Election Results 2023: कल आएंगे त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव के नतीजे, 800 से ज्यादा कैंडिडेट्स की किस्मत दांव पर | बड़ी बातें
Assembly Election 2023 Results: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों- त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के परिणामों का काउंटडाउन शुरू हो गया है.
Tripura, Meghalaya, Nagaland Elections Results: त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव की मतगणना गुरुवार (2 मार्च) को सुबह आठ बजे से की जाएगी. तीनों राज्यों की 60 सदस्यीय विधानसभाओं में बहुमत का आंकड़ा 31 सीट का है. जो राजनीतिक पार्टियां या गठबंधन इस आंकड़े को हासिल करेंगे, उनकी सरकार बनेगी. तीनों राज्यों को मिलाकर कुल 178 सीटों और 811 उम्मीदवारों के लिए मतगणना होगी.
त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान हुआ था, वहीं मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को वोट डाले गए थे. बता दें कि वर्तमान में, त्रिपुरा में बीजेपी, मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) और नगालैंड में नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (NEDA) बहुमत में हैं. आइए जानते हैं तीनों राज्यों के चुनाव और रिजल्ट से जुड़ी हर बारीक जानकारी.
मेघालय और नगालैंड में 59-59 सीटों पर होगी मतगणना
त्रिपुरा की 60 तो मेघालय और नगालैंड की 59-59 सीटों के लिए मतगणना की जाएगी. दरअसल, मेघालय के पूर्व मंत्री और यूडीपी उम्मीदवार एचडीआर लिंगदोह के निधन के कारण सोहिओंग सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था, इसलिए 59 सीटों पर वोट डाले गए. वहीं, नगालैंड में अकुलुतो सीट से बीजेपी उम्मीदवार काजेतो किनिमी निर्विरोध जीत गए थे. इसलिए यहां भी 59 सीटों पर वोट डाले गए. त्रिपुरा में कुल 89.95 फीसदी, नगालैंड में 84 फीसदी और मेघालय में 76.27 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था.
मतगणना से पहले सुरक्षा चाक-चौबंद
तीनों राज्यों में मतगणना से पहले सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है. सभी ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा तीन स्तर पर की जा रही है. मेघालय में मतगणना के लिए 13 केंद्र बनाए गए हैं. वोटों की गिनती के लिए 27 मतगणना ऑब्जर्वर और 500 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं. मेघालय के डिप्टी कमिश्नर स्वैप्निल टेम्बे ने मीडिया को बताया कि निष्पक्ष मतगणना कराने के लिए तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं. मतगणना हॉल में 10 टेबल लगाई गई हैं. हर एक टेबल के सामने तीन लोग तैनात रहेंगे.
त्रिपुरा में 21 मतगणना स्थल बनाए गए हैं. किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो और कानून-व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और राज्य पुलिस कानून-व्यवस्था स्थिति पर पूरी नजर रख रहे हैं. बहुत से पुलिस कर्मी सादे कपड़ों में भी तैनात रहेंगे. नगालैंड में भी मतगणना के लिए ऐसे ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
त्रिपुरा में राजनीतिक पार्टियां
त्रिपुरा में बीजेपी और इंडीजीनियस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) गठबंधन में हैं. सीपीआई(एम) और कांग्रेस ने भी मिलकर चुनाव लड़ा है. इसके अलावा, सीपीआई, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, ऑल इंडिया फॉर्वर्ड ब्लॉक, टिपरा मोथा पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और सीपीआई(एम-एल) लिब्रेशन पार्टियां चुनावी मैदान में हैं.
मेघालय में पार्टियां
मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी, बीजेपी, कांग्रेस, टीएमसी, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी, वॉयस ऑफ द पीपुल पार्टी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और गारो नेशनल काउंसिल जैसी पार्टियां चुनावी मैदान में हैं.
नगालैंड में पार्टियां
नगालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP), बीजेपी, नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF), कांग्रेस, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास), नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP), नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP), रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले), जेडीयू, आरजेडी और सीपीआई जैसी पार्टियां चुनावी मैदान में हैं.
त्रिपुरा में किस पार्टी के कितने उम्मीदवारों को फैसले का इंतजार
त्रिपुरा में कुल 259 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. बीजेपी और आईपीएफटी ने गठबंधन में चुनाव लड़ा है. वहीं, कांग्रेस और सीपीआई(एम) साथ मिलकर चुनाव लड़ी हैं. इसके अलावा टिपरा मोथा और टीएमसी जैसी पार्टियां मैदान में हैं. त्रिपुरा में बीजेपी ने 55 और उसकी सहयोगी आईपीएफटी ने 5, सीपीआई (एम) ने 43 तो उसकी सहयोगी कांग्रेस ने 13, टिपरा मोथा ने 42 और टीएमसी ने 28 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे. इसके अलावा, कुछ अन्य दलों के उम्मीदवार और 58 निर्दलीय उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं.
