Assembly Elections 2023: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद इन राज्यों मे नए मुख्यमंत्रियों का ऐलान हो चुका है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के मुख्यमंत्रियों का कार्यकाल शुरू हो चुका है. हालांकि, अभी राजस्थान में सीएम के नाम का ऐलान हुआ है और शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर को होना है.


बीजेपी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मोहन यादव को सौंपी है. वहीं, छत्तीसगढ़ के लिए विष्णुदेव साय और राजस्थान के लिए भजनलाल शर्मा का नाम तय हुआ है. उधर, तेलंगाना में कांग्रेस के रेवंत रेड्डी ने मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला है. इसके साथ ही, मिजोरम में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के चीफ लालदुहोमा भी मुख्यमंत्री की शपथ ले चुके हैं.


ऐसे में पांचों राज्यों के नए नवेले मुख्यमंत्रियों के बारे में जानना बेहद जरुरी हो जाता है, तो आइए जानते हैं इन सभी मुख्यमंत्रियों के प्रोफाइल के बारे में. 


तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी 


तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अपनी सियासी पारी का आगाज बीजेपी की स्टूडेंट विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ छात्र नेता के रूप में किया था. हालांकि उन्होंने साल 2017 में कांग्रेस का दामन थाम लिया. इसके बाद उन्हें साल 2021 में तेलंगाना कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया. ऐसे में उन्होंने अपनी जमीनी पकड़ की बदौलत इस चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित की. इससे पहले रेवंत रेड्डी 2019 में कांग्रेस के टिकट पर मल्काजगिरी से सांसद चुने गए थे. हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव में वो कोडंगल सीट से हार गए थे. 


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव


25 मार्च 1965 को मध्‍य प्रदेश के उज्‍जैन में जन्मे मोहन यादव को बीजेपी ने प्रदेश का मुख्यमंत्री नियुक्त किया है. इससे पहले शिवराज सिंह चौहान की सरकार में मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री का कार्यभार संभाल रहे थे. छात्र राजनीति से अपने करियर की शुरुआत करने वाले मोहन यादव की गिनती बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में होती हैं. साफ सुथरी छवि वाले मोहन यादव वर्तमान में उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं. 


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 


छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आदिवासी समाज से आते हैं. इन्होंने कुनकुरी विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है. बीजेपी ने इन्हें  साल 2020 में प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. इससे पहले विष्णुदेव साय चार बार सांसद, दो बार विधायक, केंद्रीय राज्य मंत्री और तीन बार प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं. यह छत्तीसगढ़ में अजित जोगी के बाद मुख्यमंत्री बनने वाले दूसरे आदिवासी नेता हैं. 


राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 


बीजेपी ने भजनलाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री घोषित किया है. ये सांगानेर से चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने हैं. हालांकि इन्होंने संगठन के अंदर कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली हैं. ये इससे पहले संगठन मंत्री रह चुके हैं और इन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेहद करीबी माना जाता है.  भजनलाल भरतपुर के रहने वाले हैं.


मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा 


जोरम पीपुल्स मूवमेंट प्रमुख लालदुहोमा ने मिजोरम के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. लालदुहोमा की कहानी बेहद ही दिलचस्प है. वे इससे पहले एक आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं. 1977 में आईपीएस बनने के बाद उन्होंने गोवा में एक स्क्वॉड लीडर के तौर पर काम किया, लेकिन मुख्यमंत्री बनने से चार साल पहले लालदुहोमा ने जोरम नेशनलिस्ट पार्टी नाम से एक दल बनाया, जिसके जरिए वे राज्य की राजनीति में सक्रिय हुए और आज वे मिजोरम के मुख्यमंत्री हैं. 


ये भी पढ़ें: 'जैसे ही हमलावर कूदे तो सदन में धुआं-धुआं हो गया..', बीएसपी के सासंद दानिश ने बताई आंखों देखी