुजरात की जन शक्ति को नमन करता हूं.

Himachal Election Result 2022 Live: हिमाचल में अभी तक का रिजल्ट

Himachal Election Result: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने 35 सीटें जीतीं, 5 सीटों पर आगे. बीजेपी ने 18 सीटों पर जीत हासिल की है और अभी 7 सीटों पर आगे चल रही है.





Gujarat Election Result 2022 Live: आप के सीएम कैंडिडेट इशुदान गढ़वी बोले- हम उसी दिन जीत गए थे

Gujarat Election Result: आप के सीएम उम्मीदवार इशुदान गढ़वी बोले, 40 लाख से ज्यादा लोगों ने आप को वोट दिया है. हम उस दिन ही जीत गए थे, जब बीजेपी ने स्कूलों की बात शुरू की थी, पहली बार में ही हमारी पार्टी के 4-5 लोग विधायक बन गए, यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. हम 5 साल तक लोगों के लिए काम करेंगे.

Himachal Election Result 2022 Live: जयराम ठाकुर ने बताया, क्यों हारे चुनाव

Himachal Election Result: हिमाचल प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोले, मैं अभी कोई कमेंट नहीं करना चाहता हूं. हम आंकलन करेंगे की कहां कमी रह गई. कई बार ऐसा होता है कि एक-दो मुद्दों के कारण चुनाव की धारा प्रभावित हो जाती है. 

Gujarat Election Result 2022 Live: अरविंद केजरीवाल बोले- इस बार किला भेदा, अगली बार जीतेंगे

Gujarat Election Result: अरविंद केजरीवाल ने कहा, गुजरात के लोगों ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बना दिया है. जितने वोट गुजरात में आप को मिले है, उसके मुताबिक कानून आप राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. महज़ दस साल पहले छोटी सी आम आदमी पार्टी बनी थी. मैं गुजरात के लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करता रहूंगा. आपके प्यार का ताउम आभारी रहूंगा. गुजरात को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. हम गुजरात के किले को भेदने में कामयाब हुए हैं. 13 फीसदी के करीब हमें वोट मिले हैं. इस बार किला भेदने में सफल हुए, अगली बार किला जीतने में सफल होंगे.

Election Result 2022 Live: अरविंद केजरीवाल बोले- राष्ट्रीय पार्टी बनने पर AAP कार्यकर्ताओं को बधाई

Election Result 2022: अरविंद केजरीवाल ने चुनाव परिणाम पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा, राष्ट्रीय पार्टी बनने पर आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और सभी देशवासियों को बधाई।

Himachal Election Result 2022 Live: हिमाचल में 30 सीटें जीती कांग्रेस, 9 पर आगे

Himachal Election Result: चुनाव आयोग के अनुसार BJP ने हिमाचल प्रदेश में अभी तक 17 सीटों पर जीत दर्ज़ की है और 9 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 30 सीट पर जीत दर्ज़ कर 9 सीटों पर आगे है.

Himachal Election Result 2022 Live: कल चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायकों की बैठक

Himachal Election Result: कल दोपहर चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायकों की बैठक हो सकती है, हुड्डा अभी चंडीगढ़ हैं, बघेल भी चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं.

Gujarat Election Result 2022 Live: गुजरात में अब तक का रिजल्ट

Gujarat Election Result: चुनाव आयोग के जारी आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी ने 97 सीटों पर जीत दर्ज़ कर ली है और 59 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 7 सीट पर जीत दर्ज़ कर 10 सीटों पर आगे चल रही है. समाजवादी पार्टी ने 1 सीट जीती है और AAP 4 सीट जीत कर 1 सीट पर आगे चली रही है.

मल्लिकार्जुन खरगे बोले- हम कमियों को सुधारेंगे और लड़ना जारी रखेंगे

Himachal Election Result: हिमाचल की जीत और गुजरात की हार पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बोले, मैं जीत का क्रेडिट नहीं ले रहा हूं... लोकतंत्र में जीत और हार होती है. यह हमारी वैचारिक लड़ाई है. हम कमियों को सुधारेंगे और लड़ना जारी रखेंगे. 

Gujarat Election Result 2022 Live: बीजेपी की जीत पर बोले जेपी नड्डा

Gujarat Election Result: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले, गुजरात चुनावों में BJP की ऐतिहासिक विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास, सुशासन और लोक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता की जीत है. प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में मिली इस भव्य जीत पर अमित शाह, बीजेपी के कार्यकर्ताओं, सीएम भूपेंद्र पटेल को बधाई. 

Himachal Election Result 2022 Live: कांग्रेस अध्यक्ष बोले- पर्यवेक्षक जा रहे हिमाचल

Himachal Election Result: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, हमारे पर्यवेक्षक और प्रभारी सचिव वहां (हिमाचल प्रदेश) जा रहे हैं और वे तय करेंगे कि राज्यपाल से कब मिलना है और कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलानी है.

Gujarat Election Result 2022 Live: BJP की 79 सीटों पर जीत, 79 पर आगे

Gujarat Election Result: गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद में BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, BJP ने 79 सीटों पर जीत हासिल की है और राज्य की कुल 182 सीटों में से 79 पर आगे चल रही है.

Himachal Election Result 2022 Live: कांग्रेस अध्यक्ष बोले- हम हिमाचल चुनाव जीत चुके हैं

Himachal Election Result: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, हम हिमाचल चुनाव जीत चुके हैं। मैं जनता को, हमारे कार्यकर्ताओं को, नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्हीं के प्रयासों से यह परिणाम आया है. मैं प्रियंका गांधी को धन्यवाद देना चाहता हूं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने भी इसमें हमारी मदद की. सोनिया गांधी का आशीर्वाद भी हमारे साथ है. 

Himachal Election Result 2022 Live: भूपेश बघेल बोले- हिमाचल प्रदेश की जीत बड़ी

Himachal Election Result: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, हिमाचल प्रदेश में बड़ी जीत हुई है. वहां की जनता ने कांग्रेस पर भरोसा किया है. मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने की बाद यह पहली जीत है और प्रियंका जी ने भी खूब प्रचार किया. यह जीत वहां के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं की जीत है. 

