Election 2023 Result: त्रिपुरा और नगालैंड में बीजेपी की सरकार, मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा! जानें कौन VIP कहां से जीता
Assembly Election 2023: त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा (Manik Saha) टाउन बरदोवाली सीट से चुनाव जीतने में कामयाब रहे. नगालैंड में 60 साल में पहली बार कोई महिला विधायक चुनी गई है.
Assembly Election 2023 Result: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में गुरुवार (2 मार्च) को मतगणना के बाद नतीजे साफ हो गए. त्रिपुरा में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत है. तो वहीं नगालैंड में भी बीजेपी अपने सहयोगी के साथ विरोधियों का पत्ता साफ करने में कामयाब हो गई. यहां एनडीपीपी (NDPP) और बीजेपी (BJP) गठबंधन की वापसी तय है. उधर, मेघालय (Meghalaya) में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला.
मेघालय में त्रिशंकु सरकार बनने के पूरे आसार हैं. हालांकि यहां मौजूदा सीएम कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी (NPP) का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा.
त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा जीते
त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा टाउन बरदोवाली सीट से चुनाव में विजयी रहे. बीजेपी ने इस बार त्रिपुरा में माणिक साहा के चेहरे पर चुनाव लड़ा और बेहतर प्रदर्शन किया. नगालैंड में 60 साल में पहली बार कोई महिला विधायक चुनी गई हैं. एनडीपीपी की प्रत्याशी हेकानी जाखलू ने जीत हासिल की है. वो नगालैंड विधानसभा के लिए चुनी गई पहली महिला एमएलए हैं.
त्रिपुरा में कौन VIP कहां से जीता?
•त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा टाउन बरदोवाली सीट से चुनाव जीते
•अगरतला सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुदीप रॉय बर्मन जीते
•धनपुर विधानसभा सीट से बीजेपी की प्रतिमा भौमिक जीतीं
•सीपीआई-एम के आदिवासी नेता और पूर्व मंत्री जितेंद्र चौधरी सबरूम विधानसभा सीट से जीते
•अमारपुर से बीजेपी के रंजीत दास चुनाव जीते
•सूरमा सीट बीजेपी के स्पप्न दास पॉल जीते
मेघालय में किन सीटों पर किसकी जीत?
•राजाबाला सीट से टीएमसी उम्मीदवार Mizanur Rahman Kazi ने एनपीपी उम्मीदवार को 10 वोटों से हराया.
•गैम्बेग्रे (Gambegre) सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सलेंग ए. संगमा ने जीत हासिल की
•पश्चिमी शिलॉन्ग सीट से यूडीपी उम्मीदवार पॉल लिंग्दोह ने एनपीपी के उम्मीदवार को हराया
•रंगसकोना (Rangsakona) सीट से एनपीपी उम्मीदवार ने टीएमसी उम्मीदवार को हराया
•नरतियांग (Nartiang) सीट से एनपीपी उम्मीदवार Sniawbhalang Dhar ने कांग्रेस उम्मीदवार को हराया
नगालैंड में किन सीटों पर किसकी जीत?
•उत्तरी आंग II सीट से एनडीपीपी के नेफ्यू रियो चुनाव जीते
•तुएनसांग सदर-1 सीट से बीजेपी उम्मीदवार पी. बशांगमोंगबा चांग को जीत हासिल हुई
•पुघोबोतो सीट से लोजपा(आर) के डॉ. सुखातो ए सेमा चुनाव जीते
•दीमापुर-3 सीट से एनडीपीपी की उम्मीदवार हेखानी जखालू की जीत