जानिए, कहां-कहां आप देख सकते हैं यूपी समेत 5 राज्यों के सबसे तेज नतीजे
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे कल घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट का पूरे देश को बेसब्री से इंतजार है. एबीपी न्यूज़ पर देखिए विधानसभा चुनावों के सबसे तेज नतीजे. एबीपी न्यूज़ पर नतीजों की नॉन स्टॉप कवरेज होगी, जिसमें उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित सभी पांच राज्यों के नतीजे बताए जाएंगे.
कहां-कहां देख सकते हैं?
आप तक चुनावों के नतीजों को पहुंचाने के लिए ABP न्यूज़ ने खास तैयारी की है. टीवी के साथ-साथ मोबाइल फोन और दूसरे तमाम प्लेटफॉर्म पर चुनावों के नतीजों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी.
आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP NEWS Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ चुनावों के नतीजों पर लिखी गई स्टोरी हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पढ़ सकते हैं.
लाइव टीवी: abpnews.in/livetv/
हिंदी वेबसाइट: abpnews.in
अंग्रेजी वेबसाइट: abplive.in
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको चुनाव नतीजों से जुड़ी हर जानकारी देंगे.
हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnews
अंग्रेज़ी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive
हिंदी ट्विटर हैंडल: @abpnewshindi या #ABPResults या twitter.com/abpnewshindi
अंग्रेजी ट्विटर हैंडल: @abpnewstv या #ABPResults या twitter.com/abpnewstv
कब खत्म हो रहा है इन पांच राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल
यूपी विधानसभा का कार्यकाल 27 मई, पंजाब, मणिपुर, गोवा का 18 मार्च और उत्तराखंड विधानसभा का कार्यकाल 26 मार्च को पूरा हो रहा है.
पांच राज्यों में कितनी विधानसभा सीटें हैं
यूपी में 403 विधानसभा सीटें हैं, पंजाब में 117 विधानसभा सीटें हैं, गोवा में 40 विधनसभा सीटें हैं, उत्तराखण्ड में 70 विधानसभा सीटें हैं और मणिपुर में 60 विधानसभा सीटें हैं.
नेता और चुनावी एक्सपर्ट भी होंगे शामिल
इसके साथ ही पांच राज्यों के नतीजों पर सुबह से ही फूल डोज बहस होगी. किस सूबे में किस पार्टी को कितनी सीटें मिली, कितने फीसदी वोट किस पार्टी की झोली में गए. पार्टियों के हारने और जीतने के पीछे के किरदार क्या थे. हार-जीत के क्या मायने हो सकते हैं. सभी पार्टियों के नेताओं और चुनावी एक्सपर्ट की जुबानी आप जान पाएंगे कि इन पांच राज्यों के चुनावी नतीजे.
EXIT POLL में मोदी लहर बरकार
एग्जिट पोल के मुताबिक देश में इस वक्त मोदी लहर बरकरार है. एग्जिट पोल के मुताबिक जिन पांच राज्यों में चुनाव हुए हैं उनमें से चार राज्यों में बीजेपी की सरकार बन सकती है. अगर 5 चैनलों के आंकड़ों का औसत देखें तो यूपी में बीजेपी को बहुमत मिल रहा है. उत्तराखंड में तो अपने दम पर बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक गोवा में भी बीजेपी की सरकार बन सकती है.
EXIT POLL की खबरें यहां पढ़ें-
Exit Poll: जानिए- किस एग्जिट पोल के मुताबिक BJP को यूपी में मिल सकती हैं 300 से ज्यादा सीटें
Exit Poll का पोल: जानें- किस चैनल के मुताबिक पंजाब में किसे मिल सकती हैं कितनी सीटें ?
Exit Poll का पोल: जानें- किस चैनल के मुताबिक उत्तराखंड में किसे मिल सकती हैं कितनी सीटें ?
Exit Poll का पोल: जानें- किस चैनल के मुताबिक गोवा में किसे मिल सकती हैं कितनी सीटें ?
Exit Poll का पोल: जानें किस चैनल के मुताबिक मणिपुर में किसे मिल सकती हैं कितनी सीटें ?