पणजी: गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह से वोट डाले जा रहे थे. गोवा में मतदान खत्म हो चुका है और शाम 5 बजे तक 83 फीसदी वोटिंग हुई है. पणजी में एक मतदान केन्द्र के बाहर 78 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई. इसके अलावा ईवीएम में गड़बड़ी की छिटपुट घटनाओं और एक केन्द्र में मतदान स्थगित होने की खबर है. राज्यभर में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है.
2012 के विधानसभा चुनाव में भी कुल 83 प्रतिशत मत पड़े थे, जिसके बाद राज्य की सत्ता बीजेपी के हाथ में आ गई थी. बीजेपी के दोबारा जीतने की सूरत में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को मुख्यमंत्री बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. सुबह से ही मतदान केन्द्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं.
इस बार बड़ी संख्या में नये चेहरे चुनावी मैदान में हैं. साथ ही गोवा के पांच पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ, प्रतापसिंह राणे, रवि नाइक, दिगंबर कामत और लुईझिन्हो फलेरियो के अलावा मौजूदा मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर के राजनीतिक भविष्य का भी फैसला होगा.
इस विधानसभा चुनाव में आप ने 39 सीटों पर, कांग्रेस ने 37 पर और बीजेपी ने 36 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं. पिछला विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ने वाली बीजेपी इस बार अकेले चुनाव लड़ रही है लेकिन चार सीटों पर वह निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन कर रही है.
मतदान के दौरान एक व्यक्ति की मौत की घटना के बारे में अधिकारियों ने बताया कि सल्दान्हा मतदान केन्द्र के बाहर अपनी बारी का इंतजार कर रहे लेस्ली अचानक गिर गए. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.