Assembly Elections 2022 Live Updates: इसुदान गढ़वी होंगे गुजरात में आप के सीएम फेस, केजरीवाल ने किया एलान

Assembly Elections 2022 Live Updates: गुजरात में आज आम आदमी पार्टी ने इसुदान गढ़वा को अपना सीएम उम्मीदवार घोषित किया है.

ABP Live Last Updated: 04 Nov 2022 02:36 PM
इसुदान गढ़वी कौन हैं

आम आदमी पार्टी के सीएम रेस में जो सबसे आगे हैं वो हैं इसुदान गढवी. 10 जनवरी 1982 को गुजरात के पिपलिया में जन्मे इसुदान गढवी पेशे से एक पत्रकार भी हैं.  इसुदान गढवी के राजनीतिक करियर की बात करें तो उन्होंने 14 जून 2021 को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली. उन्हें गुजरात में आप के ज़मीनी नेता के तौर पर पहचान मिली हुई है. 

गुजरात में इसुदान गढ़वी  AAP के सीएम फेस

गुजरात में इसुदान गढ़वी को आम आदमी पार्टी ने अपना सीएम उम्मीदवार घोषित कर दिया है. अरविंद केजरीवाल ने इसूदान गढ़वी के नाम का एलान करते हुए कहा कि जनता ने अपना सीएम चुना है. जैसे पंजाब में भगवंत मान को चुना था.

इसुदान गढ़वी ने की एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत

गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट इसुदान गढ़वी हो सकते हैं. पार्टी ने गुजरात में उन्हें कई अहम जिम्मेदारी दी है. इसुदान गढ़वी ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि गरीबों की पीड़ा को दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. इसुदान गढ़वी ने कहा कि आप ने किसानों के मुद्दे को उठाया. मोरबी ब्रिज टूटने पर भी केंद्र पर निशाना साधा, पेपर लीक मामले पर भी खुल कर बोली. इसुदान गढ़वी ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी की अगर सरकार बनती है तो हर एक 10 किलोमीटर पर शानदार सरकारी स्कूल बनेंगे. जिसमें लाख रुपए की फीस देने की जरुरत नहीं होगी. 

बैकग्राउंड

Assembly Elections 2022 Live Updates: कल गुजरात विधानसभा चुनावों की तारीख का एलान चुनाव आयोग ने किया है तो आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात में अपना सीएम कैंडिडेट अनाउंस करने वाले हैं.  गुजरात में आज आम आदमी पार्टी के सीएम रेस में तीन नाम चर्चाओं में हैं. वो तीन नाम हैं इसुदान गढ़वी,गोपाल इटालिया और अल्पेश कथेरिया.


कल गुजरात विधानसभा के लिए तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग ने की थी. राज्य में एक और पांच दिसंबर को वोटिंग दो चरणों में होंगी. वहीं हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को वोटिंग है. दोनों राज्यों के चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को एक साथ घोषित किए जाएंगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.