MP Chhattisgarh Assembly Elections 2023: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इस साल होने वाले पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है. तीन महीने पहले ही पार्टी ने चुनावी राज्यों में से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है. इस बीच एबीपी न्यूज के लिए सीवोटर ने इन दो राज्यों में बीजेपी उम्मीदवारों के घोषणा को लेकर एक सर्वे किया है, जिसके नतीजे चौंकाने वाले हैं.



बीजेपी ने दोनों राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार (17 अगस्त) को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. जिसमें मध्य प्रदेश में 39 और छत्तीसगढ़ में 21 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया. मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें जबकि छत्तीसगढ़ में 90 सीटें हैं. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में दुर्ग से मौजूदा सांसद विजय बघेल को उनके चाचा और राज्य के सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ मैदान में उतारा है. सर्वे में जानें BJP उम्मीदवारों के एलान का फैसला सही या गलत?

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है. बीजेपी ने 230 विधानसभा सीटों में से 39 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जानें बीजेपी का यह फैसला सही या गलत?



  • स्रोत- सी वोटर

  • सैंपल- 1761

  • सही-56 फीसदी

  • गलत-28 फीसदी

  • पता नहीं-16 फीसदी


 


छत्तीसगढ़ में वर्तमान में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार है. कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मात देकर करीब 15 साल बाद सत्ता पर काबिज हुई थी. 2018 चुनाव में राज्य की कुल 90 सीटों में कांग्रेस को 68 सीटें, बीजेपी को 15 सीटें और मायावती की गठबंधन को पांच सीटों पर जीत मिली थी. वहीं इस बार बीजेपी ने 21 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. जानें ये फैसला सही या गलत ?



  • स्रोत- सी वोटर

  • सैंपल- 1761

  • सही-58 फीसदी

  • गलत-28 फीसदी

  • पता नहीं-14 फीसदी


नोट- बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सियासी तापमान बढ़ा दिया है. ऐसे माहौल में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने छत्तीसगढ़ का पहला ओपिनियन पोल किया है. 18 जुलाई से 19 अगस्त तक सर्वे किया गया है. सर्वे में 7 हजार 679 लोगों से बात की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले क्या कहते हैं पोल ऑफ पोल्स, किसकी बन सकती है सरकार, BJP कांग्रेस को कितनी सीटें