Gujarat Election Result 2022 Live: गुजरात में AAP और ओवैसी ने काटे कांग्रेस के वोट, प्रदेश अध्यक्ष का आरोप

गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, यह सच है कि आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस के वोट कटने के कारणों में से एक थे. कमियों का विश्लेषण करने के लिए हम जल्द ही बैठक करेंगे. मुझे उम्मीद है कि अगली सरकार अपने वादों को पूरा करेगी. 

Gujarat Election Result Live: देवेंद्र फडणवीस बोले- बीजेपी ने रचा इतिहास, औंधे मुंह गिरी आप

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी की जीत पर कहा, BJP ने PM के नेतृत्व में गुजरात में नया इतिहास रचा है. एक अप्रत्याशित किन्तु अपेक्षित विजय BJP की हुई है. कांग्रेस का सफाया हुआ है और जिन्होंने अपना मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित किया था ऐसी आप नाम की पार्टी मुंह के बल गिरी है. 

गुजरात चुनाव परिणाम 2022

गुजरात चुनाव में आप से वोट बंटने के बावजूद कांग्रेस ने दानिलिमदा विधानसभा सीट जीती

Gujarat Election 2022 Result Live: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया सीट से रिकॉर्ड अंतर से जीते

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घाटलोडिया सीट से 1.92 लाख मतों के अंतर से जीत दर्ज की. 





गुजरात चुनाव परिणाम 2022

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घाटलोडिया सीट से 1.92 लाख मतों के अंतर से जीत दर्ज की.

Himachal Pradesh Election Result 2022 Live: हिमाचल में कांग्रेस ने जीतीं 16 सीटें, 23 पर आगे

चुनाव आयोग के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने 16 सीटें जीत ली हैं, 23 सीटों पर वह आगे चल रही है. बीजेपी ने 13 सीटों पर जीत दर्ज की है और वह 13 सीटों पर आगे चल रही है.






 

Gujarat Election Result 2022: कांग्रेस गुजरात प्रभारी ने दिया इस्तीफा

कांग्रेस के गुजरात प्रभारी रघु शर्मा ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया है. 

Gujarat Result 2022 Live: बीजेपी की बंपर जीत पर जेपी नड्डा बोले- सभी को बधाई

गुजरात चुनाव में पार्टी की बंपर जीत पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम भूपेंद्र पटेल, पार्टी के राज्य प्रमुख सीआर पाटिल और गुजरात बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी.

Gujarat Election 2022 Live: अल्पेश ठाकोर बोले- यह बंपर जीत

गांधीनगर दक्षिण सीट से बीजेपी के उम्मीदवार अल्पेश ठाकोर ने कहा, ''बीजेपी ने गुजरात का विकास किया है. हम गुजरात के लोगों की सेवा करेंगे. यह बंपर जीत है. हमने पहले भी कहा था हम 150 से ज्यादा सीटें जीतेंगे.''

Gujarat Results 2022 Live: गुजरात में बीजेपी ने अबतक 51 सीट जीतीं, कांग्रेस के कब्जे में 6 सीट, काउंटिंग जारी


Himachal Results 2022 Live: हिमाचल में बीजेपी ने अबतक 12 सीट जीतीं, कांग्रेस के कब्जे में 13 सीट, काउंटिंग जारी


Gujarat Results 2022 Live: पीएम मोदी शाम को पहुंचेंगे गुजरात

गुजरात में बीजेपी मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. पीएम मोदी शाम को 6 बजे गुजरात में बीजेपी मुख्यालय जाएंगे.

Himachal Results 2022 Live: जयराम ठाकुर बोले- नई सरकार को बधाई

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने चुनाव नतीजों पर कहा कि हम जनादेश का सम्मान करते हैं. विपक्ष को सत्ता मिलने वाली है. नई सरकार बनेगी, उसको शुभकामनाएं. जो उन्होंने वादे किए हैं उन्हें पूरा करें. मैं थोड़ी देर में अपना इस्तीफा राज्यपाल को देने जा रहा हूं.

Himachal Results 2022 Live: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को बहुमत

चुनाव आयोग के अनुसार रुझान में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.

गुजरात में कांग्रेस की करारी हार पर शशि थरूर

गुजरात में कांग्रेस के अब तक के सबसे खराब प्रदर्शन पर शशि थरूर ने मीडिया से कहा, "मैं न तो कोई हूं जिसने गुजरात में प्रचार किया और न ही मैं उन लोगों की सूची में हूं, जिनके प्रचार करने की उम्मीद थी, इसलिए जमीन पर नहीं होने के कारण, मेरे लिए आपको जवाब देना बेहद मुश्किल है."

हिमाचल विधानसभा चुनाव: मंडी सदर सीट पर BJP की जीत

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मंडी सदर सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के बेटे और भाजपा उम्मीदवार अनिल शर्मा ने जीत दर्ज कर ली है. चुनाव आयोग के अनुसार, अनिल शर्मा ने कांग्रेस के अपने प्रतिद्वंद्वी चम्पा ठाकुर को 10 हजार से अधिक मतों के अंतर से मात दी.

Himachal Results 2022 Live: हिमाचल में बीजेपी ने अबतक 7 सीट जीतीं, कांग्रेस के कब्जे में 5 सीट, काउंटिंग जारी


Gujarat Results 2022 Live: गुजरात में बीजेपी ने अबतक 20 सीट जीतीं, कांग्रेस के कब्जे में 2 सीट, काउंटिंग जारी


दो दशक से चली आ रही गुजरात की में विकास यात्रा जारी रहेगी- CM भूपेंद्र पटेल

गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल ने कहा, "गुजरात विधानसभा चुनाव का जनादेश अब स्पष्ट हो चुका है, यहां की जनता ने मन बना लिया है कि दो दशक से चली आ रही गुजरात की इस विकास यात्रा को अविरत चालू रखना है. यहां के लोगों ने एक बार फिर बीजेपी पर अटूट भरोसा दिखाया है."

