एक्सप्लोरर
Advertisement
प्रियंका ने यूपी के उपचुनाव में बीजेपी पर ये बड़ा आरोप लगाया है
उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी इसके ख़िलाफ सख़्ती से लड़ेगी. निर्वाचन आयोग इस मामले की निष्पक्षता से जाँच कराए.’’
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज को यूपी की गंगोह विधानसभा सीट के उपचुनाव में बीजेपी पर अपनी पार्टी के उम्मीदवार नोमान मसूद के पक्ष में जा रहे निर्णय को बदलवाने के प्रयास का आरोप लगाया है. प्रियंका ने ट्वीट कर दावा किया, ‘भाजपा इतने अहंकार में है कि गंगोह में हमारे जीतते हुए प्रत्याशी को काउंटिंग सेंटर से निकालकर उनका मंत्री जनता का निर्णय बदलने के प्रयास में है. जिला अधिकारी को पाँच-पाँच बार फोन पर लीड कम करवाने के आदेश आ रहे थे. यह लोकतंत्र का सरासर अपमान है.’’
उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी इसके ख़िलाफ सख़्ती से लड़ेगी. निर्वाचन आयोग इस मामले की निष्पक्षता से जाँच कराए.’’ गौरतलब है कि गंगोह में नोमान मसूद और बीजेपी के कीरत सिंह के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. बता दें कि यूपी में 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2024 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion