Prime Minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी चुनावी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि वे उनकी रैली में आने के बजाय अलग से रैली करे. पीएम मोदी ने ऐसा इसलिए कहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा रैलियों के ज़रिए ज़्यादा मतदाताओं तक प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पहुंच सके.
ये बात पीएम ने आज सभी मुख्यमंत्रियों से कही है. उतराखंड, उत्तर प्रदेश, गोवा और मणिपुर में बीजेपी की सरकारें है. अब यहां के मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों में आने के बजाय अलग से रैली करेंगे. आपको बता दें आज से पीएम मोदी ने फिजिकल रैलियों की शुरुआत की है. उनकी पहली रैली उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में थी. इसके बाद वह उत्तराखंड के श्रीनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित किए. लेकिन आज के बाद अब इन राज्यों के मुख्यमंत्री पीएम की रैली में नहीं आएंगे बल्कि अलग से रैली करेंगे.
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की हुई शुरुआत
बता दें कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की शुरुआत आज से हो गई है. यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. ये सभी जिले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हैं.
यूपी के अलावा उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा का चुनाव होना. गोवा और उत्तराखंड में 14 फरवरी को वोटिंग होगी. पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होगा. यूपी में सात चरणों में वोट डाले जाएंगे. जबकि मणिपुर में दो फेज में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग 27 फरवरी को और दूसरे चरण की 3 मार्च को होगी. पांचों राज्यों में चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित होंगे.
ये भी पढ़ें- Lakhimpur Kheri हिंसा के आरोपी और गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को मिली जमानत, 5 महीने बाद होगा रिहा