Jairam Thakur on Election Results: बीजेपी की जीत पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने कहा कि पूरे देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर विश्वास है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व से जहां विश्व भर में भारत को पहचान मिली है. तो वहीं, देश में भी तेजी से विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज जनता ने यह साबित किया है कि उन्हें देश में हो रहे विकास पर विश्वास है और देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ चलना चाहती है. जयराम ठाकुर ने कहा कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा से जीत तय है.


हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी थी कि हिमाचल प्रदेश में फेल हुई हिमाचल सरकार की गारंटियों की जानकारी चुनावी राज्यों की जनता तक पहुंचाई जाए. उन्होंने कहा कि उन्होंने यह काम बखूबी निभाई. उन्होंने जनता को बताया कि हिमाचल में कांग्रेस की गारंटियां फेल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि पूरे देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ही विश्वास है और मोदी के नाम पर ही बीजेपी को जीत मिली है. जयराम ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस के छक्के छूट गए.



सुक्खू सरकार को बताया पूरी तरह विफल


वहीं, जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार के एक साल के कार्यकाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार पूरी तरह विफल रही है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सिर्फ व्यवस्था परिवर्तन और नया दौर के पोस्टर लगे नजर आते हैं. वास्तव में ग्राउंड जीरो पर कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि यह सरकार पूरी तरह फेल है. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को जवाब देगी और एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी चारों सीट पर जीत हासिल करेगी.


ये भी पढ़ें: HP News: हिमाचल के मंत्री अनिरुद्ध सिंह का BJP पर हमला, कहा- 'कांग्रेस के काम को देख रही है जनता'