महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग आ चुके हैं. अब तक आए नतीजों के मुताबिक, बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार) के गठबंधन महायुति ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. लेकिन इस चुनाव में अखिलेश यादव की सपा ने सबको चौंका दिया. सक्सेस रेट की बात करें तो सपा ने कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार), शिवसेना (उद्धव ठाकरे) को भी पीछे छोड़ दिया.
महाराष्ट्र में बीजेपी ने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा था. पार्टी 132 सीटों पर या आगे या जीत चुकी है. यानी बीजेपी का सक्सेस रेट 88 प्रतिशत में भी ज्यादा रहा. वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना 81 सीटों पर चुनाव लड़ा और 67 प्रतिशत के सक्सेस रेट से 55 सीटें हासिल कीं. इस चुनाव में अजित पवार की एनसीपी ने 69.4 के सक्सेस रेट से 59 में से 41 सीटें जीतीं.
सपा ने सभी विपक्षी पार्टियों को पछाड़ा
उधर, यूपी की प्रमुख विपक्षी पार्टी ने महाराष्ट्र के चुनावी दंगल में हाथ आजमाया था. पार्टी ने 9 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे. इनमें से 2 पर उसे जीत भी मिली.
सपा का सक्सेस रेट कांग्रेस, उद्धव की शिवसेना और शरद की एनसीपी से बेहतर
सपा ने महाराष्ट्र में 22.2 प्रतिशत के सक्सेस रेट से 2 सीटें जीतने में सफल रही. वहीं, कांग्रेस 101 सीटों पर चुनाव लड़ी और 16 सीटें जीत पाई. कांग्रेस का सक्सेस रेट 15.8 प्रतिशत रहा. वहीं, उद्धव ठाकरे की शिवसेना 95 सीटों पर चुनाव लड़ी और 22.1 प्रतिशत के सक्सेस रेट से 21 सीटें जीतने में सफल रही. शरद पवार की एनसीपी की हालत विपक्षी पार्टियों में सबसे खराब रही. पार्टी 11 प्रतिशत के सक्सेस रेट से सिर्फ 10 सीटें जीतने में सफल रही.
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में मुस्लिमों ने फिर तोड़ा ओवैसी का सपना! 1 फीसदी वोट भी नहीं पा सके AIMIM चीफ