Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है तो वहीं दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जारी है. राज्य में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच टक्कर है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी ने सूरजपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला किया.


उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने हमेशा सिर्फ गरीबों के साथ छलावा किया. कांग्रेस सिर्फ हमेशा जेब भरती है और वोट के लिए अवैध घुसपैठ को बढ़ावा दे रही रही है. इस एरिया में मानव तस्करी और नशे का काम होता है. जिस राज्य में कांग्रेस सरकार में होती है उस राज्य में अपराध और लूट का शासन चलता है.”


‘मैं तो सेवा करने के लिए पैदा हुआ हूं’


पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा में कहा, “अभी कुछ दिन पहले हमारे एक साथी को मारा गया. जब-जब कांग्रेस सरकार में आती है तो आतंकवादी और नक्सलियों के हौसले बढ़ जाते हैं. मैं तो सेवा करने के लिए ही पैदा हुआ हूं. मगर कांग्रेस ने आप पर कभी ध्यान नही दिया. आदिवासी समाज को सम्मान देने का काम बीजेपी ने किया है. आदिवासियों के लिये हमने सरकार का खजाना खोल दिया. मैंने तय किया गरीब मां का बच्चा भी अब डॉक्टर और इंजीनियर बनेगा.”


‘गरीबी हटाएंगे का गाना गाती रहती है कांग्रेस’


उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस कहती रहती है कि गरीबी-हटाएंगे लेकिन गरीबी हटाते-हटाते कांग्रेस के नेता खुद हर साल अमीर हो जाते हैं. कांग्रेस सिर्फ गरीबी हटाने का गाना गाती रहती है. कब हटाओगे, कहीं से तो हटाओ. कांग्रेस सरकार ने कभी भी आदिवासियों को प्राथमिकता नहीं दी लेकिन भारतीय जनता पार्टी हमेशा ही इनके विकास को प्राथमिकता देती आई है. कभी आपने सोचा था कि कोई आदिवासी महिला हमारे देश की राष्ट्रपति बन सकती है.”


ये भी पढ़ें: Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़-मिजोरम में वोटिंग पर पीएम मोदी की अपील, कहा- 'वोट जरूर डालें'