Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. कल यूपी में पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. चुनावों से पहले जानिए कि किस राज्य में विधानसभा की कितनी सीटें हैं? किस राज्य में कब-कब चुनाव हैं? और अगर मतदाता सूची में नाम नहीं मिला तो क्या करें? ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए पढ़े ये रिपोर्ट.


आपके सवाल- हमारे जवाब


1- किन-किन राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं?



  • उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं.


2- किस राज्य में कब-कब चुनाव हैं?



  • उत्तर प्रदेश में सात चरणों में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे.

  • गोवा और उत्तराखंड में एक ही चरण में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.

  • पंजाब में एक ही चरण में 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.

  • मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को वोट डाले जाएंगे.


3- विधानसभा चुनावों के नतीजे कब घोषित होंगे?



  • सभी राज्यों में वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.


4- किस चुनावी राज्य में कितनी विधानसभा सीटें हैं?



  • उत्तर प्रदेश- 403

  • उत्तराखंड- 70

  • पंजाब- 117

  • मणिपुर- 60

  • गोवा- 40


5- किस राज्य में अभी किस पार्टी की सरकार है?



  • उत्तर प्रदेश- बीजेपी

  • उत्तराखंड- बीजेपी

  • पंजाब- कांग्रेस

  • मणिपुर- बीजेपी गठबंधन

  • गोवा- बीजेपी


6- किस राज्य में अभी कौन मुख्यमंत्री है?



  • उत्तर प्रदेश- योगी आदित्यनाथ

  • उत्तराखंड- पुष्कर सिंह धामी

  • पंजाब- चरणजीत सिंह चन्नी

  • गोवा- प्रमोद सावंत

  • मणिपुर- एन बीरेन सिंह


7- किस राज्य में किस मुख्य पार्टी का कौन सीएम उम्मीदवार?


उत्तर प्रदेश-



  • बीजेपी- योगी आदित्यनाथ

  • सपा- अखिलेश यादव

  • बसपा- मायावती

  • कांग्रेस- अभी घोषित नहीं

  • आप- अभी घोषित नहीं


पंजाब-



  • कांग्रेस- चरणजीत सिंह चन्नी

  • अकाली दल- सुखबीर सिंह बादल

  • आप- भगवंत मान

  • बीजेपी गठबंधन- अभी घोषित नहीं


उत्तराखंड-



  • बीजेपी- पुष्कर सिंह धामी

  • कांग्रेस- हरीश रावत

  • आप- अजय कोठियाल


गोवा-



  • बीजेपी- प्रमोद सावंत

  • आप- अमित पालेकर

  • कांग्रेस- अभी घोषित नहीं


मणिपुर-



  • बीजेपी गठबंधन- एन बीरेन सिंह

  • कांग्रेस- अभी घोषित नहीं


8- अगर मतदाता सूची में नाम नहीं मिला तो क्या करें?



  • आप नजदीकी चुनाव आयोग कार्यालय से संपर्क करें या www.nvsp.in पर विजिट करके राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल से मदद लें.


9- अगर वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो क्या करें?



  • अगर आपके पास चुनाव पहचान पत्र नहीं है, तो आप किसी भी सरकारी पहचान पत्र के जरिए मतदान कर सकते हैं. जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि.