नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज को यूपी की गंगोह विधानसभा सीट के उपचुनाव में बीजेपी पर अपनी पार्टी के उम्मीदवार नोमान मसूद के पक्ष में जा रहे निर्णय को बदलवाने के प्रयास का आरोप लगाया है. प्रियंका ने ट्वीट कर दावा किया, ‘भाजपा इतने अहंकार में है कि गंगोह में हमारे जीतते हुए प्रत्याशी को काउंटिंग सेंटर से निकालकर उनका मंत्री जनता का निर्णय बदलने के प्रयास में है. जिला अधिकारी को पाँच-पाँच बार फोन पर लीड कम करवाने के आदेश आ रहे थे. यह लोकतंत्र का सरासर अपमान है.’’
उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी इसके ख़िलाफ सख़्ती से लड़ेगी. निर्वाचन आयोग इस मामले की निष्पक्षता से जाँच कराए.’’ गौरतलब है कि गंगोह में नोमान मसूद और बीजेपी के कीरत सिंह के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. बता दें कि यूपी में 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है.
प्रियंका ने यूपी के उपचुनाव में बीजेपी पर ये बड़ा आरोप लगाया है
एजेंसी
Updated at:
24 Oct 2019 03:57 PM (IST)
उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी इसके ख़िलाफ सख़्ती से लड़ेगी. निर्वाचन आयोग इस मामले की निष्पक्षता से जाँच कराए.’’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -