AAP reaction on Assembly Poll Results 2023: आम आदमी पार्टी (AAP) ने रविवार (3 दिसंबर) को कहा कि विधानसभा के चुनावी नतीजे अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए देश की जनता के मूड का आइना नहीं है. पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी ( BJP) को राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बड़ी जीत पर बधाई दी. पार्टी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की 6 दिसंबर को होने वाली बैठक में भविष्य की कार्रवाई तय की जाएगी. 


ताजा रुझानों के अनुसार बीजेपी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बहुमत का आंकड़ा पार कर कर लिया है. मध्य प्रदेश में जहां पार्टी की सत्ता बरकरार रही. वहीं, उसने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को पटखनी दी है. उधर, तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को हराकर कांग्रेस सरकार बनाने की तैयारी में है. 


आम आदमी पार्टी ने आधिकारिक बयान में कहा कि वह जनादेश को स्वीकार करती है और उसने 3 राज्यों में जीत के लिए बीजेपी को बधाई दी. 


तीन राज्‍यों की बजाय पूरे देश में म‍िले सस्ता सिलेंडर
पार्टी ने कहा,''हमें पूरी उम्मीद है कि बीजेपी अपने वादे पर खरी उतरेगी और मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के तहत घर उपलब्ध कराएगी. आशा है कि बीजेपी वादे के मुताबिक 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी. हमारी मांग है कि सस्ता सिलेंडर पूरे देश के लिए उपलब्ध कराया जाए और इसे 3 राज्यों तक सीमित न रखा जाए.'' पार्टी ने तेलंगाना में जीत के लिए कांग्रेस को भी बधाई दी. 


2018 के व‍िधानसभा चुनाव में कांग्रेस, आम चुनाव में जीती बीजेपी 
 बयान में कहा गया है, ''यह जनता के मूड का आइना नहीं है क्योंकि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनावी जीत हासिल की थी, लेकिन वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की.'' 


AAP ने तीन राज्‍यों में उतारे थे उम्‍मीदवार
पार्टी ने कहा, 'विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की बैठक अब 6 दिसंबर को दिल्ली में होगी, जिसमें हम भविष्य की रणनीति तय करेंगे." बता दें कि आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश के चुनावी मैदान में उतरी थी लेकिन उसे कहीं भी किसी भी सीट पर जीत हासिल नहीं मिल सकी. 


यह भी पढ़ें: Election Results 2023: व‍िधानसभा चुनावों में जीत पर बोले जेपी नड्डा, पीएम मोदी के नेतृत्‍व में म‍िली बहुत बड़ी जीत, कांग्रेस पर साधा न‍िशाना