गुजरात में बीजेपी की बंपर जीत, ढोल नगाड़ों के साथ जश्न का माहौल

बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में जश्न शुरू हो गया है. ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया जा रहा है. गुजरात में बंपर जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल है. कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के बीच जश्न मना रहे हैं और इसे नरेंद्र मोदी की जीत बता रहे हैं.

गुजरात में 12 दिसंबर को दोपहर 2 बजे होगा शपथ ग्रहण 

गुजरात भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल ने कहा, "12 दिसंबर को दोपहर 2 बजे गुजरात के मुख्यमंत्री शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे." 

हिमाचल में बीजेपी ने 4 सीटों पर दर्ज़ की जीत

चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में अभी तक 4 सीटों पर जीत दर्ज़ की है और 21 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 1 सीट पर जीत दर्ज़ कर 39 सीटों पर आगे है जबकि निर्दलीय 3 सीटों पर आगे चल रही है.

गुजरात में बीजेपी की जीत का कर्नाटक में जश्न

कर्नाटक: चुनाव आयोग के अनुसार गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा 7 सीटों पर जीत दर्ज़ कर 151 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बेलागवी में जीत का जश्न मनाया.

गुजरात में AAP को झटका

गुजरात में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी खंभालिया निर्वाचन क्षेत्र से 14,761 मतों से पीछे चल रहे हैं. यही नहीं, गोपाल इटालिया, अल्पेश ठाकोर जैसे उसके चेहरे इस समय पीछे चल रहे हैं.

Himachal Results 2022: हिमाचल नतीजों का ताजा आंकड़ा

चुनाव आयोग के अनुसार, हिमाचल में बीजेपी ने अभी तक 2 सीटों पर जीत दर्ज की है और 25 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 38 सीटों पर और निर्दलीय 3 सीटों पर आगे चल रही है. मतगणना अभी जारी है.

Gujarat Results 2022: गुजरात नतीजों का ताजा आंकड़ा

चुनाव आयोग के अनुसार, गुजरात में बीजेपी ने 3 सीट पर जीत दर्ज़ की है और 150 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 21, सपा 1, निर्दलीय 2 और AAP 5 सीटों पर आगे चल रही है, मतगणना जारी है.

गुजरात में बड़ी जीत का बड़ा जश्न

गुजरात में बीजेपी बड़ी जीत का बड़ा जश्न मना रही है. शाम 6 बजे प्रधानमंत्री पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे.

गुजरात की जनता भाजपा के साथ थी और आगे भी रहेगी- रीवाबा रविंद्र जडेजा

बीजेपी नेता रीवाबा रविंद्र जडेजा ने कहा, "गुजरात में भाजपा जिस तरह से 27 साल से कार्यरत है और विकास का एक मॉडल स्थापित किया है, लोग भी इस विकास यात्रा को भाजपा के साथ मिलकर ही आगे बढ़ाना चाहते हैं. ये साफ है कि गुजरात की जनता भाजपा के साथ थी और आगे भी रहेगी."

"AAP ने बीजेपी की 'बी' टीम के तौर पर काम किया"

कांग्रेस प्रत्याशी ललित वसोया का आरोप है कि आप ने कांग्रेस के वोटों में सेंध लगाकर बीजेपी की 'बी' टीम के तौर पर काम किया. इससे भाजपा को 150 सीटों को पार करने में मदद मिली. हैरानी की बात यह है कि गुजरात में पहली बार आक्रामक तरीके से चुनाव लड़ने वाली आप को अब तक 12 फीसदी वोट मिले हैं और उसके उम्मीदवार छह सीटों पर आगे चल रहे हैं.

गुजरात में PM मोदी ने ऐसी कौन सी रणनीति अपनाई की पार्टी को मिली 150+ सीटें

गुजरात में पीएम मोदी का ऐसा जादू चला कि जिन इलाकों में आज तक बीजेपी हारती आ रही थी, वहीं से अब बीजेपी ने 150 के आंकड़े को पार कर लिया है. बीजेपी ने आदिवासी क्षेत्रों में करीब 47 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया है. करीब 20 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. 


पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गुजरात में आप ने कांग्रेस के वोट बैंक में लगाई सेंध

गुजरात चुनाव में बीजेपी और आप के लिए यह बड़ी जीत है. बीजेपी को 53 फीसदी वोट मिले हैं और आप को 12 फीसदी. वहीं, आप ने अपना वोट शेयर बढ़ाने के साथ कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगाई है. अबतक चुनाव आयोग (ईसी) के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस की हिस्सेदारी घटकर 27 फीसदी रह गई है. बीजेपी 154 सीटों पर, कांग्रेस 19 सीटों पर, आप छह सीटों पर, समाजवादी पार्टी एक पर और निर्दलीय तीन सीटों पर आगे चल रही है.

गुजरात CM ने मिठाई खाकर जश्न मनाया

गुजरात CM भूपेंद्र पटेल और राज्य के बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने मिठाई खाकर जश्न मनाया क्योंकि भाजपा अभी तक 2 सीटों पर जीत हासिल कर 151 सीटों पर आगे चल रही है. मुख्यमंत्री अपने निर्वाचन क्षेत्र घाटलोडिया से 1,07,960 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं.



गुजरात और देश को तोड़ने वालों के लिए कोई स्थान नहीं- गृह मंत्री हर्ष संघवी

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा, "कई सालों से विपक्ष ने गुजरात की धरती और लोगों को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. आज फिर से जनता ने ये प्रमाण पत्र दे दिया है कि गुजरात की जनता और भाजपा विश्व की सर्वश्रेष्ट जोड़ी है. इस चुनाव में भी विपक्ष ने मेरी इस धरती को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी और जनता ने जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लोगों का जनादेश ये स्पष्ट करता है कि यहां गुजरात और देश को तोड़ने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है."

