नई दिल्ली: देश के 18 राज्यों में 51 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान होगा. यूपी की 11 सीटों, गुजरात की 6 सीटों, बिहार की 5, असम की 4 और हिमाचल प्रदेश तथा तमिलनाडु की दो-दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा. इनके अलावा पंजाब की 4 सीटों, केरल की 5, सिक्किम की 3, राजस्थान की 2 सीटों और अरूणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, मेघालय और तेलंगाना की एक-एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. लोकसभा की दो सीटों महाराष्ट्र की सतारा और बिहार की समस्तीपुर पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा. इन सीटों पर क्रमश: एनसीपी और लोक जनशक्ति पार्टी ने जीत दर्ज की थी.
यूपी विधानसभा की 11 सीटों पर उपचुनाव
यूपी की जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें गंगोह, रामपुर, इगलास(सुरक्षित), लखनऊ कैण्ट, गोविन्दनगर, मानिकपुर, प्रतापगढ, जैदपुर(सु), जलालपुर, बलहा(एससी) और घोसी शामिल हैं. उपचुनाव में चतुष्कोणीय मुकाबले की संभावना है क्योंकि बीजेपी, बसपा, सपा और कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. इन सीटों पर कुल 110 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सबसे अधिक 13 प्रत्याशी लखनऊ कैण्ट और जलालपुर सीटों पर हैं. घोसी में 12 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि गंगोह, प्रतापगढ़ और बलहा में ग्यारह-ग्यारह प्रत्याशी हैं. गोविन्दनगर और मानिकपुर में नौ-नौ, रामपुर, इगलास और जैदपुर में सात-सात प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं.
LIVE- महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव की पल-पल की अपडेट यहां क्लिक करके जानें-
बिहार की 5 विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव
बिहार में लोकसभा की एक सीट समस्तीपुर और विधानसभा की पांच सीट किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर के उपचुनाव के लिए आज मतदान होगा. इन सभी सीटों पर कुल 51 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें 6 महिलाएं हैं. समस्तीपुर लोकसभा सीट जो कि लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान का हाल में निधन के कारण खाली हो गयी थी और किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर विधानसभा सीट यहां के विधायकों के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने पर खाली हुई थीं. समस्तीपुर लोकसभा सीट पर चुनावी मैदान में 8 उम्मीदवार हैं जिनमें दो महिला और 3 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं. इस सीट पर सीधा मुकाबला लोजपा उम्मीदवार और दिवंगत पूर्व सांसद रामचंद्र पासवान के पुत्र प्रिंस राज और कांग्रेस प्रत्याशी अशोक कुमार के बीच है. किशनगंज विधानसभा सीट पर चुनावी मैदान में 8 उम्मीदवार डटे हुए हैं जिनमें दो महिला और 4 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं. इस सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार सायदा बानो और भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह के बीच है.
सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर चुनावी मैदान में 6 उम्मीदवार डटे हुए हैं जिनमें एक निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं . इस सीट पर मुख्य मुकाबला जदयू उम्मीदवार अरूण यादव और राजद प्रत्याशी जफर आलम के बीच है. दरौंदा विधानसभा सीट पर चुनावी मैदान में 11 उम्मीदवार डटे हुए हैं जिनमें 7 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं . इस सीट पर मुख्य मुकाबला जदयू उम्मीदवार अजय सिंह और राजद प्रत्याशी उमेश सिंह के बीच है. नाथनगर विधानसभा सीट पर चुनावी मैदान में 14 उम्मीदवार डटे हुए हैं जिनमें दो महिला और 7 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं . इस सीट पर मुख्य मुकाबला जदयू उम्मीदवार लक्ष्मीकांत मंडल और राजद प्रत्याशी राबिया खातून के बीच है. बेलहर विधानसभा सीट पर चुनावी मैदान में 4 उम्मीदवार डटे हुए हैं जिनमें 2 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं . इस सीट पर मुख्य मुकाबला जदयू उम्मीदवार लालधारी यादव और राजद प्रत्याशी रामदेव यादव के बीच है. किशनगंज विधानसभा सीट कांग्रेस के विधायक रहे जावेद, सिमरी बख्तियारपुर सीट जदयू विधायक दिनेश चंद्र यादव, दरौंदा सीट जदयू विधायक कविता सिंह, नाथनगर जदयू विधायक अजय मंडल और बेलहर विधानसभा सीट जदयू विधायक गिरधारी यादव के सांसद बनने से खाली हुई थी. इन सभी सीटों के लिए मतदान करने वाले कुल मतदाताओं की संख्या 3227282 है जिनमें 1526867 महिला मतदाता, 4113 सर्विस इलेक्टर्स और 82 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.
गुजरात की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव- बीजेपी शासित गुजरात में अमराईवाड़ी, खेरालू, थराद, लुणावाडा, बयाड और राधनपुर विधानसभा सीटों पर मतदान होगा.
राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव- कांग्रेस शासित राजस्थान में दो जाट बहुल विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव होंगे जहां सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी के साथ-साथ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) को भी अपनी जीत की पूरी उम्मीद है. झुंझुनूं की मंडावा और नागौर की खींवसर विधानसभा सीटों पर आज मतदान होगा. पिछले साल दिसंबर में राज्य में सत्ता में आई कांग्रेस के लिए यह चुनाव अहम होगा. इस साल मई में हुए आम चुनावों में पार्टी को सभी 25 लोकसभा सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, पार्टी ने जून महीने के बाद राज्य में सम्पन्न कुल 33 जिलों में से 26 में पंचायत समिति और जिला परिषद उपचुनावों में अधिकांश सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस ने मंडावा विधानसभा सीट पर पूर्व विधायक और दिवंगत कांग्रेस नेता रामनारायण चौधरी की बेटी रीटा चौधरी को तथा खींवसर विधानसभा सीट पर पूर्व मंत्री हरेन्द्र मिर्धा को चुनाव मैदान में उतारा है.
वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने अपनी स्थिति को मजबूत बनाने के लिये मंडावा विधानसभा सीट पर हाल ही में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाली सुशीला सिगड़ा को टिकट दिया है वहीं खींवसर विधानसभा सीट उसने गठबंधन के तहत हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के लिये छोडी है. यहां बेनीवाल के छोटे भाई नारायण बेनीवाल चुनाव मैदान में हैं. खींवसर विधानसभा सीट पर विधायक हनुमान बेनीवाल और मंडावा सीट पर बीजेपी के नरेंद्र कुमार के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के कारण दोनों सीटें खाली हुई थीं और दोनों सीटों पर उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी. दोनों विधानसभा क्षेत्रों से 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. मंडावा में 9 और खींवसर में 3 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा. मंडावा सीट के लिए कुल 2,27,414 मतदाता हैं जहां 259 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. वहीं खींवसर में कुल 2,50,155 मतदाताओं के लिए 266 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.
एमपी की एक- मध्य प्रदेश की झाबुआ सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन राज्य की सत्तारूढ़ कांग्रेस एवं मुख्य विपक्षी दल भाजपा के शीर्ष नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी के पक्ष में वोट मांगने के लिए आखिरी दिन धुआंधार चुनाव प्रचार किया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं उनके मंत्रिमंडल के कई सहयोगियों ने इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया (68) के लिए वोट मांगे, जबकि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं अन्य पार्टी नेताओं ने इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार भानू भूरिया(36) को जिताने की अपील की.
छत्तीसगढ़ की एक- राज्य की चित्रकूट विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. नक्सल प्रभावित चित्रकूट (अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट) से कांग्रेस विधायक दीपक बैज के बस्तर लोकसभा सीट से निर्वाचित होने के कारण यहां उपचुनाव कराया जा रहा है.
पंजाब की चार- राज्य की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कुल 33 उम्मीदवार मैदान में है. जिन सीटों पर मतदान होगा उनमें फगवाड़ा, जलालाबाद, मुकेरियां और दाखा शामिल हैं.
हिमाचल प्रदेश की दो - राज्य की दो विधानसभा सीटों पर आज होने वाला उपचुनाव मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लिए एक परीक्षा होगा क्योंकि बीजेपी इन सीटों को अपने पास बरकरार रखना चाहेगी. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव कराया जाना इसलिए आवश्यक हो गया था क्योंकि बीजेपी के मौजूदा विधायक सुरेश कश्यप और किशन कपूर इस साल मई में हुए चुनाव में लोकसभा के लिए निर्वाचित हो गये थे.
ओडिशा की एक- राज्य के बारगढ़ जिले में बीजेपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. इस सीट पर उपचुनाव कराया जाना इसलिए आवश्यक था क्योंकि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था. पटनायक ने विधानसभा चुनाव में दो सीटों- गंजम जिले की हिंजिली सीट और बारगढ़ जिले की बीजेपुर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी.
अरूणाचल प्रदेश- राज्य की खोंसा पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव मैदान में केवल दो निर्दलीय उम्मीदवार है.
तमिलनाडु- राज्य की दो विधानसभा सीटों विक्रवंदी और नानगुनेरी पर मतदान होगा.
असम- राज्य में चार विधानसभा सीटों रंगपारा, सोनारी, रतबारी और जनिया पर उपचुनाव होना है. इन सीटों पर 20 उम्मीदवार मैदान में है.
सिक्किम- राज्य की तीन विधानसभा सीटों पोकलोक कामरंग , गंगटोक और मरताम-रुमटेक पर मतदान होगा. प्रत्येक सीट पर छह उम्मीदवार मैदान में हैं.
केरल- राज्य की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इन सीटों पर सत्तारूढ़ सीपीएम के नेतृत्व वाले एलडीएफ, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ और बीजेपी-एनडीए ने मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी. राज्य की जिन सीटों पर उपचुनाव होगा उनमें तिरुवनंतपुरम, अरूर (अलप्पुझा), कोन्नी (पथनामथिट्टा), एर्नाकुलम और मंजेश्वरम (कासरगोड) शामिल हैं.
तेलंगाना- राज्य की हुजूरनगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में सत्तारूढ़ टीआरएस और विपक्षी कांग्रेस, बीजेपी और टीडीपी के बीच मुकाबला है.
पुडुचेरी- पुडुचेरी के कामराजनगर विधानसभा सीट पर मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.