UK Election Result 2022: विधानसभा चुनावों (Assembly Elections 2022) के रुझान तेजी से आना शुरू हो गए हैं और इसी के साथ उत्तराखंड (UK Election Results 2022) में बीजेपी (BJP) को बढ़त मिलती साफ दिख रही है. यही नहीं यहां कांग्रेस महासचिव और प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत फिलहाल पीछे चल रहे हैं. उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी मतगणना के शुरुआती रुझान में विपक्षी दल कांग्रेस से आगे चल रही है और पार्टी के उम्मीदवार 33 सीटों पर बढ़त बना चुके हैं.
क्या कहता ही चुनाव आयोग की वेबसाइट –
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर सुबह 10.20 पर उपलब्ध 56 सीटों के आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस 18 सीटों पर, बसपा दो पर, उत्तराखंड जन एकता पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवार एक-एक सीट पर आगे चल रहे हैं.
उत्तराखंड में कांग्रेस महासचिव और प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत लालकुआं सीट पर भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट से 7,085 मतों से पीछे चल रहे हैं.
कौन कहां से आगे -
चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए यशपाल आर्य बाजपुर से भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार से 18587 मतों से पीछे चल रहे हैं. हालांकि, निवर्तमान राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और चकराता से अब तक अजेय रहे कांग्रेस के प्रीतम सिंह अपने निकटतम प्रत्याशी भाजपा के रामशरण नौटियाल से 1805 मतों से आगे हैं.
बता दें कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान हुआ था जिसमें 65 फीसदी से अधिक लोगों ने अपने मताधिकारों का प्रयोग किया था. कुछ ही देर में स्थितियां साफ हो जाएंगी और पता चल जाएगा कि किस पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा.
यह भी पढ़ें:
UP Election Result 2022: योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के लिए यूपी चुनाव में जीत के मायने क्या हैं? जानिए एक क्लिक में
UP Election Result 2022: सीएम Yogi Adityanath के लिए क्यों अहम हैं यूपी चुनाव के नतीजे? जानिए