Assembly Election Results 2023: देश के चार राज्यों में किसकी सरकार बनने वाली है. इसका फैसला आज होने वाला है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती रविवार (3 दिसंबर) सुबह 8 बजे से ही जारी है. इस चुनाव को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल कहा जा रहा है. चार राज्यों में से दो राज्य ऐसे हैं, जहां लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटें हैं.
चुनाव आयोग की तरफ से ही विधानसभा चुनाव को लेकर हो रही वोटिंग से जुड़े आंकड़ें जारी किए जा रहे हैं. आयोग की तरफ से जारी किए गए रुझानों में कई राज्यों में सरकार बनते हुए भी नजर आ रही है. मध्य प्रदेश और राजस्थान दो ऐसे राज्य हैं, जहां रुझानों ने सरकार बनाने की ओर इशारा कर दिया है. छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भी ऐसे ही आसार नजर आ रहे हैं, जहां हर एक सीट के रुझान धीरे-धीरे सामने आते जा रहे हैं.
किस राज्य में बन रही किसकी सरकार?
सबसे पहले मध्य प्रदेश की बात करते हैं, यहां पर विधानसभा की 230 सीटें हैं और हर सीट के लिए रुझान आ चुके हैं. बीजेपी 155 सीटों पर आगे चल रही है, दूसरे नंबर पर कांग्रेस है, जो 73 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. बहुजन समाज पार्टी और भारत आदिवासी पार्टी एक-एक सीट पर आगे चल रही है. एमपी में बहुमत का आंकड़ा 116 है, जिसे बीजेपी आसानी से पार करते हुए नजर आ रही है.
राजस्थान में सभी 199 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी 109 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि राजस्थान में बहुमत का आंकड़ा 100 है. कांग्रेस 72 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अभी शुरुआती रुझान हैं, ऐसे में कांग्रेस यहां पर गैप को जल्द ही पूरा भी कर सकती है. बीएसपी समेत अन्य दल 18 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में एग्जिट पोल ने इस बात की ओर इशारा किया था कि कांग्रेस यहां सरकार बना रही है. हालांकि, चुनाव आयोग के शुरुआती रुझान इस ओर इशारा कर रहे हैं कि बीजेपी यहां सरकार बना सकती है. बीजेपी 50 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 38 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अन्य दल दो सीटों पर आगे हैं. छत्तीसगढ़ में कुल सीटों की संख्या 90 है.
तेलंगाना में 115 सीटों के रुझान सामने आए हैं, जिसमें से 66 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. वह बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है. तेलंगाना में कुल सीटों की संख्या 119 है. बीजेपी 8 और एआईएमआईएम 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. तेलंगाना में बहुमत के लिए 60 सीटों की जरूरत है.