हिमाचल में कांग्रेस सरकार बनाने के लिए आश्वस्त

कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "अभी भी रुझान आ रहे हैं लेकिन अब लग रहा है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. हमें अपने चुनावी वादे याद हैं और आने वाले समय में हम उसे पूरा करेंगे." 

गुजरात में बुरी तरह हार रही AAP!

गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) का सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ है. यहां भले ही 'आप' गुजरात में हार रही हो लेकिन इस सीट से गढ़वी काफी आगे चल रहे हैं. खंभालिया विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी इसुदान गढ़वी ने बढ़त बनाई हुई है.

हिमाचल में नहीं बदला 'रिवाज'

हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दशकों से कोई सरकार रिपीट नहीं कर सकी है. प्रदेश की जनता अमूमन सरकार बदलने के लिए ही मतदान करती आई है. इस बार भी ये रिवाज बदलता नजर नहीं आ रहा है. हिमाचल में इस बार कांग्रेस की सरकार बन सकती है. चुनाव आयोग के मुताबिक, कांग्रेस 39 सीटों पर आगे है जबकि बीजेपी 26 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बहुमत के लिए 35 सीटों की जरूरत होती है.

Gujarat Result 2022: गुजरात में बीजेपी ने 2 सीट जीती, 148 सीटों पर आगे


चुनाव आयोग के अनुसार हिमाचल का ताजा आंकड़ा

  • बीजेपी- 27

  • कांग्रेस- 38

  • निर्दलीय- 3

गुजरात-हिमाचल के रुझानों से बीजेपी नेता गदगद

हिमाचल प्रदेश के रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है. इसके बाद भी बीजेपी नेता वापसी करने का दावा कर रहे हैं. यूपी के गोरखपुर से बीजेपी सांसद रविकिशन ने हिमाचल प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है. रविकिशन ने कहा, "कोई नहीं फंसेगा, शाम तक हर जगह पर कमल खिलेगा."

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा गुजरात सरकार का शपथ ग्रहण समारोह

गुजरात में बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. पीएम मोदी भी उपस्थित रह सकते हैं.

हिमाचल चुनाव के पर्यवेक्षक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के पर्यवेक्षक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है. मुख्यमंत्री ने जीतने वाले विधायकों को बीजेपी से खतरा बताया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी किसी भी स्तर पर जा सकती है. मैं आज हिमाचल प्रदेश जाऊंगा. हम लोगों को उम्मीद थी हिमाचल में हमारी सरकार बनेगी वो बनती दिखाई दे रही है. अपने साथियों को संभाल कर रखना पड़ेगा क्योंकि बीजेपी कुछ भी कर सकती है. किसी स्तर पर जा सकती है.

"गुजरात की जनता ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय दाल बनाया"

गुजरात में आम आदमी पार्टी 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. आप के नेता संजय सिंह ने कहा, "गुजरात की जनता को बधाई देना चाहता हूं. आम आदमी पार्टी को गुजरात ने राष्ट्रीय दाल बनने का काम किया है. चुनाव का जो परिणाम आया है, लगभग 15% का वोट है, 27 साल से बीजेपी का शासन है. इसको भेदना आसान नहीं है, लेकिन आम आदमी पार्टी ने भेदा और गुजरात की जनता ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय दाल बनाया. हम भारत में उभरती हुई एक नई पार्टी है."  


 

गुजरात-हिमाचल नतीजों को लेकर KRK के निशाने पर केजरीवाल

कमाल आर खान (KRK) ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की जीत के लिए आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी को बधाई. हिमाचल-गुजरात में बीजेपी को जीतने में मदद करने के लिए अरविंद केजरीवाल को भी बधाई. अब बीजेपी के दोनों राज्यों में सरकार बनाएगी.''

गुजरात में 10 या 11 दिसंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह

सूत्रों से जानकारी मिली है कि गुजरात में बीजेपी सरकार बनाने के लिए आश्वस्त है. बीजेपी की योजना, रिजल्ट के तुरंत बाद शपथ ग्रहण कराने की योजना है. प्रधानमंत्री कार्यालय को 10 और 11 दिसंबर की तिथि भेजकर समय मांगा गया है. पीएम मोदी अपनी उपलब्धता के अनुसार अंतिम फैसला करेंगे. 

हिमाचल के रुझान पर क्या बोली कांग्रेस

हिमाचल के रुझान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "हम हिमाचल प्रदेश में कांटे की टक्कर बीजेपी के साथ नहीं मान रहे हैं. हम हिमाचल प्रदेश में बहुमत के साथ आगे बढ़ रहे हैं. अभी पूर्ण परिणाम आने बाकी हैं, इसलिए इंतजार कीजिए, जो भी परिणाम आएंगे उन पर विश्लेषण किया जाएगा, फिर मीडिया के सामने भी रखा जाएगा."

हिमाचल में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े के पार

चुनाव आयोग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए 38 सीटों पर आगे चल रही है, बीजेपी ने एक सीट पर जीत दर्ज की है और 26 सीटों पर आगे चल रही है. निर्दलीय 3 सीटों पर आगे चल रही है, मतगणना जारी है.

गुजरात का नतीजा PM मोदी की नीतियों का परिणाम- केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, "बीजेपी विकास की राजनीति में भरोसा रखती है. हमारे प्रधानमंत्री सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर काम करते हैं. मैं समझता हूं कि गुजरात के जो रुझान आ रहे हैं वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सकारात्मक नीतियों का परिणाम है."

Gujarat Results Live: गुजरात में नरेंद्र मोदी से ज्यादा सीटें ले आए भूपेंद्र पटेल




गुजरात में बीजेपी 27 सालों से सत्ता में है लेकिन ऐसा कमाल पहले कभी नहीं हुआ जैसा अब हुआ है. दरअसल इस बार बीजेपी रिकॉर्ड जीत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है. 2002 चुनाव में बीजेपी ने गुजरात में 127 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, इस बार रुझानों में यह आंकड़ा 150 के करीब पहुंच गया है. 2002 में नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपल ली थी.





