Maharashtra Politics: देश के पांच राज्यों में चुनाव के बाद आज वोटों की गिनती जारी है. शुरूआती रुझान में कांग्रेस पीछे और बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है. पाचों राज्यों  के हिसाब से अगर हम बात करें तो एमपी में 230 सीटों में से 163 पर बीजेपी और कांग्रेस 64 पर बनी हुई है. राजस्थान में 199 सीटों में से बीजेपी 111 और कांग्रेस 73 पर है. छत्तीसगढ़ में जहां कांग्रेस की ही सरकार है वहां भी कांग्रेस पीछे है और बीजेपी ने काफी बढ़त बनाई हुई है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी 53 और कांग्रेस ने 34 सीटों पर है. 


चुनावी रुझानों पर डिप्टी सीएम फडणवीस का बयान
पांच राज्यों में पांच राज्यों में चुनावी रुझानों पर अब महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का भी एक बयान सामने आया है. डिप्टी सीएम ने X (पूर्व में Twitter) पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'विकास और विश्वास, देश केवल मोदीजी के साथ!'.


क्या बोले डिप्टी सीएम?






आज जारी है वोटों की गिनती
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना रविवार को जारी है. देश में आम चुनाव में अब छह महीने से भी कम समय बचा है और ऐसे में इन राज्यों के विधानसभा चुनाव को सेमीफाइनल मुकाबले के रूप में देखा जा रहा है. कांग्रेस राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सत्ता में है और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ है. इन तीन राज्यों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है, जबकि के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) तेलंगाना में ‘हैट्रिक’ लगाने की उम्मीद कर रही है. अब किस राज्य में किसकी सरकार बनेगी ये जल्द ही साफ हो जाएगा, अगर रुझानों की बात करें तो बीजेपी अभी आगे चल रही है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: क्या विधानसभा चुनाव के नतीजों का लोकसभा इलेक्शन पर पड़ेगा असर? सांसद सुप्रिया सुले ने किया साफ