नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा औऱ मणिपुर में लगभग सभी सीटों के रूझान आ गए हैं. यूपी की बात करें तो 403 सीटों के शुरआती रुझानों में बीजेपी बड़ी जीत की ओर बढ़ती हुई करीब 300 सीटों पर आगे चल रही है. लेकिन पंजाब से बीजेपी-अकाली दल के गठबंधन के लिए बुरी खबर आई है. रूझानों के मुताबिक, पंजाब में कांग्रेस ने भी बहुमत का आंकड़ा लगभग पार कर लिया है.
जानें अबतक की बड़ी बातें-
- यूपी में शरूआत से ही रूझानों में बढ़त बनाने वाली बीजेपी ने आज अपने सभी पुराने रिकोर्ड तोड़ दिए हैं. पार्टी 300 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. राज्य की महत्वपूर्ण सीटों जैसे सरधना, मेरठ, नोएडा. साहिबाबाद, मथुरा और देवबंद में बीजेपी जीत की ओर बढ़ रही है.
- सूबे में मोदी लहर की ऐसी तूती बोल रही है ये पार्टी अपना ही इतिहास तोड़ती नजर आ रही है. राम लहर में भी ये पार्टी यूपी में 425 सीटों में 221 सीटें ही जीत पाई थी, लेकिन इस बार 403 सीटों में ही बहुमत का आंकड़ा पार करती दिख रही है. साल 1991 में बीजेपी ने 221, कांग्रेस 46, जनता दल 92, जनता पार्टी 34 और बीएसपी 12 सीटें मिली थी.
- शजसवन्तनगर सीट से सपा नेता शिवपाल सिंह यादव, रामपुर सीट से सपा नेता आजम खां और स्वार सीट से खान के बेटे सपा प्रत्याशी अब्दुल्ला आजम आगे चल रहे हैं. वहीं, नोएडा सीट से केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह आगे चल रहे हैं.
- पंजाब विधानसभा चुनाव के शुरूआती रूझानों के मुताबिक कांग्रेस 117 सदस्यीय विधानसभा की 65 सीटों पर आगे है, जबकि शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन 24 और आम आदमी पार्टी 25 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
- पंजाब में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर है. पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल अपनी लंबी विधानसभा सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वी कैप्टन अमरिंदर सिंह पर बढ़त बनाए हुए हैं. अपनी पुश्तैनी सीट पटियाला से कैप्टन अमरिंदर आगे चल रहे हैं. इस बार वह दो सीटों से अपना राजनीतिक भाग्य आजमा रहे हैं. कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व सीट पर आप उम्मीदवार सरबजोत सिंह धंजल से आगे चल रहे हैं.
- उत्तर प्रदेश की तरह ही उत्तराखंड में भी विधानसभा चुनावों की मतगणना में अब तक मिले रूझानों में बीजेपी को बहुमत मिला है और वह एक बड़ी जीत की ओर बढ़ती दिखायी दे रही है.
- गोवा से बीजेपी के लिए बुरी खबर आ रही है. वहां बीजेपी के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर को कांग्रेस के दयानंद रघुनाथ सोप्टे से करीब 6 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा है. गोवा में कांग्रेस अभी तक बीजेपी पर बढ़त बनाए हुए है.
- मणिपुर में रूझानों के मुताबिक कांग्रेस आगे चल रही है. हालांकि राज्य में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह से 85 वोटों से हार गई हैं.