हिमाचल में अब कांग्रेस बहुमत पार

हिमाचल में बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है. हिमाचल के रुझानों में अब कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है. कांग्रेस अब 37 सीट पर आगे है जबकि बीजेपी 27 सीट पर बढ़त बनाए है. बहुमत के लिए 35 सीटों की जरूरत है.

Himachal Results 2022 Live: हिमाचल में एक सीट पर बीजेपी जीती


Gujarat Results 2022 Live: गुजरात में बीजेपी- 150, कांग्रेस- 19, आप- 8 सीट से आगे


गुजरात-हिमाचल के मुख्यमंत्री अपनी-अपनी सीट पर जीते

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर दोनों ने अपनी-अपनी सीट पर जीत हासिल कर ली है. 

गुजरात में ओवैसी की पार्टी का एक प्रत्याशी आगे

गुजरात चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से उतारे गए एक उम्मीदवार अपनी सीट से आगे चल रहे हैं. कच्छ से उम्मीदवार सकिल महमद समां रुझान के मुताबिक आगे रहे हैं. इस सीट से सभी राजनीतिक दलों के कुल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.

Gujarat Results 2022: आप के मुख्यमंत्री उम्मीदवार इसुदान गढ़वी आगे

गुजरात में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार इसुदान गढ़वी अब तक खंभालिया निर्वाचन क्षेत्र से कुल 18,998 मतों से आगे चल रहे हैं, मतगणना जारी है.

गुजरात में जश्न का माहौल, ऐतिहासिक जीत की ओर BJP


चुनाव आयोग के अनुसार गुजरात की सभी 182 सीटों के रुझान

  • आप- 9 

  • बीजेपी- 149  

  • कांग्रेस- 19 

  • अन्य- 4 

  • सपा- 1

गुजरात में बीजेपी ने तोड़ा 20 साल पुराना अपना रिकॉर्ड!

गुजरात में बीजेपी 27 सालों से सत्ता में है. इस बार बीजेपी रिकॉर्ड जीत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है. 2002 चुनाव में बीजेपी ने गुजरात में 127 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, इस बार रुझानों में यह आंकड़ा 150 के करीब पहुंच गया है. 2002 में नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपल ली थी.

एक बार फिर आगे निकलीं रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा

गुजरात में जामनगर नॉर्थ सीट से भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा फिर से आगे निकल गई हैं. कुछ देर पहले वह तीसरे नंबर पर थीं लेकिन जैसे-जैसे नतीजों की तस्वीर साफ होने लगी है, वह एक बार फिर से आगे निकल गई हैं. जामनगर नॉर्थ सीट का मुकाबला बेहद खास और दिलचस्प है क्योंकि यहां से भाभी बीजेपी उम्मीदवार हैं तो ननद कांग्रेस नेता हैं. 

हिमाचल में अबतक का वोट शेयर

  • बीजेपी- 43.60 फीसदी

  • कांग्रेस- 42.84 फीसदी

गुजरात में अबतक का वोट शेयर

  • बीजेपी - 53.61 फीसदी

  • कांग्रेस - 26.54 फीसदी

  • आप-  12.89 फीसदी

  • AIMIM- 0.40 फीसदी

हिमाचल में बदली तस्वीर

हिमाचल प्रदेश के रुझानों में कभी बीजेपी आगे निकल जाती है तो कभी कांग्रेस. लेटेस्ट अपडेट- कांग्रेस 33, बीजेपी 31.


हिमाचल में कुल सीट- 68 सीट


हिमाचल में बहुमत के लिए चाहिए- 35 सीट

गुजरात में रिकॉर्ड जीत की ओर बीजेपी, हिमाचल में किसी को बहुमत नहीं


संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी बोले- ये एक रिकॉर्ड इतिहास...

गुजरात चुनाव के रुझान पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "मॉडल ऑफ गुजरात को लोगों ने स्वीकार किया है. इस मॉडल को देश में भी अब लोग स्वीकार कर रहे हैं. यह एक रिकॉर्ड इतिहास में से एक है, मैं इसके लिए जनता को धन्यवाद करता हूं."

Gujarat Election Results 2022: गुजरात में 160 से ज़्यादा सीटें जीतने का दावा

गुजरात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया है कि उनकी पार्टी राज्य में 160 से ज़्यादा सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा, गुजरात की जीत प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं की जीत है, जनता ने “मोदी मंत्र” पर मुहर लगाई.

गुजरात में भी एक सीट पर दौड़ रही है सपा की साइकिल

गुजरात में भी एक सीट पर सपा की साइकिल दौड़ रही है. गुजरात की कुटियान सीट पर समाजवादी पार्टी आगे है. पोरबंदर की कुटियान सीट से कांधल जडेजा उम्मीदवार हैं. गुजरात की लेडी डॉन संतोकबेन जडेजा के बेटे हैं कांधल.

रुझानों पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह

गुजरात चुनाव के रुझानों पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री के प्रति गुजरात की जनता का बहुत बड़ा विश्वास है. हमारे लिए यह आश्चर्य की बात नहीं है, हम इससे अचंभित नहीं है."

मोरबी से बीजेपी उम्मीदवार कांतिलाल आगे

गपजरात के मोरबी से बीजेपी उम्मीदवार कांतिलाल अमृतिया कुल 10,156 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्होंने अक्टूबर में मोरबी पुल ढहने के दौरान कई लोगों की जान बचाई थी.

Himachal Results 2022: हिमाचल के रुझानों में बीजेपी फिर आगे, बहुमत के पास


Gujarat Results 2022: गुजरात CM भूपेंद्र पटेल आगे

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अपने निर्वाचन क्षेत्र घाटलोडिया में कुल 23,713 मतों से आगे चल रहे हैं.

Himachal Results 2022: हिमाचल CM जयराम ठाकुर आगे

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर अपने निर्वाचन क्षेत्र सेराज में कुल 14,921 मतों से आगे चल रहे हैं. 