मेघालय और नगालैंड के उम्मीदवार
मेघालय में इस बार सभी पार्टियां अकेले चुनाव लड़ीं. 2018 के मुकाबले इस बार बीजेपी और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने चुनाव से पहले यहां कोई गठबंधन नहीं किया. बीजेपी और कांग्रेस ने यहां 59-59 सीटों पर चुनाव लड़ा. जबकि सत्तारूढ़ एनपीपी ने 56, टीएमसी ने 57 और यूडीपी ने 46 उम्मीदवार उतारे.
नगालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) और बीजेपी गठबंधन में चुनाव लड़ी हैं. मुख्य मुकाबला एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन और नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) के बीच माना जा रहा है. एनडीपीपी ने 40, बीजेपी ने 20, एनपीएफ 22 और कांग्रेस ने यहां 23 सीटों पर उम्मीदवार उतार थे. इसके अलावा, अन्य दलों के और निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं.
त्रिपुरा के प्रमुख उम्मीदवार
त्रिपुरा के प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री माणिक साहा, बीजेपी अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्जी, टीएमसी नेता राजीब बनर्जी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बिराजित सिन्हा और कांग्रेस नेता सुदीप रॉय बर्मन प्रमुख उम्मीदवारों की लिस्ट में हैं. माणिक साहा बोरडोवली सीट से मैदान में हैं. राजीब भट्टाचार्जी बनमालीपुर से उम्मीदवार हैं. राजीब बनर्जी ने पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले बीजेपी ज्वाइन की थी लेकिन फिर टीएमसी में आ गए थे और त्रिपुरा में टीएमसी को स्थापित करने के मिशन पर लग गए. सुदीप रॉय बर्मन बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए थे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बिराजित सिन्हा कैलाशहर से मैदान में हैं और पांच बार के विधायक हैं.
मेघालय के प्रमुख उम्मीदवार
मेघालय के प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा, टीएमसी और विपक्ष के मौजूदा नेता मुकुल संगमा, मेघालय कांग्रेस अध्यक्ष विंसेंट पाला, मेघालय स्पीकर और यूडीपी अध्यक्ष मेटबाह लिंगदोह, मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा के भाई जेम्स संगमा, मौजूदा उपमुख्यमंत्री मौजूदा प्रेस्टोन तिनसोंग और मेघालय बीजेपी अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी राज्य में प्रमुख उम्मीदवारों की फेहरिस्त हैं.
नगालैंड के प्रमुख उम्मीदवार
नगालैंड के प्रमुख उम्मीदवारों में राज्य के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो, उपमुख्यमंत्री यानथुंगो पैटन, नगालैंड बीजेपी अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलॉन्ग, बीजेपी नेता एम जैकब झिमोमी, कांग्रेस नेता सेइविली चाचू और अकावी एन झिमोमी, एनडीपीपी नेता और दो बार सीएम रह चुके टीआर जेलियांग, जेडीयू नेता जे लानू लोंगचर, एनडीपीपी नेता हेकनी जखालू और लोक जानशक्ती पार्टी (राम विलास) अजहेतो झिमोमी के नाम शामिल हैं.
ऐसे देख पाएंगे रिजल्ट
सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती के साथ ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे. विभिन्न समाचार चैनलों, न्यूज वेबसाइटों और भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर चुनाव की नतीजे देखे जा सकेंगे. एबीपी न्यूज पर भी पर आप लगातार चुनाव के नतीजे जान पाएंगे. मोबाइल फोन से रिजल्ट देखने के लिए एबीपी के इन माध्यमों का इस्तेमाल किया जा सकता है.
लाइव टीवी: https://news.abplive.
एबीपी लाइव (अंग्रेजी): https://news.
एबीपी न्यूज (हिंदी): https://www.abplive.
ABP नेटवर्क YouTube: https://www.youtube.
आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी एबीपी न्यूज मेघालय चुनाव परिणाम 2023 को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं.
ABP अंग्रेजी फेसबुक: Facebook.com/abplive
एबीपी हिंदी फेसबुक: facebook.com/abpnews
एबीपी लाइव ट्विटर: https://twitter.com/
एबीपी न्यूज इंस्टाग्राम: https://www.
एबीपी लाइव इंस्टाग्राम: https://www.
आप भारत के चुनाव आयोग की वेबसाइट पर आधिकारिक नतीजों को देख सकते हैं: https://results.eci.gov.
यह भी पढ़ें- Tripura Results Live Streaming: abp न्यूज़ पर कैसे देखें त्रिपुरा चुनाव के सबसे तेज और सटीक नतीजे, जानिए