Assembly Election Results 2023: छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. इन चारों राज्यों के विधानसभा चुनाव को लोकसभा चुनाव 2024 के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. शुरुआती रुझानों में तेलंगाना और राजस्थान दो ऐसे राज्य नजर आ रहे हैं, जहां कांग्रेस बीआरएस और बीजेपी को टक्कर देते हुए दिख रही है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे चल रही है.
चुनाव आयोग के सुबह 10 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, शुरुआती रुझानों में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 18 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 23 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. मध्य प्रदेश में बीजेपी ने कांग्रेस से मीलों की दूरी बनाई हुई है. एमपी में अब तक 152 सीटों के रुझान सामने आए हैं, जिसमें से अकेले 104 पर बीजेपी आगे है, जबकि 44 सीटों पर बीजेपी को बढ़त मिली हुई है. मध्य प्रदेश वो राज्य है, जहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद है.
राजस्थान-तेलंगाना में क्या है हाल?
राजस्थान के भी शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं. राजस्थान के 187 सीटों के रुझान सामने आए हैं, जिसमें से बीजेपी 100 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 68 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 19 सीटों पर अन्य दल आगे चल रहे हैं. तेलंगाना में 70 सीटों के रुझान जारी हो चुके हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, तेलंगाना में 43 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है, जबकि बीआरएस 24 सीटों पर और बीजेपी 3 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं.
किस राज्य में कौन किसे दे रहा टक्कर?
मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच टक्कर है. यहां अन्य दलों का बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं है. समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी जैसे दल भी इस चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं. राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच लड़ाई है, मगर अन्य दल किंगमेकर की भूमिका भी निभा सकते हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बनाम बीजेपी देखने को मिलने वाला है. तेलंगाना में कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के बीच कांटे की लड़ाई देखने को मिलने वाली है.
यह भी पढ़ें: MP-राजस्थान में BJP को बड़ी बढ़त, छत्तीसगढ़ में क्लोज फाइट, तेलंगाना में कांग्रेस आगे, पल-पल बदल रहा आंकड़ा