अपना भी बूथ नहीं बचा पाए ये बीजेपी उम्मीदवार

बीजेपी के उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य अपना भी बूथ नहीं बचा पाए हैं. वह जसवंत नगर विधानसभा का अपना बूथ धौलपुर 187 वोटों से हार गए.

Gujarat Election Results 2022 Live: गुजरात में बीजेपी दफ्तर पर जश्न का माहौल

चुनाव आयोग के मुताबिक हिमाचल में कांटे की टक्कर

चुनाव आयोग के मुताबिक हिमाचल में कांटे की टक्कर हो रही है. यहां बीजेपी-कांग्रेस 30-30 सीट पर आगे चल रही है. ऐसे में यहां ये देखना दिलचस्प होगा कि हिमाचल में कौन-सी पार्टी सरकार बना पाएगी.

हिमाचल में कांग्रेस को सता रहा ‘ऑपरेशन लोटस’ का डर

हिमाचल में चुनाव परिणाम आने से पहले कांग्रेस को विधायकों की खरीद-फरोख्त का डर सता रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस को डर है कि बीजेपी उसके जीते हुए विधायकों को तोड़ सकती है, इस आशंका और कथित 'ऑपरेशन लोटस' को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने हिमाचल के विधायकों को राजस्थान भेजने की योजना बनाई है.


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गुजरात में आम आदमी पार्टी 10 सीट से आगे

गुजरात के रुझानों को देख आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, "गुजरात की जनता के वोट से आम आदमी पार्टी आज राष्ट्रीय पार्टी बन रही है. शिक्षा और स्वास्थ्य की राजनीति पहली बार राष्ट्रीय राजनीति में पहचान बना रही है. इसके लिए पूरे देश को बधाई."

Gujarat Results 2022 Live: गुजरात में कांग्रेस ने मानी हार

कांग्रेस ने पहली बार माना है कि गुजरात ट्रेंड उनके खिलाफ है. चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने ABP News से कहा, "ट्रेंड हमारे खिलाफ है. जनता का फैसला स्वीकार करेंगे."

गुजरात में बीजेपी को बहुमत- चुनाव आयोग

चुनाव आयोग के मुताबिक गुजरात में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. बीजेपी- 112, कांग्रेस- 21, आप- 9, निर्दलीय- 2

Gujarat Elections Results 2022: गुजरात के रुझानों में बीजेपी 150 पार

गुजरात के रुझानों में बीजेपी 150 पार चली गई है. कांग्रेस अब सिर्फ 19 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं आम आदमी पार्टी की सीट रुझानों में बढ़कर 9 हो गई.

Himachal Results 2022: हिमाचल रिजल्ट के आधिकारिक आंकड़े

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार हिमाचल में बीजेपी 31 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 23 और निर्दलीय उम्मीदवार 3 सीट पर आगे हैं. यहां बीजेपी का अबतक का वोट शेयर 45 फीसदी से ज्यादा है.

Gujarat Results 2022: गुजरात रिजल्ट के आधिकारिक आंकड़े

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार गुजरात में बीजेपी 87 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 13, आप आदमी पार्टी 8 पर बढ़त बनाए हुए है. 2 निर्दलीय उम्मीदवार भी आगे हैं. बीजेपी का अबतक का वोट शेयर 52 फीसदी से ज्यादा है.

बीजेपी की प्रत्याशी रिवाबा जडेजा आगे, अल्पेश ठाकोर पीछे

गुजरात में बीजेपी की दावेदार रिवाबा जडेजा जामनगर से चुनाव लड़ रही हैं वह जामनगर से कांग्रेस के दावेदार को पछाड़ती हुई बढ़त बनाए हुए है. तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी के अल्पेश ठाकोर दक्षिणी गांधीनगर से पीछे चल रहे हैं. 

Gujarat Results: गुजरात में बीजेपी को बहुमत, AAP 6 से आगे

गुजरात के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल चुका है. गुजरात में बहुमत के लिए 92 सीट चाहिए जबकि यहां बीजेपी 139 सीटों से आगे चल रही है. रुझानों में कांग्रेस की सीटे घटकर 32 रह गई. आम आदमी पार्टी अब 6 सीटों से आगे है.

Himachal Results 2022: हिमाचल के रुझानों में अब कांग्रेस को मिला बहुमत


Himachal Results 2022: हिमाचल के रुझानों में बीजेपी को बहुमत

Himacha Results: हिमाचल में AAP को अबतक 1 फीसदी से भी कम वोट शेयर

हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी का खाता भी नहीं खुला है. अब तक का वोट शेयर 1 फीसदी से कम है. वहीं बीजेपी का वोट शेयर करीब 50 फीसदी और कांग्रेस का 40 फीसदी है.

Gujarat Results: आम आदमी पार्टी का अबतक 19 फीसदी वोट शेयर

गुजरात में आम आदमी पार्टी अबतक मात्र 4 सीटों पर आगे है लेकिन वोट 19 फीसदी से ज्यादा है. वहीं बीजेपी का अबतक वोट शेयर 52 फीसदी और कांग्रेस का 30 फीसदी है.

कांग्रेस को जीत की उम्मीद

कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा ने ABP News से कहा, "ये पोस्टल बैलेट हैं. नतीजे चौकाने वाले होंगे. हम उम्मीद हारने वाले नहीं हैं. आप इंतजार कीजिए."

हिमाचल में किसे मिलेगा बहुमत

हिमाचल प्रदेश में कुल 68 सीटें हैं. इनमें से बीजेपी और कांग्रेस एक बार फिर 33-33 पर आगे चल रही है. शुरुआत में जब नतीजे खुलने शुरू हुए तो कांग्रेस आगे थी. हिमाचल प्रदेश में किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 35 सीटों की जरूरत है. 

