Exit Poll के बाद राजनीतिक गलियारों में मची खलबली, जानें- किसने क्या कहा ?
नई दिल्ली: पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनावों का एक्जिट पोल आ गया है. एक्जिट पोल के मुताबिक देश में अब भी मोदी लहर बरकरार है. अगर 5 चैनलों के आंकड़ों का औसत देखें तो यूपी में बीजेपी को बहुमत मिल रहा है. उत्तराखंड में तो अपने दम पर बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक गोवा में भी बीजेपी की सरकार बन सकती है.
कल सुबह 6 बजे से ABP न्यूज़ पर देखिए 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों के सबसे तेज नतीजे
जरूरत पड़ने पर बीएसपी से हाथ मिलाने से इंकार नहीं- अखिलेश
एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी नंबर वन पार्टी जरूर है, लेकिन बहुमत से दूर है. किसी भी पार्टी को एग्जिट पोल में बहुमत नहीं मिल रहा है. यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने बीबीसी से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है. अखिलेश ने संकेत दिए हैं कि अगर नतीजों में बहुमत नहीं मिला तो बबुआ और बुआ मिलकर सरकार बना सकते हैं.
साम्प्रदायिक ताकतों को रखेंगे दूर- राम नरेश अग्रवाल
अखिलेश के बीएसपी से हाथ मिलाने वाले बयान पर समाजवादी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद नरेश ने कहा, राज्य में साम्प्रदायिक ताकतों को दूर रखने के लिए कोई भी कदम उठाया जा सकता है. उन्होंने कहा, अखिलेश ने यह बात नहीं कही कि वह सरकार बनाने के लिए बसपा या फिर बहनजी का समर्थन लेंगे.
He said won't let BJP run UP with remote & will use full force to stop them;now any meaning can be derived out of it: N.Agrawal on CM's stmt pic.twitter.com/lF2U0xz0JY
— ANI UP (@ANINewsUP) March 9, 2017
11 मार्च को बीजेपी के सारे दावे फेल हो जाएंगे- गुलाम नबी आजाद
कांग्रेस के यूपी के प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने बीजेपी के बहुमत हासिल करने के दावे को पूरी तरह नकार दिया है. साथ ही राज्य विधानसभा चुनाव में एसपी-कांग्रेस गठबंधन की सौ प्रतिशत जीत का दावा किया है. गुलाम ने कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन इस चुनाव में जीत हासिल करेगा, क्योंकि दोनों दलों के मतदाता पूरे राज्य में हैं. उन्होंने दावा किया कि गठबंधन पहले नंबर पर रहेगा, जबकि बहुमजन समाज पार्टी दूसरे नंबर और बीजेपी तीसरे नंबर पर रहेगी.
हम 42 सीटें लेकर आएंगे- रावत
एक निजी चैनल से खास बातचीत में उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत ने कहा, 'एग्जिट पोल पहले भी गलत साबित हुए हैं. यहां का आंकलन करना मुश्किल है. हम पूरे आश्वस्त हैं कि 42 सीटें लेकर आएंगे. एक-दो सीट भले ही इधर-उधर हो जाए.'
सपा को मिलेंगी 380 सीटें- आजम खान
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खा ने एक्जिट पोल के आकड़ों के सिरे से नकारते हुए कहा है, कि ‘’यूपी में सपा ही सरकार बनाएगी. इस चुनाव में सपा 380 सीटों पर जीतेगी, वहीं बीजेपी 25 और बसपा 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.’’ गलत निकल चुके हैं एक्जिट पोल- रेणुका चौधरी कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा, ‘’जब अमेरिका जैसे देश को एक्जिट पोल कुछ समझ में नहीं आए और वह गलत प्रकट कर दिए थे तो ये कौन सी बड़ी बात है. कई बार ऐसे एक्जिट पोल आ चुके हैं और गलत निकल चुके हैं.’’ EXIT POLL की खबरें यहां पढ़ें- Exit Poll: जानिए- किस एग्जिट पोल के मुताबिक BJP को यूपी में मिल सकती हैं 300 से ज्यादा सीटें Exit Poll का पोल: जानें- किस चैनल के मुताबिक पंजाब में किसे मिल सकती हैं कितनी सीटें ? Exit Poll का पोल: जानें- किस चैनल के मुताबिक उत्तराखंड में किसे मिल सकती हैं कितनी सीटें ? Exit Poll का पोल: जानें- किस चैनल के मुताबिक गोवा में किसे मिल सकती हैं कितनी सीटें ? Exit Poll का पोल: जानें किस चैनल के मुताबिक मणिपुर में किसे मिल सकती हैं कितनी सीटें ?