Assembly Election Results 2023: त्रिपुरा-नगालैंड में BJP गठबंधन आगे, मेघालय में NPP को बढ़त, जानें शुरुआती एक घंटे के रुझान
Assembly Elections Result Live: त्रिपुरा और नगालैंड से बीजेपी के लिए अच्छी खबर आई है. दोनों ही राज्यों में ही बीजेपी गठबंधन आगे चल रहा है. मेघालय में नेशनल पीपल्स पार्टी आगे चल रही है.
![Assembly Election Results 2023: त्रिपुरा-नगालैंड में BJP गठबंधन आगे, मेघालय में NPP को बढ़त, जानें शुरुआती एक घंटे के रुझान Assembly Election Results 2023 BJP Alliance Leading in tripura nagaland NPP Big Party in meghalaya Assembly Election Results 2023: त्रिपुरा-नगालैंड में BJP गठबंधन आगे, मेघालय में NPP को बढ़त, जानें शुरुआती एक घंटे के रुझान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/324d2bd171ec9e631826afd94d30e5ad1677727253253457_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Assembly Election Results 2023: मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती 1 घंटे के रुझान अब सामने आ गए हैं. त्रिपुरा और नगालैंड से बीजेपी के लिए अच्छी खबर आई है. दोनों ही राज्यों में ही बीजेपी गठबंधन आगे चल रहा है. त्रिपुरा में बीजेपी गठबंधन 39 सीटों पर आगे है, लेफ्ट गठबंधन 08 सीटों और टीएमपी 13 सीटों पर आगे है.
नगालैंड में बीजेपी गठबंधन 51 सीटों पर आगे चल रहा है. एनपीएफ 08 सीटों पर लीड कर रहा है और कांग्रेस पार्टी सिर्फ 1 सीट पर लीड कर रही है. वहीं मेघालय में एनपीपी 24 सीटों पर लीड कर रही है और दूसरे नंबर पर बीजेपी 12 सीटों सीटों पर लीड कर रही है. कांग्रेस यहां 10 सीटों पर आगे है तो वहीं टीएमसी 12 सीटों पर लीड कर रही है. एक सीट पर इंडिपेंडेंट उम्मीदवार आगे चल रहा है.
मेघालय- 2018 के नतीजे
2018 मेघालय विधानसभा चुनाव में नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस ने 21 सीटों पर और बीजेपी ने 2 सीटों पर जीत हासिल की थी. यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) ने छह विधानसभा क्षेत्रों में परचम लहराया था. हालांकि, एनपीपी ने बीजेपी, यूडीपी और अन्य क्षेत्रीय दलों के समर्थन से सरकार बनाई.
त्रिपुरा- 2018 के नतीजे
2018 त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 43.59 प्रतिशत वोट मिले थे. बीजेपी ने इन वोटों के साथ राज्य की 36 सीटों पर जीत हासिल की. ववहीं वाम मोर्चा गठबंधन को केवल 16 सीटों पर ही जीत मिली. IPFT ने राज्य में 9 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से 8 पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस राज्य में खाता भी नहीं खोल सकी थी.
नगालैंड- 2018 के नतीजे
नगा पीपल्स फ्रंट ने 2018 के चुनाव में 58 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से 26 पर जीत हासिल की थी. वहीं NDPP ने 40 पर चुनाव लड़ा और 18 पर जीत हासिल की थी. वहीं 20 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी ने 12 सीटों पर परचम लहराया था. एक सीट जेडीयू और एक सीट अन्य के खाते में गई थी.
ये भी पढ़ें- Nagaland Election Result 2023: कौन है नगालैंड में BJP प्रत्याशी जिसने चुनाव नतीजों से पहले ही जीत दर्ज की
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)