Gujarat Results 2022: सीएम भूपेंद्र पटेल रुझानों में आगे, बीजेपी कर रही लीड

गुजरात के रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है. सीएम भूपेंद्र पटेल रुझान में घाटलोडिया सीट से अपनी बढ़त बनाए हुए हैं. बीजेपी गुजरात में 125 सीटों पर आगे चल रही है. सूरत में बीजेपी 8 सीटों पर आगे चल रही है.

हिमाचल के रुझानों में बीजेपी-कांग्रेस फिर बराबरी पर आए


Results 2022: गुजरात-हिमाचल में सभी सीटों पर आए रुझान

गुजरात और हिमाचल दोनों राज्यों में सभी सीटों पर रुझान आ गए हैं. गुजरात की कुल 182 सीटों पर बीजेपी 128, कांग्रेस 49 और आप 3 सीट पर आगे है. वहीं हिमाचल में आम आदमी पार्टी का अभी खाता भी नहीं खुला है. यहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों 33-33 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. अन्य को दो सीट मिली है.

हिमाचल में कांग्रेस को बहुमत

विधानसभा के रुझानों में गुजरात में बीजेपी को बहुमत मिला है तो उधर हिमाचल के रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है. हिमाचल की कुल 68 सीटों में कांग्रेस 33 सीटों से आगे चल रही है. जबकि बीजेपी 32 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Himachal Results 2022: हिमाचल के रुझानों में बीजेपी से आगे निकली कांग्रेस

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा है. रुझानों में अब बीजेपी से कांग्रेस आगे निकल रही है. यहां बीजेपी 21, कांग्रेस 23 सीटों पर आगे है.

Results 2022: गुजरात-हिमाचल में क्या है स्थिति

गुजरात और हिमाचल दोनों राज्यों में रुझानों का आंकड़ा तेजी से बदल रहा है. गुजरात में बीजेपी 115 सीटों से आगे चल रही है. कांग्रेस 30 और आम आदमी पार्टी 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं हिमाचल में बीजेपी-कांग्रेस के बीच मुकाबला टाई होता दिख रहा है. हिमाचल में दोनों पार्टियां 18-18 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. हिमाचल में अभी आम आदमी पार्टी का खाता भी नहीं खुला है.

Himachal Results 2022: हिमाचल के रुझानों में बीजेपी-कांग्रेस के बीच टाई


गुजरात के रुझानों में बीजेपी का शतक


Gujarat Results 2022: गुजरात में बीजेपी की बड़ी बढ़त, कांग्रेस 22 सीट से आगे


Gujarat Results 2022: गुजरात के रुझानों में बीजेपी की हाफ सेंचुरी



Gujarat Results 2022: गुजरात में बीजेपी ने 30 सीटों पर बनाई बढ़त, AAP 2 सीट से आगे


Results 2022: गुजरात में बीजेपी के पक्ष में आए 10 रुझान, आम आदमी पार्टी का भी खुला खाता


Himachal Results 2022: किसको मिला पहला रुझान

हिमाचल में भी काउंटिंग शुरू होते ही पहला रुझान आया गया. यहां भी पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में आया है.

Gujarat Results 2022: किसको मिला पहला रुझान

काउंटिंग शुरू होते ही गुजरात से पहला रुझान आया है. ये रुझान बीजेपी के पक्ष में है. इसके अगले ही पल दूसरा रुझान भी बीजेपी के पक्ष में आया.

गुजरात-हिमाचल में काउंटिंग शुरू

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. अब पहला रुझान आने का इंतजार है. ये देखना दिलचस्प होगा कि किस राज्य में किस पार्टी के पक्ष में पहला रुझान आएगा.

Results 2022: कितनी देर में शुरू होगी काउंटिंग?

गुजरात और हिमाचल में वोटों की गिनती शुरू होने में कुछ ही मिनट बचे हैं. काउंटिंग शुरू होते ही थोड़ी देर में पहला रुझान आ जाएगा.

गुजरात रिजल्ट से पहले कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवानी का दावा- फेल होंगे एग्जिट पोल

जिग्नेश मेवाणी ने गुजरात में कांग्रेस की साइलेंट लहर होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि यह विधानसभा चुनाव गुजरात और देश को एक नई दिशा देगा, राज्य में बदलाव बहुत जरूरी है. यह चुनाव निरंकुशता, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ होने जा रहा है. एग्जिट पोल के उलट, इस बार कांग्रेस पार्टी को 120 सीटें मिलने जा रही हैं.

हार्दिक पटेल का दावा- गुजरात में बीजेपी जीतेगी 135 से 145 सीट

गुजरात में वोटों की गिनती से पहले बीजेपी नेता हार्दिक पटेल ने कहा, "हमे भरोसा है की रिजल्ट बहुत अच्छा आएगा.  इस चुनाव में भी हम भारी मार्जिन से जीतेंगे. यहां पिछले 20 सालों से एक भी दंगा फसाद नहीं हुआ. क्योंकि लोग जानते है बीजेपी काम करने वाली पार्टी है. कांग्रेस ने गुजरात के अस्मिता और गौरव के खिलाफ काम किया है.  इसी कारण लोग कांग्रेस से दूर जा रहे है और मुझे लगता है इसलिए कांग्रेस पिछड़ रहा है. जिन नेताओं के पास विज़न नहीं होता वो देश को आगे नहीं ली जा सकते. जब परिणाम आएगा तब सब तय हो जाएगा. 135 से 145 सीट हम जीत रहे है. सरकार बनने वाली है."

Results 2022: कितनी देर में आएगा पहला रुझान?

गुजरात और हिमाचल से पहला रुझान आने में करीब 30 मिनट का वक्त बचा है. ठीक 8 बजे से काउंटिंग शुरू होते ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे. 

Himachal Results: हिमाचल में बदलता ट्रेंड

हिमाचल प्रदेश में मौजूदा सरकार को बाहर कर हर बार नई सरकार लाने का लंबा राजनीतिक इतिहास रहा है. उत्तरी राज्य के हर विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Congress) के बीच कड़ी टक्कर रही है.


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करिए

"पूरे गुजरात में अपना रिकॉर्ड तोड़ेगी बीजेपी"

विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले गुजरात के मंत्री पूर्णेश मोदी ने कहा, "बीजेपी पूरे गुजरात में अपना रिकॉर्ड ब्रेक करेगी. सबसे ज्यादा परसेंटेज बीजेपी को मिलेगा. आज दोपहर तक सब पता चल जाएगा. बीजेपी बहुत बड़े पैमाने पर जीतेगी. बीजेपी विकास के नाम पर राजनीति कर रही है."

Gujarat Results: अहमदाबाद के एक मतगणना केंद्र की तस्वीर

गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. ये तस्वीरे मतगणना केंद्र एल.डी. इंजीनियरिंग कॉलेज से है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.



Himachal Results: शिमला के एक मतगणना केंद्र की तस्वीर

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना 8 बजे से शुरू होगी. तस्वीरें मतगणना केंद्र राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बाहर से हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.



Results 2022: गुजरात-हिमाचल में बदलेगी सत्ता?

गुजरात और हिमाचल दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है लेकिन क्या बरकरार रहेगा BJP का राज या फिर बदलेगा रिवाज. बीजेपी सत्ता में बनी रहेगी या कांग्रेस-AAP को मौका मिलेगा? आज तस्वीर साफ हो जाएगी. गुजरात विधानसभा चुनाव और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के सबसे तेज नतीजे जानने के लिए यहां abp न्यूज़ के लाइव ब्लॉग पर बने रहिए. 

Himachal Elections: हिमाचल में क्या कहते हैं एग्जिट पोल के नतीजे

हिमाचल प्रदेश के एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया गया है. एबीपी न्यूज़ सी-वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार, हिमाचल में बीजेपी को 33-41 सीटें, कांग्रेस को 24-32 सीटें, आप को शून्य और अन्य को 0-4 सीटें मिलने का अनुमान है. 

Gujarat Elections: गुजरात में क्या कहते हैं एग्जिट पोल के नतीजे

एबीपी न्यूज़ सी-वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार, गुजरात में बीजेपी को 128-140 सीटें, कांग्रेस को 31-43 सीटें, आप को 3-11 सीटें और अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान है. 

Himachal Elections 2022: क्या हिमाचल में बदलेगा रिवाज?

हिमाचल प्रदेश में 1985 के बाद से किसी दल ने लगातार दो विधानसभा चुनाव नहीं जीते हैं. अगर बीजेपी यहां सत्ता में बनी रहती है, तो यह एक रिकॉर्ड होगा. 

हिमाचल में बीजेपी की है सरकार

हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 नवंबर को हुए मतदान में करीब 76.44 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे. यहां 2017 में बीजेपी ने बाजी मारी थी. हिमाचल में भाजपा ने 44 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस के खाते में 21 सीटें गईं थीं. 

Gujarat Elections 2022: गुजरात में 27 सालों से बीजेपी की सरकार

गुजरात में पिछले 27 सालों से बीजेपी की सरकार है. गुजरात में बीजेपी का पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2002 में था, जब उसने 182 सदस्यीय विधानसभा में 127 सीट पर जीत दर्ज की थी. 

गुजरात और हिमाचल में किसकी बनेगी

गुजरात और हिमाचल में किसकी बनेगी सरकार, ये आज साफ हो जाएगा. चुनाव के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी. दोनों राज्यों में मतगणना केंद्रों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 

बैकग्राउंड

Gujarat-Himachal Election Results 2022 Live: आज हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनाव के नतीजों का दिन है. आज दोनों ही राज्यों के चुनावी नतीजे जारी किए जा रहे हैं. दोनों राज्यों के लिए 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई है. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को एक चरण में मतदान हुआ था जबकि गुजरात में दो चरण में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग हुई थी.यहां मतगणना केंद्रों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 


गुजरात में 37 केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई. राज्य की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए बहुमत का आंकड़ा 92 का है. इस बार मतदान प्रतिशत 2017 की तुलना में कम हुआ. 2017 में 68.39 प्रतिशत के मुकाबले इस बार गुजरात में सिर्फ 64.33 प्रतिशत मतदान हुआ. महंगाई, राज्य के कुछ हिस्सों में पानी नहीं पहुंचना, बड़ी परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण और किसानों का मुद्दा चुनाव में छाया रहा. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार ईशुदान गढ़वी, हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवाणी समेत कुल 1621 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होगा.


गुजरात में पिछले 27 सालों से गुजरात की सरकार है. सत्तारूढ़ बीजेपी राज्य में लगातार सातवीं जीत को लेकर उत्साहित है. गुजरात में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. हालांकि एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों में गुजरात में बीजेपी के लिए बहुमत की भविष्यवाणी की गई है. एबीपी न्यूज़ सी-वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार, गुजरात में बीजेपी को 128-140 सीटें, कांग्रेस को 31-43 सीटें, आप को 3-11 सीटें और अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान है.


हिमाचल प्रदेश की बात करें तो 10,000 सुरक्षाकर्मियों, निर्वाचन अधिकारियों और अन्य सहायक कर्मचारियों की निगरानी में मतगणना की जाएगी. पूरे राज्य में 59 स्थानों पर बने 68 केंद्रों में मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी. 68 सदस्यीय हिमाचल विधानसभा के लिए 12 नवंबर को हुए चुनाव में करीब 76.44 प्रतिशत मतदान हुआ था. राज्य में फिलहाल बीजेपी की सरकार है, लेकिन अगर अतीत की बात करें तो हिमाचल में हर पांच साल पर सरकार बदलने का रिवाज चला आ रहा है. 


हिमाचल प्रदेश के एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों में बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की गई है. हालांकि कांग्रेस कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है. एबीपी न्यूज़ सी-वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार, हिमाचल में बीजेपी को 33-41 सीटें, कांग्रेस को 24-32 सीटें, आप को शून्य और अन्य को 0-4 सीटें मिलने का अनुमान है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.